Kajol walking on her toes in the viral video
Kajol walking on her toes in the viral video

Summary: काजोल का चलने का अंदाज़ छा गया सोशल मीडिया पर

मां के दर्शन और भोग के बीच, काजोल की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसमें वह नंगे पैर होते हुए भी ऐसे चलती दिखीं जैसे हाई हील्स पहनी हों। यूजर्स ने इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं।

Kajol Durga Puja Video: हर साल की तरह इस बार भी काजोल और रानी मुखर्जी के परिवार ने पारंपरिक भव्यता के साथ दुर्गा पूजा का आयोजन किया। दोनों बहनें रोज नई और खूबसूरत साड़ियों में नजर भी आईं। दुर्गा पूजा के पंडाल के बाहर और अंदर दोनों समय पैपराजी की नजरें इन दोनों बहनों पर ही ज्यादा रहीं। ऐसी ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रही है, जिसमें काजोल ब्लू कलर की साड़ी पहने अपने परिवार के साथ नजर आ रही हैं। लेकिन उनकी चाल ने पैप्स का ध्यान खींचा और यह वीडियो पोस्ट होते ही वायरल हो गई। इसमें काजोल अजीब तरीके से चलते हुए नजर आ रही हैं। 

दुर्गा पूजा के इस पारंपरिक उत्सव के बीच एक छोटी सी घटना सोशल मीडिया पर बड़ी चर्चा का विषय बन गई। एक बॉलीवुड इंस्टाग्राम पेज पर काजोल की एक वीडियो पोस्ट हुई है। जिसमें वह अपने पूरे परिवार के साथ नजर आ रही हैं। इस वीडियो में अजय देवगन, युग देवगन, नीसा देवगन और अमन देवगन भी नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में नीसा जहां मामू अयान से हंसते हुए बातें कर रही थीं, वहीं काजोल मां दुर्गा के दर्शन की ओर बढ़ रही थीं। लेकिन उनके चलने के अंदाज ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा।

इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि काजोल नंगे पैर हैं, लेकिन वह ऐसे पैर उचकाकर चल रही हैं जैसे उन्होंने हाई हील्स पहन रखी हों। वह अपने पति अजय देवगन और बेटी नीसा देवगन के साथ देवी मां की मूर्ति की ओर बढ़ रही हैं। उनका यह विचित्र चलना यूजर्स की नजरों से बच नहीं पाया। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस पर चुटकी ली। 

काजोल की इस चाल पर लोग कमेन्ट करने से बाज नहीं आए। एक यूजर ने लिखा, “यही असली एक्ट्रेस का टैलेंट है, हाई हील्स न पहनकर भी चाल वही रखी।” वहीं, कुछ लोगों ने यह भी पूछा कि क्या काजोल को कोई तकलीफ है? एक ने लिखा, “यार काजोल टोज़ पर क्यों घूम रही है?” हालांकि इस पूरे मामले में काजोल की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

जहां एक तरफ काजोल अपनी पारिवारिक और सामाजिक जिम्मेदारियों को पूरी गंभीरता से निभाती हैं, वहीं दूसरी ओर उनका करियर भी नई दिशा में बढ़ रहा है। हाल ही में वह वेब सीरीज़ ‘The Trial’ के दूसरे सीजन में नजर आईं, जिसमें उन्होंने एक वकील की भूमिका निभाई है। इस सीरीज को दर्शकों द्वारा खूब सराहा गया है। इसके अलावा काजोल अब ट्विंकल खन्ना के साथ एक टॉक शो ‘Too Much with Kajol & Twinkle’ होस्ट कर रही हैं, जो दर्शकों को ग्लैमर और गहराई दोनों का मिश्रण दिखाता है। फिल्मों की बात करें तो वह ‘मां’ और ‘सरजमीं’ में भी दिख चुकी हैं और अब फिल्म ‘महारानी: क्वीन ऑफ क्वींस’ में एक दमदार भूमिका में दिखाई देने वाली हैं।

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...