अपनी उम्र से छोटे बॉयफ्रेंड के साथ कैसी लाइफ जीती हैं सुष्मिता सेन: Sushmita with Rohman
Sushmita with Rohman

Sushmita with Rohman: सुष्मिता सेन आज किसी भी परिचय की मोहताज नहीं है, 26 साल पहले देश को सुष्मिता के रूप मे अपनी पहली मिस यूनिवर्स मिली थी। कुछ  समय पहले सुष्मिता ने ऐक्टिंग से थोड़ी दूरी बना रखी थी, लेकिन अब फिर वो वापस से काम पर लौट आयी है। ‘ताली’ से उन्होंने अपना  डिजिटल डेब्यू किया। हाल ही में सुष्मिता ‘आर्या सीजन 3′ में दिखी है 19 नवंबर को सुष्मिता अपना 48वां बर्थ डे मना रही है। सुष्मिता हमेशा से ही अपने लव अफेयर्स को लेकर चर्चा में रही है,  लेकिन सबमे रोहमन शॉल के साथ उनका रिश्ता आजकल ट्रेंड कर रहा है।

Also read: दुर्गा पूजा पंडाल में बेटी संग धुनुची नाच करती नज़र आयीं सुष्मिता: Sushmita Dhanuchi Dance

सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल काफ़ी समय से एक दूसरे को डेट कर रहें हैं, रोहमन शॉल एक मॉडल है, इनकी मुलाकात सुष्मिता से सोशल मीडिया पर हुई। दोनों का 2021 के बीच मे ब्रेकअप भी हुआ था लेकिन अब फिर सुष्मिता अपने एक्स के साथ पार्टी और दूसरे फंक्शन में शिरकत करती हुई दिख रही है। सुष्मिता ने एक इंटरव्यू में बताया था कि रोहमन शुरू में अपनी उम्र को सुष्मिता से छुपाया करते थे। दोनों की उम्र में 15 साल का अन्तर है और जब सुष्मिता उनसे उनकी उम्र पूछती वो उनसे उम्र का अंदाजा लगाने को बोलते थे।

सुष्मिता 48 साल और रोहमन 33 साल के हैं,  लेकिन दोनों अपने रिश्ते में खुश है, दोनों एक-दूसरे की परवाह करते है, जो हम दिवाली पार्टी में देख ही चुके है। वहीं सुष्मिता ने एक इंटरव्यू में बताया था कि यह रिश्ता उन्होंने जानबूझकर नहीं चुना है, बल्कि ये नसीब की बात है। सुष्मिता रोहमन से ऑनलाइन मिली थी।

एक समय ऐसा भी था जब रोहमन अकेले अपने फ्लैट में तन्हा रहते थे, लेकिन फिर सुष्मिता उनकी जिंदगी में आई और सब बदल गया। जब रोहमन और  सुष्मिता की इंस्टा पर बातें शुरू हुई तो सुष्मिता को यह काफी अच्छे लगे और इनके बीच दोस्ती हुई और फिर दोनों लिव इन में आए। धीरे-धीरे सुष्मिता ने अपने दोनों बच्चों को भी रोहमन शॉल से मिलाया। दोनों साथ में योगा करते डांस करते,  रेगुलर पोस्ट्स शेयर करते।

रिश्ता बेशक पुराना हो गया है लेकिन सुष्मिता और रोहमन के लिए फिलिंग नई ही है, दोनों आज भी एक दूसरे के साथ कमेंट्स के जरिए फ्लर्ट करने से पीछे नहीं हटते है। सुष्मिता और  रोहमन की आए दिन एक- दूसरे की स्टोरीज को री- पोस्ट करते है। दोनों हाल ही में एचटी इंडिया मोस्ट स्टाइलिश 2023 में शामिल हुए और दोनों वहां एक दूसरे की आंखों में खोए हुए दिखे।