Kriti Sanon's First Audition Tape Resurfaces
Kriti Sanon's First Audition Tape Resurfaces

Overview: फिल्मी सफर शुरू होने से पहले का पुराना वीडियो सामने आते ही फैंस हुए हैरान

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ कृति सैनन का पहला ऑडिशन टेप उनके शुरुआती संघर्ष और सोच को बयां करता है। टू-पीस को लेकर उनकी ईमानदार प्रतिक्रिया ने फैंस का दिल जीत लिया है। यह वीडियो साबित करता है कि कृति की सफलता सिर्फ टैलेंट की नहीं, बल्कि उनके आत्मविश्वास और स्पष्ट सोच की भी कहानी है।

Kriti Sanon First Audition Tape Resurfaces: हाल ही में फिल्म ‘तेरे इश्क में’ की कामयाबी के बाद कृति सैनन एक बार फिर सुर्खियों में हैं। मौजूदा दौर में उन्हें हिंदी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेसेज़ में गिना जाता है और बॉक्स ऑफिस पर उनकी फिल्मों से खास उम्मीदें रहती हैं। लेकिन इस चमक-दमक के पीछे सालों की मेहनत, अस्वीकार और संघर्ष छिपा है। इन दिनों सोशल मीडिया पर कृति का पुराना एक ऑडिशन वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने उनके स्ट्रगल के दिनों की झलक एक बार फिर लोगों के सामने ला दी है।

जब स्टारडम नहीं, सिर्फ सपने थे

आज भले ही कृति सैनन बी-टाउन की चर्चित और भरोसेमंद अभिनेत्रियों में शामिल हों, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब वह एक स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस के तौर पर लगातार ऑडिशन दे रही थीं। फिल्मों में जगह बनाने के लिए उन्हें कई बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा। यह वायरल वीडियो उसी दौर का है, जब कृति इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने की कोशिश कर रही थीं।

कृति सैनन का पहला ऑडिशन टेप

यह ऑडिशन वीडियो सोशल मीडिया पर अचानक वायरल हो गया, जिसे कथित तौर पर कृति के शुरुआती दिनों का बताया जा रहा है। वीडियो में वह कैमरे के सामने अपना इंट्रोडक्शन देती हैं और सीन को लेकर बातचीत करती दिखती हैं। फैंस के लिए यह वीडियो खास इसलिए है क्योंकि इसमें उन्हें बिना ग्लैमर और मेकअप के, बिल्कुल रॉ और रियल अंदाज़ में देखा जा सकता है।

टू-पीस को लेकर कृति की साफ बात

वीडियो के एक हिस्से में कृति सैनन यह कहती सुनाई देती हैं कि वह टू-पीस पहनने में कंफर्टेबल नहीं हैं। उन्होंने बिना झिझक यह बात सामने रखी, जो उस दौर में किसी नए कलाकार के लिए आसान नहीं मानी जाती। उनका यह बयान दिखाता है कि शुरुआत से ही वह अपने कम्फर्ट और सीमाओं को लेकर स्पष्ट रही हैं।

पुराने वीडियो में झलकता आत्मविश्वास

हालांकि वीडियो पुराना है, लेकिन कृति का आत्मविश्वास उसमें साफ नजर आता है। वह अपनी बात शालीनता और आत्मसम्मान के साथ रखती हैं। इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले ही उनका यह रवैया बताता है कि वह सिर्फ मौके के पीछे नहीं भाग रहीं थीं, बल्कि अपनी शर्तों पर काम करना चाहती थीं।

फैंस और सोशल मीडिया की प्रतिक्रिया

वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाएं आने लगीं। कई लोगों ने कृति की ईमानदारी और सादगी की तारीफ की, तो कुछ ने कहा कि यही वजह है कि आज वह इतनी मजबूत पहचान बना पाई हैं। फैंस को यह जानकर भी हैरानी हुई कि कृति ने शुरुआत में ही अपने कम्फर्ट जोन को प्राथमिकता दी थी।

आज की कृति और तब की कृति का फर्क

आज कृति सैनन अलग-अलग तरह के किरदार निभा रही हैं और अपने फैशन सेंस को लेकर भी काफी कॉन्फिडेंट नजर आती हैं। लेकिन इस पुराने ऑडिशन टेप ने यह दिखा दिया कि उनका आत्मसम्मान और अपनी बात रखने का साहस हमेशा से उनके साथ रहा है। वक्त के साथ उनका आत्मविश्वास और भी निखरता चला गया।

मेरा नाम श्वेता गोयल है। मैंने वाणिज्य (Commerce) में स्नातक किया है और पिछले तीन वर्षों से गृहलक्ष्मी डिजिटल प्लेटफॉर्म से बतौर कंटेंट राइटर जुड़ी हूं। यहां मैं महिलाओं से जुड़े विषयों जैसे गृहस्थ जीवन, फैमिली वेलनेस, किचन से लेकर करियर...