Sushmita Sen recovering after a heart attack, calmly undergoing surgery while fully conscious, expressing her wish to watch and understand the entire procedure

Summary: सर्जरी के दौरान एनेस्थीसिया लेने से किया इनकार, सुष्मिता सेन ने बताया क्यों चाहती थीं होश में रहना

साल 2023 में आए हार्ट अटैक के बाद अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने जिस तरह का साहस दिखाया, वह किसी के लिए भी प्रेरणा से कम नहीं है। इलाज के दौरान उन्होंने ऐसा कदम उठाया, जिसके बारे में सुनकर कई लोग हैरान रह गए।

Sushmita Sen Heart Attack Surgery: आजकल दिल के दौरे की खबरें बहुत आम हो गई हैं। हर उम्र के लोगों में इसके मामले बढ़ते जा रहे हैं। कई बार हालात इतने गंभीर हो जाते हैं कि मरीज को तुरंत ऑपरेशन कराना पड़ता है और इस दौरान उन्हें एनेस्थीसिया दिया जाता है ताकि वे दर्द महसूस न करें। आमतौर पर लोग बेहोशी में ही ऑपरेशन करवाना पसंद करते हैं, लेकिन बहुत कम ऐसे मामले देखने को मिलते हैं जब कोई मरीज एनेस्थीसिया लेने के बजाय ऑपरेशन के दौरान पूरी तरह होश में रहना चाहता है और खुद पूरा प्रोसेस देखना चाहता है। ऐसा ही एक मामला बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन का है। साल 2023 में एक शूटिंग के दौरान उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद होश में रहकर उन्होंने ऑपरेशन कराया था। हाल ही में सुष्मिता ने अपने इस बारे में खुलकर बात की। तो चलिए जानते हैं इस बारे में।

सुष्मिता के अनुसार, फरवरी 2023 में ‘आर्या सीजन 3’ की शूटिंग के दौरान उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा। डॉक्टरों की जांच में पता चला कि उनकी धमनियों में 95% ब्लॉकेज था, जिसके चलते तुरंत सर्जरी करनी पड़ी। यह स्थिति बेहद जोखिमभरी थी, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। सुष्मिता ने बताया कि उन्होंने सर्जरी के दौरान बेहोश न होने का फैसला किया था। उन्हें बेहोश रहना पसंद नहीं है और वे हर चीज़ पर कंट्रोल रखना चाहती हैं। उनका कहना था कि उन्हें सचेत रहते हुए ही पता होना चाहिए कि उनके शरीर के साथ क्या हो रहा है। यही वजह थी कि उन्होंने डॉक्टरों से कहा कि वे पूरी प्रक्रिया में होश में रहकर ही ऑपरेशन करवाएंगी।

सुष्मिता के अनुसार, उन्होंने ऑपरेशन के समय भी वे डॉक्टरों से बात करती रहीं। वे दर्द कम करने वाली दवाएं भी कम चाहती थीं ताकि वे पूरी प्रक्रिया महसूस कर सकें। उन्होंने डॉक्टरों से यहां तक कहा कि वे जल्दी करें, क्योंकि शूटिंग रुकी हुई थी और उनकी पूरी टीम उनका इंतजार कर रही थी।

एक्ट्रेस की माने तो जब वे बीमार थी, तब भी उन्हें अपने क्रू की चिंता थी क्योंकि एक शो की लीड होने का मतलब सिर्फ अभिनय करना नहीं है, बल्कि सैकड़ों लोगों की जिम्मेदारी भी होती है। उनकी टीम में लगभग 500 लोग काम करते हैं, और उनकी दिहाड़ी और काम शो पर निर्भर करता है। सुष्मिता को चिंता थी कि उनके कारण इतने लोगों का काम रुक गया है।

सुष्मिता ने अपने इंटरव्यू में ये भी बताया कि हार्ट अटैक जैसे बड़े झटके और सर्जरी के बाद भी उन्होंने सिर्फ 15 दिनों में सेट पर वापसी कर ली। डॉक्टर पहले उन्हें आराम करने को कहते रहे, लेकिन सुष्मिता लगातार ठीक होने की कोशिश करती रहीं और आखिरकार उन्हें फिर से शूटिंग शुरू करने की अनुमति मिल गई।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...