यदि आपको त्वचा के साथ-साथ बालों की भी खूबसूरती बढ़ानी है तो गुलाबजल का प्रयोग करें। आइए, आपको बताते हैं बालों में गुलाबजल लगाने के कुछ फायदों के बारे में-..

ऑयल की जगह गुलाबजल 

आपकी बिजी लाइफस्टाइल में कई बार बालों में ऑयलिंग करने का समय नहीं मिलता जिससे बालों की रंगत खोने लगती है और बाल बेजान होकर टूटने लगते हैं ऐसे में आप बालों की  लंबाई के हिसाब से गुलाबजल लेकर सोने से पहले बालों की जड़ों में लगाएं। सुबह बालों को शैंम्पू से धो लें आपको चमकदार बाल मिलेंगे।  

बालों को चिपचिपा होने से रोके 

यदि शैम्पू के बाद भी आपके बाल बहुत जल्दी चिपचिपे हो जाते हैं तो 3 चम्मच गुलाबजल में एक चम्मच शहद और आधे नींबू का रस मिलाकर मिश्रण तैयार कर लें और बालों की मसाज करें। एक घंटे के बाद शैम्पू कर लें। 

बालों का झड़ना  कम करे 

बालों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए  रोज वॉटर मास्क बालों में लगाएं। इसके लिए दो टेबल स्पून ऑलिव ऑयल  और दो टेबल स्पून गुलाबजल अच्छी तरह मिला लें। इसे पूरे बालों में अच्छी तरह लगाएं और एक घंटे तक बालों में लगा रहने दें और फिर शैंपू कर लें। इस नुस्खे से बाल झड़ने कम हो जाएंगे।