Upcoming Movie Adipurush: आदिपुरुष
Adipurush

आदिपुरुष से जुड़ी जानकारियां

500 करोड़ के बजट में बनीं आदिपुरूष को अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्म माना जा रहा है।

प्रभास (Prabhas) और कृति सनोन (Kriti Sanon) स्टारर आदिपुरुष (Adipurush) सिनेमाघरों में 16 जून को रिलीज़ हो गई है। रामायण महाकाव्य से प्रेरित इस फिल्म का निर्देशन ओम राउत (Om Raut) ने किया है। फिल्म को हिंदी और तेलुगू भाषाओं में एक साथ रिलीज़ किया गया है। फिल्म में प्रभास (Prabhas) राघव, कृति सनोन (Kriti Sanon) जानकी और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) लंकेश के रूप में नज़र आ रहे हैं। 500 करोड़ के बजट में बनीं आदिपुरूष को अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्म माना जा रहा है। फिल्म को अब तक मिलीजुली समीक्षा मिली है। इंटरवल के पहले का भाग बांधे रखता है लेकिन इंटरवल के बाद फिल्म की पकड़ छूट जाती है। जिस बजट की यह फिल्म है, उस हिसाब से वीएफएक्स उतने कमाल के नहीं रहे हैं। जानेमाने फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने फिल्म को 1.5 स्टार ही दिए हैं और ट्विट कर कहा कि ओम राउत की ड्रीम कास्ट और बड़ा बजट होने के बावजूद फिल्म निराश करती है।

ADIPURUSH Bollywood Movie

निर्देशकओम राउत
निर्माताटी सीरीज़ फिल्म्स, रेट्रोफाइल्स
अभिनेताप्रभास
कृति सनोन
सैफ अली खान
सनी सिंह
देवदत्त नागे
संगीतकारअजय-अतुल
स्टूडियो
प्रदर्शन तिथि(याँ)16 जून 2023
बजट₹500 crore
भाषाहिन्दी, तेलुगू
ADIPURUSH Bollywood Hindi Movie


Adipurush Latest Video

YouTube video
Adipurush Jai Shree Ram
YouTube video
YouTube video
Ram Siya Ram

आदिपुरूष अन्य विवरण

लिखितमनोज मुंतशिर, ओम राउत
कहानीओम राउत
छायांकनकर्थिक पलानी
संपादितअपूर्व मोतीवाले
आशिष म्हात्रे
वितरितए ए फिल्म्स (उत्तर भारत)
यूवी क्रिएशन्स (तेलुगू)
देशभारत
आदिपुरुष अन्य विवरण

आदिपुरूष 3 स्टार कास्ट

  • Prabhas as Raghav
  • Kriti Sanon as Janaki
  • Saif Ali Khan as Lankesh
  • Devdutt Nage as Bajrang
  • Sunny Singh as Lakshmana
  • Vatsal Seth as Indrajeet
  • Sonal Chauhan
  • Trupti Toradmal

आदिपुरुष वीडियो

YouTube video
YouTube video


आदिपुरुष तस्वीरें

FAQ | आदिपुरुष

आदिपुरुष फिल्म कब रिलीज हो रही है?

१६ जून 2023 (भारत)

आदिपुरुष के निर्माता कौन हैं?

आदिपुरुष का निर्देशन ओम राउत ने किया है।

आदिपुरुष में कौन अभिनय कर रहा है?

आदिपुरुष में प्रभास, कृति सनोन और सैफ अली खान मुख्य भूमिका में हैं।

आदिपुरुष कब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी?

आदिपुरुष की 16 जून, 2023 को थिएटर में रिलीज़ होगी। हालांकि, यह OTT प्लेटफॉर्म पर कब स्ट्रीम होगी,  इस बारे में कोई अपडेट नहीं है।