कुछ समय पहले जब कैटरीना कैफ को स्मिता पाटिल अवार्ड दिया गया तो, सोशल मीडिया और फ़िल्म बिरादरी में इस बात का खूब मजाक बना कि कि स्मिता पाटिल जैसा अवार्ड कैटरीना को मिलना कहीं से भी तर्कसंगत नहीं है। दरअसल सेक्स और ग्लैमर को हमेशा से ही फ़िल्म इंडस्ट्री में कामयाबी की गारंटी माना जाता रहा है।
इस बात में कोई शक भी नहीं है कि कैटरीना कैफ, सनी लिओन, मल्लिका शेरावत, शेर्लिन चोपड़ा, जरीन खान, जैक्लीन फर्नांडिस, पोली दाम जैसी कई अभिनेत्रियाँ बौलीवुड में अगर टिकीं हैं तो अभिनय की बदौलत नहीं बल्कि अपने सेक्सी फिगर, बोल्ड इमेज और लटकोंझटकों की वजह से। किसी को सेक्स सायरन बोला जाता है तो को सेक्स बम के खिताब से नवाजी जाती है। क्षेत्र कोई भी हो, ख़ूबसूरती और आकर्षक व्यक्तित्व ही तरजीह पाता है। चूंकि फिल्म बिजनेस है ही शोबिज का अड्डा, तो यहाँ जो ज्यादा दिखता है वहीँ ज्यादा बिकता भी है।
आजकल भले ही फिल्मों का कंटेंट बदला हो लेकिन अक्सर मेनस्ट्रीम फिल्मों में डर्टी पिक्चर वाला सिनेमा चल ही जाता है। जहाँ हीरोइन के दो बिकिनी सीन, एक बेडरूम सीन और दोचार समुद्र के किनारे ग्लैमरस सोंग पिक्चराइज कर काम चला लिया जाता है.. इसलिए आज की सफलतम हीरोइन शोहरत की बुलंदियों पर सवार हैं तो इसके पीछे सेक्स एलेमेंट्स का रोल कम नहीं है।

सेक्स की तूती
यह ट्रेंड हमेशा से ही वजूद में रहा है। जब स्मिता पाटिल अपनी प्रतिभा की बदौलत मिर्च मसाला, अर्थ और मंथन व चक्र जैसी सामाजिक सरोकार का सिनेमा कर रही थी तब उस समय मसाला फिल्मों में जीनत अमान, परवीन बौबी जैसी कमतर और सेक्स सिम्बल के नाम से मशहूर अभिनेत्रियां उनसे दस गुना ज्यादा फीस ले रही थीं. बाद में स्मिता ने भी अमिताभ बच्चन के साथ नमक हलाल मे बारिश में पारदर्शी साड़ी में उत्तेजक गीत आज रपट जाएं किया तो उनकी तमाम कलात्मक फिल्मों को लोग भूल से गए.
डर्टी पिक्चर का बोलबाला
पुराने दौर का वो फलसफा आज वैसे ही लागू हो रहा है. यानी आज भी कामयाबी के लिए फिल्मजगत में सेक्स की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है. महेश भट्ट सालों सेअपनी बनाई फिल्मों में सेक्स बेचकर कामयाबी से विशेष फिल्म्स चला रहे हैं. सनी लियोनी गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च होने वाली एक्ट्रेस है और फिल्मों की रिलीज से पहले सेक्स सीन्स लीक किये जा रहे हैं. दीपिका विन डीज़ल के साथ हॉलीवुड फ़िल्म xxx में बोल्ड सीन दे चुकी हैं. प्रियंका चोपड़ा ने भी अमेरिकन टीवी सीरीज में अपने हॉट सीन को लेकर खूब सुर्खियां बटोरी हैं. हर जगह सिर्फ सेक्स ही बिक रहा है.
जब तक विद्या बालन साफसुथरी परिणीता, भूल भुलैया जैसी फिल्में करती रही तब तक उन्हें कोई भाव नहीं मिला. जैसे ही विद्या ने सिल्क स्मिथा की बायोपिक डर्टी पिक्चर में बदन की नुमाइश करते हए सेक्स को जमकर परोसा, रातोंरात सुपरस्टार बन गयी. यहाँ भी उनकी शोहरत में सेक्स की अहम भूमिका रही.

सेक्सी इमेज से बनते करियर
बौलीवुड में सेक्स सिम्बल का तमगा ज्यादातर सफल और अपने दौर की बहुचर्चित अभिनेत्रियों को दिया जाता है. मसलन जब शर्मीला टैगोर ने इन ईवनिंग इन पेरिस में बिकनी पहनी तो उनकी सेक्सी छवि के चलते वे एकदम से ए ग्रेड कलाकार हो गयी. राजकपूर तो अपनी हर फ़िल्म में (बौबी, संगम, राम तेरी गंगा मैली, प्रेम ग्रथ, सत्यम शिवम् सुन्दरम आदि) अभिनेत्रियों को सेक्सी अवतार में पेश करने के लिए जाने जाते थे. वैजयन्ती माला, डिम्पल कपाड़िया, जीनत आमान और मंदाकिनी का करियर आगे बढ़ने में उनके सेक्स सिम्बल इमेज का बड़ा योगदान रहा.
अभिनेत्री बिपाशा बासु का करियर भी फ़िल्म जिस्म से शुरू हुआ और तब तक चलता रहा जब तक वे जिस्म दिखाती रहीं. सनी साल में 3-4 फिल्में करने के अलावा वे कई टीवी शोज कर रही हैं. जबकि अपेक्षाकृत बेहतर अभिनेत्रियां मसलन नंदिता दास, कोंकणा सेन और चित्रांगदा व स्वरा भास्कर के पास कोई ख़ास काम नहीँ है।
सेक्स और शोहरत की रेसिपी
बौलीवुड हो चाहे हॉलीवुड, जब भी किसी अभिनेत्री का करियर लडखडाने लगता है, वह फिल्मों में न न करते बोल्ड सीन देने लगती है. इतना ही नहीं कई बार पब्लिसिटी के लिए प्रायोजित सेक्स भी परोसा जाता है. जैसे कई अभिनेत्रियों के फिल्मों (एक खिलाड़ी एक हसीना, भिन्डी बाजार, पार्चड) से हॉट सीन का लीक हो जाना, निजी व अन्तरंग पलों का एमएमएस (करीना-शाहिद, अशिमित-रिया सेन वगैरह) लीक होना और विवादस्पद मेल लीक होना जैसा की कंगना रानावत और ऋतिक रोशन के मामले में हुआ। इन सब से अचानक से अखबारों व फ़िल्मी पत्रिकाओं में उस अभिनेत्री के चर्चे होने लगते है जिसकी कोई खबर नहीं ले रहा था।
