The Great Indian Kapil Show 2: कॉमेडी की दुनिया के बादशाह कपिल शर्मा के शो का उनके फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं। सालों टीवी पर दर्शकों का मनोरंजन करने के बाद कपिल ने अपने शो को ओटीटी प्लेटफॉर्म की दुनिया में उतारा। नेटफ्लिक्स पर ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का पहला सीजन मार्च में स्ट्रीम किया गया। कुछ ही महीनों में शो बंद भी हो गया। जिससे दर्शक काफी हताश थे। लेकिन अब कपिल के फैंस और उनकी कॉमेडी टीम के चाहने वालों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। आपको बता दें कि कपिल एक बार फिर दर्शकों को हंसाने और गुदगुदाने के लिए जल्द ही वापस आने की तैयारी कर रहे हैं। आइए जानते हैं शो से जुड़ी जानकारी।
Also read: इस वीकेंड नेटफ्लिक्स पर देखें शिल्पा शेट्टी की ‘सुखी’: Sukhee on Netflix
बॉलीवुड की फैबुलस वाइव्स के साथ करेंगे कपिल एंट्री
‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के पिछले सीजन की शुरूआत काफी जबरदस्त थी। सीजन में पहली बार रणबीर कपूर अपनी मां नीतू सिंह और बहन रिद्धिमा कपूर के साथ आए थे। इस सीजन की एक और खास बात जो थी वो हैं सुनील ग्रोवर। कपिल और सुनील की अनबन के बाद फैंस उन्हें दोबारा साथ देखना चाहते थे। नेटफ्लिक्स ने इस शो के जरिए इन दोनों कलाकारों को वापस जोड़ दिया। अब इस सीजन की धमाकेदार शुरूआत करने के लिए कपिल बॉलीवुड की उन ग्लैमरस हस्तियों को लेकर आ रहे हैं जो नेटफि्लक्स पर लम्बे समय से छाई हुई हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं करण जौहर के रिएलिटी शो ‘फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ की जानी मानी हस्तियों की। नीलम कोठारी, भावना पांडे, महीप कपूर, सीमा सजदेह इस शो के दो सीजंस का हिस्सा रहीं हैं। अब इसके तीसरे सीजन की शुरूआत होने वाली है। इस सीजन में रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर भी बॉलीवुड वाइव्स में नजर आएंगी। कपिल के शो के अगले सीजन की शुरूआत इन दीवाज के साथ होने वाली है। कपिल के पंच , सुनील ग्रोवर की बेमिसाल कॉमेडी और कृष्णा और कीकू शारदा को अनोखे किरदार में लेकर फिर से सजने वाली है ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ की महफिल।
कब आ रही है कपिल की टोली
कपिल शर्मा के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ को लेकर बज बना हुआ है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शो का अगला सीजन 13 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाला है। तो वहीं कुछ रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि 13 अगस्त को इसके दूसरे सीजन के पहले एपिसोड की शूटिंग शुरू होने वाली है। हालांकि नेटफि्लक्स और कपिल या उनकी टीम ने इससे जुड़ी कोई भी जानकारी साझा नहीं की है। लेकिन इन खबरों की मानें तो जल्द ही कपिल की टोली नेटफि्लक्स पर वापसी के लिए तैयार है।
इस सीजन में क्या होगा खास
कपिल के पिछले सीजन की शुरूआत और अंत दोनो ही काफी जबरदस्त रहे। जहां पहले एपिसोड में कपूर फैमिली से जुड़े किस्से और सुनील ग्रोवर के पागलपन ने दर्शकों को खूब हंसाया। वहीं आखिरी एपिसोड में कार्तिक आर्यन की मम्मी पहली बार स्टेज पर उनके साथ न सिर्फ आईं बल्कि अपनी बातों से दर्शकों के दिलों पर छा गईं। वहीं किसी शो या अवार्ड फंक्शन पर न जाने वाले आमिर भी पहले सीजन का हिस्सा बने। अब इस सीजन की शुरूआत तो ‘फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ से होने की तैयारी है। उम्मीद है कि पहले सीजन में इन सितारों की चमकती दुनिया के कई रंगों के लेकर आने वाले कपिल के शो के बाकी सीजन भी कॉमेंडी अलग अलग रंगों को लेकर आ रहा है।
