बालों पर धूप लगाने के फायदे
हम आपको बता रहे हैं बालों को लंबा और घना करने की एक प्राचीन तकनीक धूप के बारे में, जिसका इस्तेमाल प्राचीन समय में रानियां और महारानियां अपने बालों में किया करती थींI
Benefits of Incense for Hair: आज हर महिला अपने झड़ते बालों से परेशान हैI सबकी एक ही शिकायत है कि उनके बाल बहुत ज्यादा झड़ते हैं, वे ऐसा क्या करें कि बालों का झड़ना कम हो जाए और उनके बाल घने व चमकदार बनेंI आपकी इस परेशानी को दूर करने के लिए आज हम आपको बता रहे हैं बालों को लंबा और घना करने की एक प्राचीन तकनीक धूप के बारे में, जिसका इस्तेमाल प्राचीन समय में रानियां और महारानियां अपने बालों में किया करती थीं, जिससे उनके बाल लंबे होने के साथ-साथ बेहद खूबसूरत नज़र आते थेI
Also read: गुलाबजल से बढ़ाएं बालों की खूबसूरती
बालों पर धूप का इस्तेमाल करने से होते हैं कई फायदे

- धूप बालों को प्राकृतिक रूप से सूखाने का काम करता हैI इसका इस्तेमाल हलके गीले बालों पर किया जाता है, जिसकी वजह से धूप की हलकी गर्माहट से बाल प्राकृतिक रूप से सूखते हैं और चमकदार बनते हैंI
- बालों पर धूप का इस्तेमाल करने से केवल बालों को ही इसका लाभ नहीं मिलता है, बल्कि इससे दिमाग भी शांत होता हैI दरअसल धूप में कई तरह के अलग-अलग हर्ब्स का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे सुकून का एहसास होता हैI
- धूप का इस्तेमाल बालों को झड़ने से रोकने के लिए किया जाता हैI इसमें इस्तेमाल की जाने वाली हर्ब्स बालों की जड़ों में पहुँच कर बालों को मजबूत बनाती हैं, जिससे बाल झड़ने की समस्या से छुटकारा मिलता हैI
- पसीने के कारण बालों से दुर्गन्ध आती है, लेकिन जब बालों पर धूप का इस्तेमाल किया जाता है तो इसकी खूबसूरत सी महक बालों में बनी रहती है और ताजगी का एहसास होता हैI
- गन्दगी के कारण स्कैल्प में कई तरह की समस्याएं होती हैं, जैसे ड्राई स्कैल्प, खुजली व रूसी की समस्याI धूप स्कैल्प पर होने वाली सभी समस्याओं को दूर करने का काम करता हैI
धूप में इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री

बालों के लिए धूप तैयार करने के लिए इसमें सूखी नीम की पत्तियां, गुलाब के पत्ते, नारियल के छिलके, चन्दन पाउडर, नारियल तेल, घी, कपूर, शहद इत्यादि चीजों का इस्तेमाल किया जाता हैI आजकल मार्केट में बालों के लिए खास रूप से तैयार धूप भी आने लगे हैं, आप इनका इस्तेमाल भी कर सकती हैंI
बालों में धूप का इस्तेमाल कैसे करें

बालों में धूप का इस्तेमाल करने के लिए आप सबसे पहले धूपदानी में धूप डालकर जला लें, यह 5 मिनट में ही जलकर तैयार हो जाता हैI इसके बाद आराम से एक कुर्सी पर बैठ जाएँ और 20-25 सेंटीमीटर की दूरी से बालों के निचले हिस्से पर धूप से निकलने वाले धुएं को लगने देंI ऐसा करते समय ध्यान रहे कि आप धूपदानी को बालों के बहुत ज्यादा करीब लेकर ना आएंI
बालों पर कितनी बार करें धूप का उपयोग
आप सप्ताह में एक बार बालों पर धूप का उपयोग करेंI अगर आपके लिए सप्ताह में एक बार करना संभव नहीं है तो 15 दिन में एक बार जरूर करें, आपको इसका असर थोड़े ही समय में अपने बालों पर दिखाई देगाI
