पिछले कुछ अर्से से फिल्म तारिकाओं का फिल्मों में खुल कर अंग प्रदर्शन करना आम बात हो गई है शायद फिल्मों को हिट कराने के लिए यह एक फॉर्मूला भी बन गया है। तभी तो फिल्मी तारिकाओं को बिकनी पहनने, मिनी स्कर्ट व शॉटर्स पहनने में किसी प्रकार की कोई हिचक महसूस नहीं होती है और फिल्मों में आ रही नई-नई अभिनेत्रियां पहले से ही बेडरूम सीन, किसिंग सीन करने में किसी प्रकार की कोई ना-नुकर नहीं करती हैं। निर्माता-निर्देशक के कहने पर झट से ऐसे सीन करने के लिए तैयार हो जाती हैं। दर्शक भी बिकनी पहनकर नहाती हुई या फिर नायक पर चुंबन की बौछार करती अभिनेत्रियों को देखने में कोई शर्म महसूस नहीं करते हैं। कुछ दशक पहले तक अभिनेत्रियों द्वारा ऐसा करना और दर्शकों को ऐसे सीन पर्दे पर देखना भी आसान नहीं था। शर्मो-हया का पर्दा दोनों तरफ यानी नायिकाओं और दर्शकों पर पड़ा हुआ था। बावजूद इसके कुछ अभिनेत्रियों ने इस पर्दे को हटाते हुए ढकी-छुपी शर्माती नायिका की छवि को तोड़ा और बोल्ड-बिंदास अंदाज में नजर आई। तभी तो अपनी इस सेक्सी इमेज के लिए उन्हें बॉलीवुड में सेक्स सिंबल का खिताब दे दिया गया। आइये जानते हैं बॉलीवुड की कुछ ऐसी ही सेक्स सिंबल मानी जानी जाने वाली अभिनेत्रियों के बारे में।

जीनत अमान

आज फिल्मी दुनिया में अभिनेत्रियों के लिए सेक्स सिंबल का खिताब लोकप्रियता और गर्व की बात होती है लेकिन 70 के दशक में यह आत्मघाती कदम की तरह था। 70 के दशक में बॉलीवुड में एक अभिनेत्री जीनत अमान ने कदम रखा जिसने सत्यम शिवम सुंदरम गाते हुए भी अपनी सेक्सी छवि से लोगो को सोचने पर मजबूर कर दिया था कि क्या अब बॉलीवुड अभिनेत्रियों की यही नई परिभाषा है। 1970 में मिस एशिया पेसिफिक चुनने के बाद पीछे ना मुड़कर देखने वाली जीनत ने मॉडलिंग से बड़े पर्दे पर एंट्री की। देव आनंद साहब की फिल्म  हरे रामा, हरे कृष्णा में हिप्पी का किरदार निभाया। जीनत को दम मारो दम… के लिए आज भी याद किया जाता है। अपने फिल्मी कैरियर में जीनत ने एक से एक फिल्में की पर 1978 में आई फिल्म राज कपूर निर्देशित फिल्म सत्यम शिवम सुंदरम में एक ओर से जली हुई लड़की जो हर वक्त अर्धनग्न रहती थी, की काफी आलोचना हुई। लेकिन जीनत ने अपनी बिंदास छवि को इसी तरह बरकरार रखा और उस समय की सेक्स सिंबल कहलाने पर गर्व महसूस किया। उनकी खूबसूरत और बोल्ड अदाओं का जादू आज भी लोगों पर कायम है, तभी तो जहां भी जाती है आज भी उन्हें लोग मुड़ मुड़कर देखते हैं। 

मंदाकिनी
हरी-नीली आंखों वाली मंदाकिनी को इस लिस्ट में कैसे पीछे रखा जा सकता है। 1985 में राम तेरी गंगा मैली से मंदाकिनी ने बॉलीवुड में खलबली मचा दी थी। सफेद साड़ी में उन्होंने झरने में जो हॉट सीन दिया था। उसने उन्हें इंडस्ट्री का सेक्स सिंबल बना दिया। इस फिल्म के दो सीन जबरदस्त चर्चा में रहे। एक तो झरने में भीगने वाला और दूसरा बच्चे को ब्रेस्टफीडिंग कराने वाला। क्रिटिक्स ने इस सीन को अश्लील बताते हुए इसकी काफी आलोचना भी की थी। इसके बाद मंदाकिनी ने कई फिल्में की, लेकिन जब अंडरवल्र्ड डॉन दाउद इब्राहिम से उनके रिश्ते की बात सामने आई तो बॉलीवुड ने उनसे दूरी बना ली। मंदाकिनी की 1996 में आखिरी फिल्म जोरदार आई थी। इसके बाद वह सिल्वर स्क्रीन पर कभी नहीं दिखी। फिलहाल वो अब रिनपोछे ठाकुर (जिन्हें मर्फी बेबी के रूप में जाना जाता है) के साथ शादी कर पति व बेटी के साथ सुखमय जीवन बिता रही हैं।

 ममता कुलकर्णी 

90 के दशक में सेक्स सिंबल के तौर पर मशहूर रही अभिनेत्री ममता कुलकर्णी की खूबसूरती और बोल्ड अदाओं का उस समय हर कोई कायल था। 1993 में हिंदी फिल्मों में अपने करियर की शुरूआत करने वाली ममता कुलकर्णी ने वक्त हमारा है, क्रांतिवीर, करण-अर्जुन,सबसे बड़ा खिलाड़ी, घातक व बाजी जैसी हिट फिल्मों में काम किया। उस समय के टॉप के सभी अभिनेताओं के साथ काम कर चुकी ममता ने असली सनसनी मचाई स्टारडस्ट मैग्ज़ीन के कवर के लिए टॉपलेस फोटोशूट करवा कर। ममता के बोल्ड फोटोशूट ने इंडस्ट्री से लेकर हर जगह खूब तहलका मचा दिया था क्योंकि उस समय ऐसा बोल्ड कदम किसी अभिनेत्री ने नहीं उठाया था। इस फोटोशूट के चलते ही ममता एक सेक्स सिंबल के रूप में उभर कर सामने आई थी। ममता को अपने इस बोल्ड स्टेप के लिए चौतरफा आलोचना सहनी पड़ी और इस फोटोशूट ने ममता के करियर में सेंध लगानी शुरू कर दी। काफी हिट फिल्में देने के बावजूद ममता का करियर डगमगाने लगा और धीरे-धीरे फिल्मी दुनिया ने ममता से दूरी बनानी शुरू कर दी थी। ममता की आखिरी फिल्म कभी तुम, कभी हम रही। इतने लम्बे समय बाद ममता पिछले कुछ समय से कभी अपने योगिनी अवतार तो कभी ड्रग्स सप्लाई के कारण चर्चा में आई।

विद्या बालन

विद्या बालन के डर्टी-पिक्चर में किए गए सेक्सी रूप व बिंदास अदाएं आखिर कौन भूलना चाहेगा। सेक्स बम सिल्क स्मिता के किरदार ने उन्हें भी बॉलीवुड में एक सेक्स सिंबल के तौर पर प्रस्तुत कर दिया। उनके सेक्सी अवतार ने ऐसा तहलका मचाया कि वो बुम्बाट बालन के नाम से भी जानी जाने लगी। लेकिन जब उन्होंने अपने करियर की शुरूआत की तो उनके भारी-भरकम फिगर और औसत लुक के चलते काफी मजाक बनाया जाता था। छोटे पर्दे से आई विद्या ने 12 फिल्मों से निकाले जाने के बाद 2005 में बॉलीवुड में परिणीता से शुरुआत की और इस फिल्म से उन्होंने आलोचकों की खूब प्रशंसा बटोरी। बहुत सी हिट फिल्में देने के बावजूद वो एक सीधी-साधी व औसत अभिनेत्री के तौर पर ही जानी जा रही थी और अपने फैशन सेंस के लिए अलोचनाएं भी सह रही थी। तभी उनके सेक्सी अवतार ने बहुत सी अभिनेत्रियों को पीछे छोड़ दिया और बिंदास अभिनेत्रियों की लिस्ट में वे सबसे आगे निकल गई। फैंस पर अपनी मादक अदाओं का जादू चलाने के साथ ही उन्होंने अपने सभी आलोचको के मुंह भी बंद कर दिए।

मल्लिका शेरावत 

सेक्स सिंबल की बात करें तो मल्लिका शेरावत का नाम कैसे भुलाया जा सकता है। सन 2003 में फिल्म ख्वाहिश में अभिनेता हिमांशु को ऑन स्क्रीन 17 चुंबन दे डाले, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। मल्लिका ने गरमा-गरम चुंबनो की ऐसी झड़ी लगाई कि फिल्म का नायक क्या, दर्शक भी देखने में शरमा गए थे। मल्लिका के ये चुंबन अहम इसलिए भी थे क्योंकि इन्होंने बॉलीवुड की टॉप नायिकाओं की झिझक तोड़ी थी और उस वक्त सेंसर बोर्ड भी उदार हो गया था। साथ ही निर्माता-निर्देशकों की हॉट सीन के मामले में हिम्मत बढ़ी। फिर क्या था मल्लिका ने मर्डर जैसी बोल्ड फिल्म में काम कर अपनी सेक्सी इमेज पर एक और मोहर लगा दी। यह उनकी सेक्सी इमेज और बेबाक बोली का ही कमाल है कि मल्लिका बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर तय कर चुकी हैं। आज रानी मुखर्जी, करीना, प्रियंका कैटरीना जैसी टॉप अभिनेत्रियां पर्दे पर किसिंग सीन देने लगी हैं तो इसका थोड़ा बहुत श्रेय मल्लिका को भी जाता है। भले ही मल्लिका उम्र की सीढिय़ां चढ़ती जा रही हैं, लेकिन उन्होंने अपने हुस्न, मादक अदाओं और सेक्सी फिगर से अभी भी लोगों को दीवाना बना रखा है।