After Kajol's "Expiry Date For Marriage" Remark, Ajay Devgn Says, "Love Has Lost Its Meaning"
After Kajol's "Expiry Date For Marriage" Remark, Ajay Devgn Says, "Love Has Lost Its Meaning"

Summary: काजोल के “एक्सपायरी डेट” बयान से ठीक उलट अजय देवगन ने कहा प्यार अब बेमानी है

काजोल के विवादित और चर्चित बयान—कि शादियों को “expiry date” के साथ आना चाहिए—ने रिश्तों को लेकर नई पीढ़ी की सोच पर बहस छेड़ दी है। इसी चर्चा के बीच अजय देवगन ने साफ कहा कि आज “प्यार” शब्द इतना इस्तेमाल हो रहा है कि वह अपनी गहराई खोता जा रहा है।

Kajol Marriage Statement: देवगन और काजोल, ये दोनों नाम बॉलीवुड के उन स्टार्स में शामिल हैं, जिनका रिश्ता शुरू से लेकर अब तक बना हुआ है। 26 साल से भी ज्यादा की शादी, दो बच्चे, और उतार–चढ़ाव भरी जिंदगी के साथ दोनों एक दूसरे के लिए हमेशा उपलब्ध रहते हैं। हाल ही में इन दोनों के नजरिए ने रिश्तों, प्यार और शादी को लेकर एक दिलचस्प चर्चा छेड़ दी है। काजोल ने शादी के खत्म होने और दोबारा शादी करने पर चर्चा छेड़ी, जबकि अजय देवगन ने प्यार को लेकर बदलती धारणाओं पर बात की। 

YouTube video

अपनी फिल्म “दे दे प्यार दे 2” के प्रमोशन के दौरान अजय देवगन ने बुक माई शो को दिए गए एक इंटरव्यू में आज की युवा पीढ़ी के प्यार को लेकर बड़ी ईमानदारी से बातें कीं। अजय ने कहा कि आज “प्यार” शब्द का इस्तेमाल इतना ज्यादा और इतनी आसानी से हो रहा है कि इसका असली वजन कहीं खो गया है। उन्होंने कहा, “हमारे समय में ‘आई लव यू’ कहना बड़ी बात होती थी। उससे पहले ‘लाइक’ शब्द चलता था। लेकिन आज तो हर बात के अंत में ‘लव’ लगा दिया जाता है। असल मायने, असल एहसास, शायद अब उतना महसूस ही नहीं होता।”

अजय की इस बात से उनके साथ बैठे एक्टर माधवन भी पूरी तरह सहमत नजर आए। माधवन ने उदाहरण देते हुए कहा कि आज हर मैसेज के पीछे दिल वाला इमोजी लगा होता है, जिससे प्यार भावनाओं से दूर कैजुअल हो गया है।

माधवन ने आज के रिश्तों पर कई दिलचस्प बातें कहीं। उन्होंने बताया कि पहले किसी का प्यार पाना, किसी का साथ पाना, एक घबराहट लेकिन खुशी से भरा अनुभव होता था। आज वह संतोष, वह गहराई कहीं कम दिखती है। उन्होंने कहा, “आज लोग जितना प्यार अपने पेट्स के लिए महसूस करते हैं, उतना शायद किसी इंसान के लिए नहीं कर पाते। वह प्यार बिना शर्त होता है, जैसे आपके पेट्स कभी आपसे कुछ नहीं मांगते।”

यह बात सुनकर अजय ने तुरंत जोड़ दिया कि शायद यही वजह है कि लोग अपने पेट्स से इतना गहरा प्यार करते हैं क्योंकि वहां कोई अपेक्षा, कोई शर्त नहीं होती।

प्यार पर अजय देवगन की इस राय के ठीक बाद काजोल का एक बयान भी फिर चर्चा में आ गया। अपने शो Two Much में काजोल ने हंसते-हंसते लेकिन पूरी ईमानदारी से कहा था, “शादियों को एक्सपायरी डेट के साथ आना चाहिए। ताकि अगर चीजें काम न करें, तो लोग आसानी से आगे बढ़ सकें।” काजोल ने भले ही इस बात को मजाकिया अंदाज में कहा हो, लेकिन उनकी यह राय आज की पीढ़ी की सोच को बखूबी दर्शाती है, जिसमें रिश्तों में बराबरी, आजादी और मानसिक शांति को प्राथमिकता दी जाती है।

इससे पहले भी काजोल ने एक इंटरव्यू में अपनी लंबी शादी का राज बड़े मजाकिया अंदाज में बताया था, “पार्शियल डेफनेस और सेलेक्टिव अम्नेशिया यानी कुछ बातें सुनो ही मत, और कुछ भूल जाओ!” यह एक मजाक था, लेकिन इसके भीतर एक बड़ी सच्चाई छिपी है। वह यह है कि हर लंबे रिश्ते में थोड़ी अनदेखी, थोड़ा नजरअंदाज करना और बहुत सारा धैर्य जरूरी होता है।

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...