Summary: Spirit First Look: घायल बॉडी, जलती सिगरेट और खामोश तृप्ति—प्रभास के इस अवतार ने मचा दी सनसनी
Spirit के फर्स्ट लुक पोस्टर में प्रभास चोटों से भरे इंटेंस अवतार में नज़र आए, जबकि तृप्ति डिमरी उनके साथ एक खामोश लेकिन असरदार पल साझा करती दिखीं। नए साल पर रिलीज़ हुए इस पोस्टर ने फिल्म के डार्क मूड और दमदार कहानी की झलक देकर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है।
Spirit First Look: नए साल की पहली सुबह स्पिरिट के नाम रही। निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने अपनी अगली फिल्म स्पिरिट का पहला पोस्टर रिलीज़ कर दिया है। प्रभास और तृप्ति डिमरी के इस इंटेंस फर्स्ट लुक ने सोशल मीडिया पर आते ही तहलका मचा दिया। पोस्टर के साथ मेकर्स का कैप्शन था “नए साल का स्वागत करें ‘स्पिरिट’ के पहले दमदार पोस्टर के साथ।” बस, इसके बाद फैंस का उत्साह कम होने का नाम नहीं ले रहा।
स्पिरिट का फर्स्ट लुक
पोस्टर में प्रभास एक बिल्कुल अलग और रॉ अवतार में नज़र आ रहे हैं। लंबे बाल, घनी दाढ़ी और मूंछों के साथ वह कैमरे की तरफ पीठ किए खड़े हैं। उनका ऊपरी शरीर बिना कपड़ों के है, जिस पर चोटों के निशान साफ दिखाई देते हैं। कंधे, बाजू और पीठ पर बंधी पट्टियां उनके किरदार के हिंसक और संघर्ष भरे अतीत की ओर इशारा करती हैं। वह ढीली सफेद पैंट पहने हुए हैं, होंठों में सिगरेट दबाए और हाथ में शराब का गिलास थामे हुए।
उनके बेहद करीब खड़ी हैं तृप्ति डिमरी। सिंपल, हल्के रंग की साड़ी में वह प्रभास की सिगरेट जलाती दिख रही हैं। उनके चेहरे पर न ज़्यादा भाव हैं, न ही कोई नाटकीय एक्सप्रेशन बस एक ठहराव और गंभीरता, जो सीन को और ज़्यादा गहराई देता है। बैकग्राउंड में खिड़की से आती प्राकृतिक रोशनी और दूर दिखती सिटी स्काइलाइन पोस्टर को सिनेमैटिक टच देती है।
पोस्टर का मूड और मेकर्स का मैसेज
इस फर्स्ट लुक से साफ है कि स्पिरिट एक इमोशनल, डार्क और इंटेंस कहानी होने वाली है। पोस्टर के साथ शेयर किया गया मैसेज -“आपने अब तक जो मौजूद था, उसे प्यार किया। अब उस चीज़ से प्यार कीजिए, जिसके बारे में आप कभी जानते ही नहीं थे।” फिल्म के टोन को और रहस्यमय बना देता है। यह लाइन दर्शकों को कुछ नया, अनदेखा और शायद चौंकाने वाला अनुभव देने का वादा करती है।
सोशल मीडिया पर फैंस का रिएक्शन
पोस्टर रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया कमेंट्स से भर गया। किसी ने इसे “फैंस के लिए बेस्ट न्यू ईयर गिफ्ट” बताया, तो किसी ने लिखा, “राजा लहूलुहान है, लेकिन उसका रुतबा अब भी बरकरार है।” कई यूज़र्स का मानना है कि अगर सिर्फ पोस्टर में इतनी ताकत है, तो टीज़र और फिल्म क्या लेवल पर होंगी इसका अंदाज़ा लगाना मुश्किल नहीं।
संदीप रेड्डी वांगा की खास छाप
इस फिल्म को संदीप रेड्डी वांगा ने लिखा, एडिट किया और डायरेक्ट किया है। एनिमल और कबीर सिंह जैसी फिल्मों से अपनी अलग पहचान बना चुके वांगा के लिए स्पिरिट एक और बड़ा और महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट माना जा रहा है। फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, प्रणय रेड्डी वांगा, कृष्ण कुमार और प्रभाकर रेड्डी वांगा कर रहे हैं।
रिलीज़ प्लान और ग्लोबल अपील
स्पिरिट को तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़, मलयालम के साथ-साथ मंदारिन, जापानी और कोरियन भाषाओं में भी रिलीज़ करने की योजना है। प्रभास के 46वें जन्मदिन पर वांगा ने फिल्म का ऑडियो टीज़र पांच भारतीय भाषाओं में रिलीज़ किया था। अब यह फिल्म 2026 में सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
स्पिरिट में प्रभास और तृप्ति डिमरी के अलावा विवेक ओबेरॉय, कंचना और प्रकाश राज भी अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रभास इस फिल्म में एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि तृप्ति उनकी प्रेमिका के किरदार में दिखाई देंगी। चर्चा यह भी रही कि पहले इस रोल के लिए दीपिका पादुकोण का नाम सामने आया था, लेकिन वर्क-ऑवर से जुड़े मतभेदों के चलते यह रोल तृप्ति डिमरी को मिला।
