Sukhee on Netflix: पिछले दिनों बॉलीवुड में महिला पर आधारित फिल्में बनाने का चलन बढ़ा है। महिलाओं की जिंदगी से जुड़ी या उनकी जिंदगी की समस्याओं पर आधारित फिल्मों को दर्शकों ने खूब सराहा भी है। कुछ दिनों पहले शिल्पा शेट्टी की सिनेमाघरों में रिलीज हुई फ़िल्म ‘सुखी’ को भी दर्शकों ने पसंद किया था। हालांकि फ़िल्म अच्छा बिजनेस करने में सफल नहीं हुई। अगर आप इस फ़िल्म को सिनेमाघर में देखने से चूक गए हैं। तो आपके पास फिर से मौका है मिडिल क्लास महिलाओं की जिंदगी को पर्दे पर देखने का। इस बार आप ये फिल्म घर बैठे देख सकते हैं।
Also read: शिल्पा शेट्टी जैसी स्लिम फिगर पाना चाहती है,तो करें ये योगासन: Shilpa Shetty Yoga
इस वीकेंड आप भी ‘सुखी’ के साथ जीना सीखें
हम सभी अपने आस पास ऐसी महिलाओं को देखते हैं जो दिनभर बिना किसी उम्मीद के सबके लिए काम करती रहती हैं और अपने बारे में सोचती भी नहीं। जी हां हम बात कर रहे हैं होम मेकर्स की। जो पूरा दिन काम करती हैं और उनके काम को वो अहमियत भी नहीं मिलती जो उन्हें मिलनी चाहिए। घर परिवार की जरूरतें पूरी करते करते वे खुद को भुला देती हैं। सबकी खुशियों को पूरा करते करते वे अपनी खुशियों के बारे में भूल ही जाती हैं। लेकिन क्या हो अगर वे अपनी खुशियों के लिए भी कुछ समय निकालें। कैसे वे परिवार और जिम्मेदारी के साथ अपने लिए भी जीना सीखें। कुछ ऐसी ही कहानी दिखाती हैं ‘सुखी’। शिल्पा शेट्टी इस फिल्म में लीड रोल में हैं। जिन्होंने एक मिडिल क्लास होम मेकर की भूमिका निभाई है। कैसे घर की जिम्मेदारियों में फंसी शिल्पा अपने दोस्तों के साथ रीयूनियन के लिए जाने का प्लान बनाती हैं। किस तरह वे एक बार फिर खुद के लिए जीती हैं। उनके अपने लिए समय निकालने में परिवार और घरवाले साथ देंते हैं या उनका विरोध करते हैं। ये सब देखने के लिए आप ओटीटी पर ‘सुखी’ देख सकते हैं।
देखें नेटफ्लिक्स पर
शिल्पा शेट्टी, कुशा कपिला, अमित साद, किरण कुमार, दिलनाज ईरानी और विनोद नागपाल ‘सुखी’ फिल्म में अहम किरदार निभाए हैं। इस फिल्म का निर्देशन सोनाली जोशी ने किया है। फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो चुकी है। आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

