Summary: मनिका विश्वकर्मा से पूछा गया सुष्मिता सेन वाला सवाल, जवाब सुनकर सबने की खूब तारीफ
मनिका विश्वकर्मा ने मिस यूनिवर्स 2025 में सुष्मिता सेन से 1994 में पूछे गए सवाल का उत्तर देते हुए अपने कॉन्फिडेंस का प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि महिला होना केवल जीवन संजोने की क्षमता नहीं, बल्कि अपने चारों ओर की हर चीज की खूबसूरती को बढ़ाने की क्षमता है।
Meaning of Being a Woman: थाईलैंड में चल रही मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में अपने देश भारत की ओर से मनिका विश्वकर्मा ने न केवल अपनी खूबसूरती और स्टाइल से दर्शकों का ध्यान खींचा है, बल्कि अपने शानदार जवाब से भी सबका दिल जीत लिया है। उनसे एक प्रतियोगिता में वही सवाल पूछा गया, जो सुष्मिता सेन से मिस यूनिवर्स के दौरान 1994 में पूछा गया था। मनिका का यह जवाब तुरंत वायरल हो गया।
क्या कहा मनिका विश्वकर्मा ने सुष्मिता सेन वाले जवाब पर?
16 नवंबर को दूसरे कंटेस्टेंट्स के साथ मनिका विश्वकर्मा ने चेन रिएक्शन क्वेश्चन सेशन में हिस्सा लिया। इस राउंड में एक इंटरव्यूअर ने मनिका से पूर्व मिस यूनिवर्स (1994) और एक्ट्रेस सुष्मिता सेन से जुड़ा एक सवाल पूछा। यह सवाल था, “1994 में मिस यूनिवर्स फिनाले में भारत की सुष्मिता सेन से पूछा गया था कि ‘महिला होने का क्या अर्थ है?’ यही सवाल मैं आपसे पूछना चाहती हूं।”
मनिका ने न केवल इस सवाल का उत्तर दिया, बल्कि 1994 में सुष्मिता सेन के जवाब को भी याद किया। उन्होंने कहा, “जब 18 साल की लड़की ने फिलीपींस में यह सवाल 1994 में सुना, तो उसने बहुत सरल शब्दों में जवाब दिया कि महिला होने का अर्थ है जीवन को संजोने की क्षमता, और अपने आस पास की हर चीज को निखारने की ताकत।”
मनिका के जवाब पर बजीं तालियां
मनिका ने कहा कि मिस सुष्मिता सेन का उत्तर सच्चाई और सुंदरता का प्रतीक था, और वाह इसे अपनी समझ के अनुसार आगे बढ़ा रही हैं। मनिका ने कहा, “महिलाओं की समाज में कई भूमिकाएं हैं, लेकिन मैं चाहती हूं कि महिलाएं खुद को सिर्फ किसी भूमिका तक सीमित न समझें। हम न केवल जीवन को संजोने की क्षमता रखती हैं, बल्कि हर चीज को सुंदर बनाने और उसकी खूबसूरती बढ़ाने की भी ताकत हमारे अंदर है।”
लोगों ने की खूब तारीफ
इस जवाब को सुनकर इंटरनेट पर मनिका की जमकर तारीफ हुई। कई लोगों ने उनकी कम्यूनिकेशन स्किल को सराहा। एक यूजर ने लिखा, “यह सिर्फ भाषा या शब्दों का खेल नहीं है, बल्कि हर सवाल को सही नजरिए से देखना भी है। अद्भुत!” वहीं दूसरे ने लिखा, “खूबसूरत, उनके विचारों ने मंत्रमुग्ध कर दिया।” एक अन्य ने लिखा, “क्या अद्भुत महिला है!” एक ने लिखा, “वाह, उसने ओजी सुष्मिता का सम्मान किया और फिर अपना जवाब दिया”
फैशन में भी आगे हैं मनिका
मनिका ने प्रेस से बातचीत के दौरान राजदीप राणावत का ब्रॉकेड लहंगा स्कर्ट और जैकेट पहना था। डार्क कलर और मेटैलिक एम्ब्रॉइडरी ने उनके लुक को खास बना दिया। ग्लिटर वाला ब्लाउज और स्टाइलिश स्टोल ने उनके इस लुक को पूरा किया। अगस्त में मनिका विश्वकर्मा को मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का ताज पहनाया गया। इस वर्ष की 74वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता 21 नवंबर को थाईलैंड के नोंथबुरी स्थित पाक क्रेट इम्पैक्ट चैलेंजर हॉल में आयोजित होगी।
