Summary: अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' की रिलीज डेट घोषित, 25 जुलाई 2025 को होगी भव्य वापसी!
अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है। यह फिल्म 25 जुलाई 2025 को रिलीज होगी और सिद्धार्थ मल्होत्रा-जान्हवी कपूर की ‘परम सुंदरी’ से बॉक्स ऑफिस पर टकराएगी।
Son of Sardaar 2 First Look: साल 2025 में अजय देवगन की आने वाली फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ से पर्दा उठ गया है। मेकर्स ने आज इस फिल्म का फर्स्ट लुक आखिरकार जारी कर दिया है, साथ ही इस फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी गई है। इस फिल्म का पोस्टर देखकर फैन्स काफी ज्यादा उत्साहित हैं और बेसब्री से फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं।
‘सन ऑफ सरदार 2′ फिल्म का फर्स्ट लुक जारी
अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ की पहली झलक सामने आ गई हैं। अजय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पहला पोस्टर साझा किया है। इस फिल्म का पहला पोस्टर देखकर साफ लग रहा है कि यह फिल्म एक्शन और क़ॉमेडी से भरपूर होगी। वहीं पोस्टर पर “सरदार की वापसी” भी लिखा हुआ है।
फिर से सरदार बने दिखाई देंगे अजय देवगन

फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ के 13 साल पूरे होने के बाद इस फिल्म का सीक्वल ‘सन ऑफ सरदार 2’ आ रहा है। इस फिल्म में भी अजय सरदार बने दिखाई देंगे और अपनी कॉमेडी से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेंगे।
इस दिन रिलीज होगी ‘सन ऑफ सरदार 2’
अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘सन ऑफ सरदार 2’ का पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर में अजय देवगन पीली पगड़ी पहने हुए दिख रहे हैं और वह अपनी मूछों पर ताव दे रहे हैं, साथ ही इस पोस्टर में वे दो तोपों पर खड़े हुए दिख रहे हैं। इस पोस्ट के कैप्शन में फिल्म के रिलीज होने की डेट की घोषणा की गई है, यह फिल्म 25 जुलाई, 2025 को सिनेमाघर में रिलीज होगी।
‘सन ऑफ सरदार 2’ में नजर आएंगे ये कलाकार

‘सन ऑफ सरदार 2’ साल 2012 में बनी फिल्म ‘सन ऑफ़ सरदार’ का सीक्वल है। ‘सन ऑफ़ सरदार’ में अजय देवगन के साथ सोनाक्षी सिन्हा नजर आई थी, जबकि ‘सन ऑफ सरदार 2’ में अजय देवगन के साथ मृणाल ठाकुर, चंकी पांडे और दीपक डोबरियाल नजर आएंगे। एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शूटिंग शुरू होने का एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें अजय अपने सिर पर रूमाल बांधकर गुरुद्वारे में प्रार्थना करते दिखे थे। साथ ही बैकग्राउंड में ‘जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल’ की आवाज़ आ रही थी। एक्ट्रेस मृणाल इस वीडियो में गुलाबी कुर्ता और पीले रंग की सलवार पहन ढोल बजाकर भांगड़ा करते दिखी थी।
इस फिल्म से होगा ‘सन ऑफ सरदार 2’ का क्लैश

यह फिल्म 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके साथ ही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘परम सुंदरी’ के साथ भिड़ेगी। इसके साथ ही मैडॉक फिल्म्स की ‘परम सुंदरी’ भी 25 जुलाई को सिनेमाघरों में आने वाली है। यह फिल्म नॉर्थ-साउथ की लव स्टोरी पर आधारित है, जिसका निर्देशन तुषार जलोटा ने किया है और दिनेश विजान इस फिल्म के निर्माता हैं। अब यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखाती है और कौन सी फिल्म फ्लॉप साबित होती है।
