Kajol hugged Jaya Bachchan upon seeing her at Durga pandal fans reminding Kabhi Khushi Kabhie Gham
Kajol hugged Jaya Bachchan upon seeing her at Durga pandal fans reminding Kabhi Khushi Kabhie Gham

Overview: दुर्गा पंडाल में जया बच्चन को देखते ही काजोल ने लगाया गले

जया बच्चन मां दुर्गा के दर्शन के लिए पंडाल पहुंची थीं। वीडियोज में वो पूरी श्रद्धा से मां पर फूल चढ़ाती और उन्हें प्रणाम करती दिखीं।

Kajol hugged Jaya Bachchan at Durga pandal: दुर्गा पूजा का माहौल है और पंडालों में भक्ति और उत्साह चरम पर है। लेकिन इस साल सप्तमी के मौके पर मुंबई के एक पंडाल में कुछ ऐसा हुआ, जिसने बॉलीवुड फैंस को पुरानी यादों में डुबो दिया और सोशल मीडिया पर धूम मचा दी। यह मिलन था दिग्गज  एक्ट्रेस जया बच्चन और सबकी चहेती काजोल का। 

जया बच्चन को देख एक्साइटेड हुईं काजोल

जया बच्चन मां दुर्गा के दर्शन के लिए पंडाल पहुंची थीं। वीडियोज में वो पूरी श्रद्धा से मां पर फूल चढ़ाती और उन्हें प्रणाम करती दिखीं। लेकिन जैसे ही काजोल ने उन्हें देखा, पंडाल का सारा माहौल ही बदल गया। हम सब जानते हैं कि काजोल मां दुर्गा की कितनी बड़ी भक्त हैं और पूजा के ये नौ दिन उनके लिए बेहद खास होते हैं।

काजोल ने दी जया बच्चन को झप्पी 

काजोल अपनी रीयल और बेबाक शख्सियत के लिए जानी जाती हैं। वह जया बच्चन को देखते ही एक्साइटेड हो गईं और तेजी से जया बच्चन की तरफ बढ़ीं। उन्हें अपनी ओर आता देख जया बच्चन के चेहरे के एक्सप्रेशंस भी तुरंत बदल गए। फिर जो हुआ, वो वाकई में दिल को छू लेने वाला था। जया जी ने खुशी और स्नेह से काजोल को गले लगा लिया। यह सिर्फ एक ऑफिशियल मुलाकात नहीं थी। दोनों काफी देर तक एक-दूसरे के गले मिली रहीं। इस मुलाकात में काजोल थोड़ी इमोशनल और बहुत खुश दोनों नजर आईं। वहीं, जया जी के चेहरे पर जो रौनक थी, वो यह बता रही थी कि शायद वो अपनी इस ऑन-स्क्रीन बहू से कितने समय बाद मिली हैं।

फैंस को आई कभी खुशी कभी गम की याद

फैंस को तुरंत इनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ (K3G) की याद आ गई, जिसमें जया बच्चन ने काजोल की सास की भूमिका निभाई थी, जो अपनी बहू को बहुत प्यार करती हैं। इन दोनों को साथ में देखकर फैंस काफी खुश नजर आए। 

सोशल मीडिया पर फैंस ने किया रिएक्ट

जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोगों की मजेदार टिप्पणियों की बाढ़ आ गई। कई फैंस ने फिल्म ‘K3G’ के एंगल को उठाया। एक यूजर ने कहा, “काजोल आज बिल्कुल वैसी ही दिख रही हैं जैसी वो ‘कभी खुशी कभी गम’ में दिखती थीं। कपड़े और पर्सनैलिटी दोनों मैच।” सबसे दिलचस्प कमेंट था, “ये काम बस काजोल ही कर सकती हैं, वही जया जी को डांट लगा सकती हैं और उनके साथ हंसी-मजाक भी कर सकती हैं।” यह कमेंट काजोल के बेबाक और बोल्ड नेचर की ओर इशारा करती है। वहीं, कुछ लोगों ने मजाक में उनके पारिवारिक जीवन पर कमेंट किए।  एक ने लिखा, “अपनी बहू को छोड़कर दूसरे की बहू इन्हें अच्छी लग रहीं।” एक अन्य ने लिखा कि जया बच्चन को देखकर ऐसा लगा जैसे वो सचमुच इमोशनल हो गईं।

पिछले साल पंडाल में भड़की थीं काजोल

काजोल की बेबाकी की बात हो, तो पिछले साल का एक किस्सा तुरंत याद आ जाता है। पिछले साल पंडाल से उनका एक वीडियो खूब वायरल हुआ था, जिसमें वह गुस्से में लोगों को माइक पर डांट रही थीं। उनका गुस्सा उन लोगों पर था, जो पंडाल में जूते पहनकर घूम रहे थे। उन्होंने सरेआम लोगों से कहा था, “साइड हो जाइए, आपके जूते हैं… अरे हर कोई जो जूते पहना हुआ है, वहां से दूर हट जाइए। आप सबको कहना चाहूंगी कि थोड़ी इज्जत रखिए, ये पूजा है।”

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...