The Great Indian Kapil Sharma Show: पिछले कई सालों से कॉमेडियन कपिल शर्मा ऑडियंस को हंसाते आए हैं, उनका ‘कपिल शर्मा शो’ हर घर में सुपरहिट रहा है। द ग्रेट इंडियन कपिल शो के दो सफल सीजन के बाद, एक बार फिर कपिल शर्मा शो तीसरे सीजन के साथ वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। कपिल शर्मा अपने नेटफ्लिक्स सीरीज़ ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के जरिए लोगों को खूब हंसाते हैं, वहीं अब कपिल इस सीरीज के नए सीज़न के साथ वापस आ रहे हैं।
शो की हुई आधिकारिक घोषणा
दरअसल, बीते शनिवार को शो के निर्माताओं ने अपकमिंग सीजन का पहला प्रोमो भी जारी कर दिया साथ ही ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो 3’ की स्ट्रीमिंग डेट भी अनाउंस कर दी। नेटफ्लिक्स ने एक टीज़र में शो के नए सीजन की आधिकारिक घोषणा की है जिसमें इसके पिछले दो सीजन की झलकियाँ भी शामिल हैं। ”अब 2025 का फनीवार होगा धमाकेदार। ढेर सारी हंसी और चमकते हुए सितारों के साथ। वहीं प्रोमो को शेयर करते हुए नेटफ्लिक्स ने कैप्शन में लिखा है। “ हंसी होगी आउट ऑफ कंट्रोल क्योंकि कपिल और गैंग एक बार फिर कर रहे हैं कमबैक, अब हर फनीवार बढ़ेगा हमारा, द ग्रेट इंडियन कपिल शो के नए सीजन के साथ। नेटफ्लिक्स पर 21 जून से होगा स्ट्रीम.” यानी 21 जून से द ग्रेट इंडियन कपिल शो 3 से लाफ्टर की डोज मिलने वाली है।
प्रोमो में दिखा कुछ खास
इस शो के प्रोमो की शुरुआत में कपिल शर्मा अर्चना पूरन सिंह को फोन करते हुए नजर आते हैं। वे अर्चना को कहते हैं कहां हो बेब्स। इसके बाद अर्चना कहती हैं मैं तो अपने बैंक आई हुई हूं। ये सुनकर कपिल कहते हैं अरे लोन-वोन लेने की जरूरत नहीं है।
अपना सीजन 3 आ रहा है। इसके बाद अर्चना खुश होते हुए कहती हैं लवली। इसके बाद कपिल कीकू शारदा को फोन पर कहते नजर आते हैं, आप शो में कुछ नॉन्सेंस टाइप का कर सकते हो। ये सुनकर कीकू कहते हैं अरे नहीं भाई, कॉमेडी में कुछ उल्टा सीधा करो तो भागना पड़ता है, और आपको तो पता है मैं भाग नहीं सकता है। इसके बाद अर्चना नजर आती हैं और वे कहती हैं मैं अपने मुंह में 10 मिनट तक पानी भरकर फेंक सकती हूं कपिल। ये सुनकर कपिल कहते हैं एक काम करो आप बैंक ही निकलो। इसके बाद कपिल कृष्णा को भी कहते हैं वे भी बैंक चले जाएं। इसके बाद कपिल सुनील ग्रोवर से भी कुछ ऐसा ही कहते नजर आते हैं। आखिर में कपिल शर्मा स्क्रीन पर आते हैं और कहते हैं कि तो हम आर रहे हैं नेटफ्लिक्स पर द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो 3 लेकर बहुत जल्द। अब हर फनीवार बढ़ेगा हमारा परिवार.” ओवरऑल प्रोमो में इस बात का हिंट दिया गया है कि दर्शकों को नए सीजन में हंसाने के लिए कुछ नया होने वाला है।
शो में स्टारकास्ट होगी सेम
बता दें कि शो में इस सीजन की स्टारकास्ट भी लगभग सेम रहने वाली है। शो में एक बार फिर कपिल शर्मा के साथ सुनील ग्रोवर, कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक भी दर्शकों को अपने जोक और आइकॉनिक किरदारों से हंसाते नजर आएंगे। वहीं जज की कुर्सी पर विराजमान होकर अर्चना पूरन सिंह भी ठहाके लगाती हुई नजर आएंगीं।
