OTT पर इन 8 अभिनेत्रियों ने तोड़ी बोल्डनेस की हदें: OTT Bold Actress
OTT Bold Actress

8 अभिनेत्रियों ने तोड़ी बोल्डनेस की हदें

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई अभिनेत्रियों ने अपने जलवे दिखाए हैं। उनकी बोल्ड सींस की वजह से फैंस भी उन्हें देखना काफी पसंद करते हैं।

OTT Bold Actress : सिनेमा का दौर अब बदल रहा हैं। अधिकांश फिल्में और वेब सीरीज़ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होती है, जिस वजह से दर्शकों को भी थिएटर जाने के बजाय घर पर ही मनोरंजन का एक बेहतर साधन मिल जाता है। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई अभिनेत्रियों ने अपने जलवे दिखाए हैं। उनकी बोल्ड सींस की वजह से फैंस भी उन्हें देखना काफी पसंद करते हैं। आज हम आपको उन अभिनेत्रियों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने अपने बोल्डनेस से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर तहलका मचा दिया था।

OTT Bold Actress: रसिका दुग्गल

OTT Bold Actress
OTT Bold Actress-Rashika Dugal

अभिनेत्री रसिका दुगल को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अधिक लोकप्रियता मिली थी। उन्होंने कई वेब सीरीज में काम किया है। उन्हें सबसे ज्यादा फेम मिर्जापुर से मिली थी, जिसमें उनके बोल्ड किरदार को दर्शकों द्वारा काफी सराहा गया। रसिका ने इस वेब सीरीज़ में एक से बढ़कर एक बोल्ड सींस दिए थे। मिर्जापुर के बाद रसिका ने बाकी जिन भी वेब सीरीज में काम किया है, उनमें उन्हें बोल्ड सींस करने पड़े हैं।

फ्लोरा सैनी

OTT Bold Actress Name
OTT Bold Actress-Flora Saini

साउथ के बाद बॉलीवुड फिल्मों में काम करने वाली फ्लोरा सैनी भी अब वेब सीरीज की तरफ अपना रुख मोड़ चुकी है। फ्लोरा ने अल्ट बालाजी की कंट्रोवर्शियल वेब सीरीज़ गंदी बात में काम किया था। फ्लोरा ने इस वेब सीरीज में कई बोल्ड सीन दिए थे। खासतौर पर लोगों को फ्लोरा के साथ अन्वेषी जैन का वो बेड सीन याद ही होगा, जिसने काफी सुर्खियां बटोरी थी। फ्लोरा ने अपने करियर की शुरुआत साल 2000 में ही की थी, लेकिन उन्हें शोहरत एकता कपूर द्वारा बनाए गए वेब सीरीज़ में काम करके ही मिली हैं।

त्रिधा चौधरी

Bold Actress
Tridha choudhury

आश्रम वेब सीरीज तो आपको याद होगी। जिसमें बॉबी देओल ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया था। इस वेब सीरीज में त्रिधा ने भी काम किया था और उन्होंने बॉबी देओल के साथ एक से बढ़कर एक बोल्ड सींस दिए थे। इस वेब सीरीज में बॉबी और त्रिधा के बीच कई बेड सींस दिखाए गए थे, जो बोल्डनेस की हदों को तोड़ते हैं। त्रिधा ने अपने करियर की शुरुआत सीरियल से की थी, लेकिन अब वो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ही काम करती हैं।

रानी चटर्जी

Rani Chatterji
Rani Chatterji

भोजपुरी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री रानी चटर्जी को कौन नहीं जानता है। फिल्मों में काम करने के बाद अब रानी ओटीटी प्लेटफार्म पर भी काम कर रही है। रानी ने पिछले दिनों मस्तराम वेब सीरीज में काम किया था। इसमें रानी ने कई बोल्ड सींस दिए थे। वो सींस ऐसे थे, जिसे आप कभी भी अपने परिवार के साथ बैठकर नहीं देख सकते हैं। आप अगर रानी चैटर्जी के फैन है, तो आप एमएक्स प्लेयर पर मस्तराम वेब सीरीज अकेले बैठ कर देख सकते हैं।

वेब सीरीज में स्नेहा पॉल ने दिए कई इंटिमेट सींस

कंगना शर्मा

Kangana Sharma Series
Kangana Sharma

‘होम डिलीवरी’ वेब सीरीज़ में काम कर चुकी कंगना शर्मा के वो बोल्ड सींस तो आपको याद होंगे, जिसने आपके पसीने छुड़ा दिए थे। इस वेब सीरीज में कंगना ने एक प्रॉस्टिट्यूट का किरदार निभाया था। वह इस रोल में इतनी फिट थी कि उनके द्वारा दिए गए कई बोल्ड सींस दर्शकों को काफी रियल लगे थे। अगर हम कंगना का करियरग्राफ देखे तो उन्होंने हमेशा से बोल्ड फिल्मों में ही काम किया है।

स्नेहा पॉल

Sneha
Sneha Paul

हमारी लिस्ट में एक्ट्रेस स्नेहा पॉल का भी नाम शामिल है, जो बेहद खूबसूरत है। वो कई वेब सीरीज में अभी तक काम कर चुकी है और हर एक वेब सीरीज़ में स्नेहा अपने बोल्ड अवतार के लिए जानी जाती है। स्नेहा ने ‘चरमसुख’, ‘चॉल हाउस 2’ जैसी वेब सीरीज़ में कई इंटिमेट सीन दिए थे।

कविता राधेश्याम

Bold Series
Kavita Radheshyam

कविता राधेश्याम भी बोल्डनेस के मामले में किसी अन्य अभिनेत्री से कम नहीं है। उन्हें ओटीटी पर कविता भाभी के नाम से जाना जाता है। उन्होंने वेब सीरीज़ ‘कविता भाभी’ में बोल्डनेस की सभी हदें पार कर दी थी, जिसके बाद उन्हें कई प्रोजेक्ट्स मिले थे। कविता राधेश्याम ने अपने हर एक वेब सीरीज़ में अश्लीलता का तड़का लगाया है।

कियारा आडवाणी

OTT Series
Kiara Advani

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने जितना आज तक अपनी फिल्मों में बोल्ड सीन नहीं दिया होगा, उससे कई ज्यादा उन्होंने वेब सीरीज़ ‘लस्ट स्टोरीज’ में दिया था। फैंस भी उन्हें इस अवतार में देखकर हैरान थे।

इन सभी अभिनेत्रियों ने अपने बोल्ड सींस से वेब सीरीज़ में एक अलग माहौल क्रिएट कर दिया था, जिस वजह से दर्शक भी इन्हें देखना काफी पसंद करते हैं।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...