Summary: कांतारा चैप्टर 1 की धमाकेदार शुरुआत, बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ही तोड़े कई रिकॉर्ड
ऋषभ शेट्टी की इंतजार की गई फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है। रिलीज़ के दिन यह वरुण धवन की ‘सनी संस्कारी: तुलसी कुमारी’ से सीधा मुकाबला कर रही है
Kantara Chapter 1 Box Office Collection: ऋषभ शेट्टी की मच अवेटेड फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ गांधी जयंती और दशहरा के मौके पर सिनेमाहॉल में रिलीज़ हो चुकी है। इस फिल्म का मुकाबला वरुण धवन की सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी से था। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर कांतारा चैप्टर 1 की कमाई पर वरुण धवन की फिल्म का कोई खास असर नहीं पड़ा। फिल्म ने रिलीज़ होते ही कई बड़ी साउथ फिल्मों को टक्कर देनी शुरू कर दी है, जिसमें रजनीकांत की कुली और केजीएफ 2 जैसी फिल्मों के नाम भी शामिल हैं। आइए जानते हैं, आखिरकार कांतारा चैप्टर 1 का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड कैसा रहा।
कांतारा चैप्टर 1 का डे वन का कलेक्शन
शुरुआती बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट के मुताबिक, कांतारा चैप्टर 1 ने भारत में पहले ही दिन 60 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म ने पहले दिन ही कई बॉलीवुड फिल्मों को पीछे छोड़ दिया। इसने द बंगाल फाइल्स, जाट, धड़क 2, निशानची, मालिक, द साबरमती रिपोर्ट, आंखों की गुस्ताखियां, केसरी वीर, कपकपी, ग्राउंड जीरो, फुले, पिंटू की पप्पी, लवयापा, आजाद, वनवास, फर्रे, तन्वी द ग्रेट, सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव, अंदाज 2 जैसी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए। साल 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्में छावा और सैयारा का रिकॉर्ड भी इसने पीछे छोड़ दिया। हालांकि फिल्म की एडवांस बुकिंग थोड़ी स्लो जरूर थी, लेकिन पहले दिन के शुरुआती आंकड़े देखने के बाद कहा जा सकता है कि यह फिल्म आने वाले समय में और भी कई बड़ी फिल्मों को चुनौती दे सकती है।
कन्नड़ सिनेमा की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म
कांतारा चैप्टर 1 मूल रूप से कन्नड़ फिल्म है और इसकी तुलना साउथ की बड़ी हिट KGF: Chapter 2 से की जा रही है। फिल्म की एडवांस बुकिंग शानदार रही कन्नड़ वर्जन से लगभग 10 करोड़ और हिंदी वर्जन से 4 करोड़ रुपये की। यह फिल्म इंडस्ट्री की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बनने की तैयारी में है, सिर्फ KGF 2 के बाद। याद रहे, KGF 2 ने 2022 में पहले दिन 116 करोड़ रुपये कमाए थे, जिसमें प्री-सेल बुकिंग से 80 करोड़ रुपये जुटाए गए थे। कांतारा चैप्टर 1 की शुरुआत भी धमाकेदार रही, लगभग रजनीकांत की कुली जैसी, जिसने पहले दिन भारत में 65 करोड़ रुपये कमाए थे।
फिल्म कांतारा चैप्टर 1 की स्टार कास्ट
बता दें कि कांतारा चैप्टर 1 ऋषभ शेट्टी की 2022 की ब्लॉकबस्टर फिल्म कांतारा का प्रीक्वल है। इस फिल्म की कहानी और स्क्रिप्ट ऋषभ शेट्टी ने खुद लिखी है और इसे उन्हीं ने निर्देशित भी किया है। फिल्म के निर्माता विजय किरगंडुर हैं। फिल्म में जयराम, राकेश पुजारी और रुक्मिणी वसंत जैसे कलाकार भी मुख्य किरदारों में दिखाई दे रहे हैं। कांतारा चैप्टर 1 को होम्बले फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है। म्यूजिक डायरेक्टर बी. अजनीश लोकनाथ हैं। यह फिल्म 2 अक्टूबर को दुनियाभर में कन्नड़, हिंदी, तेलुगु, मलयालम, तमिल, बंगाली और अंग्रेजी भाषाओं में रिलीज़ हो गई है।
