फिटनेस
Kriti Sanon fitness Credit: Istock

कृति सनोन के बारे में जानकारी

कृति सनोन इन दिनों फिल्म आदिपुरुष के प्रमोशन में व्यस्त है। उनकी फिल्म 16 जून को रिलीज़ होगी।

बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सनोन (Kriti Sanon)ने काफी कम समय में इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना ली है। कृति एक आउटसाइडर होने के बावजूद भी आज बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर अभिनेत्रियों में से एक है। कभी वो दिल्ली में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही थीं, लेकिन मॉडलिंग करते-करते अचानक एक्टिंग की दुनिया में आ गईं।

एक्ट्रेस ने साल 2014 में सुकुमार की तेलुगु मूवी से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। फिल्म में वो महेश बाबू के अपोजिट नजर आई थीं। इसी साल कृति ने बॉलीवुड में भी डेब्यू किया था। उन्होंने एक्शन मूवी ‘हीरोपंती’ में टाइगर श्रॉफ के साथ बतौर फीमेल लीड एक्ट्रेस काम किया था। इन दिनों कृति अपनी आगामी फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) को लेकर चर्चाओं में बनी हुई है। फिल्म में उन्होंने माता ‘जानकी’ का किरदार निभाया है। ये फिल्म 16 जून को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ के लिए तैयार हैं।

KRITI SANON BIOGRAPHY

जन्मकृति सनोन 27 जुलाई 1990 (आयु 32)
दिल्ली, भारत
आवासमुंबई, महाराष्ट्र, भारत
राष्ट्रीयताभारतीय
व्यवसायअभिनेत्री
कार्यकाल2014 वर्त्तमान
ऊंचाई1.78 मी॰ (5 feet 10 inches)[3]
माता-पिताराहुल सनोन(पिता)
गीता सनोन (माता)
संबंधी
Facebook@kritisanon
Instagram@kritisanon
Twitter@kritisanon
kriti sanon Bio


bollywoodbollywood
Kriti Sanon Before & After Pic

कृति सनोन जीवनी

अभिनेत्री कृति सनोन (Kriti Sanon) का जन्म 27 जुलाई 1990 को एक पंजाबी फैमिली में हुआ था। कृति के पिता राहुल सेनन चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं और उनकी मां गीता सेनन दिल्ली यूनिवर्सिटी में फिजिक्स की प्रोफेसर रह चुकी हैं। अभिनेत्री ने अपनी पढ़ाई दिल्ली पब्लिक स्कूल(Delhi Public School) से की हैं और इसके बाद उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलिकम्यूनिकेशन में बीटेक की डिग्री हासिल की हैं। अभिनेत्री बनने से पूर्व वो मॉडलिंग की दुनिया में अपनी किस्मत आजमा रही थीं।


कृति सनोन फ़िल्म

सालशीर्षकभूमिकाअन्य विवरण
2014नेनोक्कडीनेसमीरातेलगु फिल्म
हीरोपंतीडिंपी 
2015दोहचयमीरातेलगु फिल्म
दिलवालेइशिता 
2017राबतासायरा सिंह 
बरेली की बर्फीबिट्टी 
2018स्त्री अतिथि भूमिका
2019लुक्का छुपीरश्मि 
कलंक अतिथि भूमिका
अर्जुन पटियालाऋतु 
हाउसफुल 4कृति ठकराल 
पानीपतपार्वती 
पति पत्नी और वोनेहाअतिथि भूमिका
2021मिमीमिमी माथुर 
हम दो हमारे दोआन्या 
2022बच्चन पांडेमायरा 
हीरोपंती 2 अतिथि भूमिका
भेड़ियाअनिका 
2023शहजादासमारा 
आदिपुरुषजानकीमुख्य भूमिका
kriti sanon Films List
  • bollywood
  • bollywood
  • bollywood

कृति सनोन तस्वीरें


FAQ | कृति सनोन

कृति सनोन ने मॉडलिंग कब शुरू की?

अभिनेत्री कृति ने इंजीनियरिंग पढ़ाई के दौरान ही कॉलेज में पहला मॉडलिंग असाइनमेंट लिया था। इसके बाद उन्होंने धीरे धीरे प्रोजेक्ट्स मिले थे।

कृति सनोन क्या शादीशुदा हैं ?

कृति ने अभी तक शादी नहीं की है। हालांकि, पिछले कुछ समय से उनकी और प्रभास के सगाई की अफवाह उड़ रही थी। लेकिन, प्रभास की टीम ने ऐसी किसी भी खबरों को मानने से साफ इंकार कर दिया हैं।


कृति सनोन का ऑडिशन कहां हुआ था?

एक शो के दौरान अभिनेत्री ने खुलासा किया कि उनका पहला ऑडिशन करण जौहर की फिल्म “स्टूडेंट ऑफ द ईयर” के लिए था। कृति ने अपने बयान में कहा, “यह सही था जब मैंने मॉडलिंग शुरू की थी। मैंने SOTY के लिए पहला फिल्म ऑडिशन दिया था। मुझे ‘बहारा’ और ‘वेक अप सिड’ के कुछ सीन्स पर डांस करने के लिए कहा गया था।

कृति सनोन ने कितनी फिल्मों में काम किया है?

कृति सनोन ने अपने फिल्मी करियर में अभी तक हिंदी और तेलुगु मूवी मिलाकर 20 से 25 फिल्में की हैं।


कृति सनोन का बॉयफ्रेंड कौन है?

कृति सनोन ने कभी भी अपने लव-लाइफ को लेकर खुलकर बातचीत नहीं की है। लेकिन, जब उन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखा था, तब उन्होंने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को डेट किया था। इसके बाद पिछले काफी समय से उनके और प्रभास के अफेयर की खबरें सामने आ रही हैं। हालांकि, दोनों स्टार्स ने इसपर चुप्पी साधी हुई है।

क्या कृति और प्रभास की शादी हो रही है?

कृति और प्रभास के अफेयर की खबरों के बीच प्रभास की टीम ने यह साफ किया कि प्रभास और कृति सिर्फ एक अच्छे दोस्त हैं और उनकी सगाई की खबरें बिल्कुल गलत हैं।