Son of Sardaar 2 Cast: इस साल शैतान और मैदान जैसी बेहतरीन फिल्में देने वाले अजय देवगन की हाल में रिलीज ‘औरों में कहां दम था’ दर्शकों को लुभा नहीं पाई। भले ही अजय की औरों में कहां दम बुरी तरह फ्लॉप हुई है लेकिन अजय की एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं। इनमें से कई उनकी ही फिल्मों के सीक्वेल हैं। उनकी आने सीक्वेल फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ से जुड़ा एक अपडेट सामने आया है। इस फिल्म के अगले पार्ट को मेकर्स पहले से भी ज्यादा एंटरटेनिंग बनाने की तैयारी में जुटे हैं। आइए आपको बताते हैं कि ‘सन ऑफ सरदार 2’ में ऐसा क्या खास होने वाला है जिससे फिल्म का एंटरटेनमेंट का डोज बढ़ जाएगा।
Also read: एनिमल फेम तृप्ति डिमरी कार्तिक आर्यन संग इस फिल्म में आएंगी नज़र?: Tripti Dimri Upcoming Film
मल्टी स्टारर सन ऑफ सरदार 2 में 11 कलाकार लगाएंगे कॉमेडी का तड़का
सन ऑफ सरदार में अजय देवगन, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हाँ और जूही चावला के अलावा कई कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई थी। बिंदू दारा सिंह, तनुजा, मुकुल देव, संजय मिश्रा जैसे कलाकारों के साथ फिल्म में सलमान खान के गेस्ट अपीयरेंस ने फैंस का मजा दोगुना कर दिया था। इस बार भी मेकर्स फिल्म में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। ‘सन ऑफ सरदार 2’ में अजय देवगन, संजय दत्त और मृणाल ठाकुर मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। वहीं फिल्म में इस बार भी कई सितारे कॉमेडी के डोज को बढ़ाने के लिए शामिल होने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सन ऑफ सरदार 2 में विजय राज, रविकिशन, बिंदू दारा सिंह, दीपक डोबरयाल, नीरू बाजवा, चंकी पांडे, शरद केलकर, मुकुल देव, क्रुब्रा सेठ, अश्विन कालसेकर और रोशनी वालिया को कास्ट किया जा रहा है। आपको बता दें कि फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। फिल्म में लम्बी चौड़ी कलाकारों की टोली अपनी अनोखी कॉमिक टाइमिेंग के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करने को तैयार हो रही है।
सनी देओल भी हो सकते हैं फिल्म का हिस्सा
गदर 2 के हिट होने के बाद सनी देओल के फैंस उन्हें जल्द से जल्द स्क्रीन पर देखना चाहते हैं। अपने पावर पैक एक्शन के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करने वाले सनी की आने वाले समय में कई फिल्में दर्शकों को खुश कर देंगी। लाहौर 1947, बॉडर्र 2 जैसी फिल्मों में वे जबरदस्त एक्शन करते नजर आएंगे। लेकिन वहीं खबरें ये भी आ रहीं हैं कि वे सन ऑफ सरदार 2 का भी हिस्सा हो सकते हैं। हालांकि अब तक इस बात की पुष्टि न तो मेकर्स और न ही सनी देओल ने की है।
अजय देवगन की ये फिल्में हैं रिलीज के लिए तैयार
इस पूरे साल अजय देवगन अपने फैंस के लिए फिल्मों का उपहार लेकर आए हैं। शैतान, मैदान और औरो में कहां दम था के बाद उनकी सुपरहिट फ्रैंचाइजी की अगली फिल्म रिलीज को तैयार है। जी हां सिंघम 3 नवम्बर में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं उनकी एक और फिल्म की सीक्वल ‘रेड 2’ भी साल के अंत तक रिलीज होगी। वहीं एक फैमिली कॉमेडी ड्रामा दे दे प्यार दे भी जल्द ही रिलीज होने की संभावना है।
