रिलीज हुआ सत्यप्रेम की कथा का ट्रेलर-Satyaprem ki Katha
Satyaprem ki Katha

Satyaprem ki Katha: फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ की धमाकेदार जोड़ी एक ​बार फिर से बड़े पर्दे पर नजर आएगी। एक्टर कार्तिक आर्यन और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की आने वाली फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ का शानदार ट्रेलर सामने आ चुका है। ट्रेलर लॉन्च होने के साथ ही सोशल मीडिया पर हलचल बढ़ गई हैं। कुछ ही मिनटों में इस ट्रेलर को ​कार्तिक और कियारा के लाखों फैंस का प्यार मिल चुका है। आइए जानते हैं क्या है ट्रेलर में खास—

शानदार लोकेशन, दमदार सीन्स

ट्रेलर की पहली झलक पोस्ट करने के साथ ही कार्तिक ने कैप्शन दिया ‘शायद मैं इस दुनिया में कुछ करने ही नहीं आया, सिवाय तुमसे प्यार।’ इस बहुप्रतीक्षित इमोशनल कॉमेडी फिल्म में कार्तिक और कियारा बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। ट्रेलर कार्तिक आर्यन उर्फ सत्यप्रेम के साथ शुरू होता है। जो कभी कियारा के खयालों में डूबा नजर आता है तो कभी घर के कामों से परेशान। गुजराती परिवार के इर्द गिर्द घूमती कहानी के चुटीले डायलॉग आपके चेहरे पर मुस्कान ले आएंगे। शानदार लोकेशन के साथ ही दमदार म्यूजिक इस ट्रेलर को बहुत ही खास बना रहे हैं। साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित यह फिल्म 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। कुछ हफ्ते पहले कार्तिक ने फिल्म का टीजर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था। जिसमें उन्होंने कैप्शन दिया था ‘आंसू उसके हो… पर… आंखें मेरी हो।’

कुछ ऐसी है स्टोरी

फिल्म के ट्रेलर में कार्तिक एक गुजराती सत्यप्रेम (सत्तू) की भूमिका निभाते दिख रहे हैं, जो कियारा से पूछता है कि क्या वह अकेली है। क्योंकि उसे लगता है कि उसका एक प्रेमी है, वह उससे कहता है कि यदि वह उसके बारे में सच में सोचती है तो वह उसका इंतजार करेगा। आखिरकार दोनों एक दूसरे को प्यार करने लगते हैं और शादी कर लेते हैं। लेकिन शादी के दौरान कुछ ऐसा होता है कि दोनों का दिल टूट जाता है। हालांकि कहानी के इस ​ट्वीस्ट को सीक्रेट रखा गया है। फिल्म में गजराव राव सत्तू के पिता की भूमिका में नजर आ रहे हैं। वहीं एक्ट्रेस सुप्रिया पाठक उनकी मां की भूमिका निभा रही हैं। ट्रेलर रिलीज से पहले, इस फिल्म का पहला गाना नसीब रिलीज किया गया था। जिसे कार्तिक और कियारा के फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

दिल के करीब है यह फिल्म

यह फिल्म कई मायनों में खास होगी। सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी के बाद यह एक्ट्रेस की रिलीज होने वाली पहली फिल्म होगी। कुछ समय पहले कियारा ने इस फिल्म  के रैप-अप की घोषणा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर की थी। साथ में उन्होंने रैप-अप पार्टी की तस्वीरें भी शेयर की थीं। उन्होंने कैप्शन लिखा कि यह फिल्म उनके दिल के बहुत करीब है। अब देखना यह है कि यह फिल्म दर्शकों के दिल में कितनी जगह बनाती है। 

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...