Overview: सन ऑफ सरदार 2 का सॉन्ग 'पहला तू' सुनकर लोगों ने उड़ाया मजाक
अजय देवगन और मृणाल ठाकुर स्टारर फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' 25 जुलाई को रिलीज होने जा रही है। हाल ही में फिल्म का टीजर जारी किया गया था, लेकिन फिलहाल इसका गाना 'पहला तू' सुर्खियां बटोर रहा है।
Son of Sardaar 2 New Song: अजय देवगन और मृणाल ठाकुर स्टारर फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ 25 जुलाई को रिलीज होने जा रही है। हाल ही में फिल्म का टीजर जारी किया गया था, लेकिन फिलहाल इसका गाना ‘पहला तू’ सुर्खियां बटोर रहा है। जानी द्वारा कंपोज किए गए और विशाल मिश्रा द्वारा गाए गए इस गाने की कोरियोग्राफी ने सभी का ध्यान खींचा है और इंटरनेट पर इसे लेकर अजीबो-गरीब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
‘पहला तू’ गाने का अनूठा हुक स्टेप
‘सन ऑफ सरदार 2‘ के इस गाने में अजय देवगन और मृणाल ठाकुर एक-दूसरे का हाथ पकड़े हुए नजर आते हैं। गाने के बोल के अनुसार, हुक स्टेप में वे अपनी उंगलियों की मदद से एक, दो, तीन, चार नंबर दिखाते हैं। इस दौरान दोनों कलाकार एक ही जगह पर खड़े रहते हैं, बिना पैरों और कमर को हिलाए। यह देखकर सोशल मीडिया यूजर्स हैरान हैं और मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं।
कब्रिस्तान में शूट हुआ गाना
गाने का म्यूजिक वीडियो एक कब्रिस्तान में सेट किया गया है, जहां अजय और मृणाल एक साथ दिखाई देते हैं। जैसे ही वे एक-दूसरे को किस करने वाले होते हैं, कब्रों से भूत बाहर आने लगते हैं और इंसानों में बदल जाते हैं। विशाल मिश्रा के दिल को छू लेने वाले लिरिक्स से शुरू हुआ यह गीत एक खास व्यक्ति के लिए प्यार को दर्शाता है। वीडियो को गांव के इलाकों में शूट किया गया है और इसमें अजय और मृणाल एक पुरानी कार में बैठे नजर आ रहे हैं।
डांस स्टेप्स को लेकर बना मजाक
अजय देवगन और मृणाल ठाकुर के बीच 24 साल के उम्र के अंतर के साथ, उनके डांस स्टेप्स ने कई तरह के रिएक्शन बटोरे। एक यूजर ने लिखा, “धूम धाम स्टेप्स के बाद अजय सर के अनोखे स्टेप्स।” दूसरे ने टिप्पणी की, “ऑस्कर लेवल की कोरियोग्राफी।” कई यूजर्स ने डांस में शरीर की हरकत की कमी पर भी सवाल उठाए, जैसे “ये क्या स्टेप्स है। कोई बॉडी मूवमेंट नहीं।” और “पूरे गाने का चौथा कर दिया।” कुछ ने मजाक में कोरियोग्राफी का श्रेय अजय देवगन को ही दिया।
‘सन ऑफ सरदार 2’ की स्टार कास्ट
अजय देवगन के सह-कलाकारों ने पहले भी बताया है कि अजय को डांस करना ज्यादा पसंद नहीं है, इसलिए उनके लिए हमेशा आसान स्टेप्स ही कोरियोग्राफ किए जाते हैं, जो अक्सर वायरल हो जाते हैं। ‘धूम धाम’ से लेकर ‘पो पो’ और अब ‘पहला तू’ तक, उनके डांस स्टेप्स हमेशा चर्चा में रहे हैं। ‘सन ऑफ सरदार 2’ का ट्रेलर जल्द ही जारी किया जाएगा।
2012 में रिलीज हुई ‘सन ऑफ सरदार’ ने बॉक्स ऑफिस पर 105.03 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। उम्मीद है कि इसका सीक्वल भी अच्छा प्रदर्शन करेगा। इस फिल्म में अजय देवगन और मृणाल ठाकुर के साथ रवि किशन, संजय मिश्रा, दीपक डोबरियाल, चंकी पांडे, नीरू बाजवा, कुब्रा सैत, विंदू दारा सिंह और मुकुल देव जैसे कलाकार भी हैं।
