गुलाब जल त्वचा के लिए ही नहीं बालों के लिए भी है फायदेमंद
बालों की कई परेशानियों को दूर करने के लिए आप गुलाबजल का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे करें इसका इस्तेमाल?
Rose Water for Hair : गुलाबजल का प्रयोग स्किन की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए अक्सर हम करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि गुलाब जल आपके बालों की भी खूबसूरती को भी बढ़ावा दे सकते है? जी हां, अगर आप नियमित रूप से अपने बालों में गुलाब जल लगाते हैं, तो इससे आपके बालों की सॉफ्टनेस बढ़ेगी। साथ ही यह आपके बालों की चमक को भी बढ़ावा दे सकते हैं। नियमित रूप से गुलाबजल का बालों पर इस्तेमाल करने से स्कैल्प को हाइड्रेट रखने में मदद मिलती है। साथ ही बालों को भरपूर पोषण प्राप्त होता है। इसकी मदद से आप ब्लड सर्कुलेशन को भी बढ़ावा दे सकते हैं। इसके अलावा बालों में गुलाब जल लगाने से कई अन्य फायदे होते हैं। आइए जानते हैं बालों में गुलाबजल कैसे लगाएं?
बालों में एलोवेरा के साथ लगाएं गुलाब जल
अगर आप चाहते हैं कि आपके बालों की चमक बढ़े, तो आप गुलाबजल का प्रयोग एलोवेरा के साथ मिक्स करके कर सकते हैं। इससे आपके बाल हाइड्रेट होंगे। साथ ही सूरज की हानिकारण किरणों से आपके बालों को सुरक्षा मिल सकती है। इतना ही नहीं, गुलाब जल और एलोवेरा का मिश्रण आपके बालों को सॉफ्ट और शाइन भी प्रदान कर सकता है।

इसका मिश्रण बालों में लगाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी लें। इसमें 5 चम्मच गुलाब जल डालें। इसके बाद इसमें 2 से 3 चम्मच एलोवेरा जेल डालकर मिक्स करें। अब इस मिश्रण को अपने स्कैल्प से सिरों तक लगाएं। उसके बाद करीब 2 घंटे के लिए छोड़ दें। बालों में नियमित रूप से एलोवेरा और गुलाब जल का मिश्रण लगाने से बालों की खूबसूरती को बढ़ावा मिल सकता है।
मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल
बालों में सीबम के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए आप गुलाबजल और मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग कर सकते हैं। इसकी मदद से गर्मियों में चिपचिपे बालों की समस्याओं को कम किया जा सकता है। साथ ही यह आपके बालों को सॉफ्ट बनाए रखने में मददगार होता है।
बालों पर मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले 1 कटोरी लें। इसमें आप 1 से 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी डालें। इसके बाद इसमें गुलाब जल डालें। गुलाबदल की मात्रा इसके पेस्ट बनने पर निर्धारित है। 3 से 4 बड़े चम्मच आप गुलाब जल का प्रयोग कर सकते हैं। इसके बाद इस पेस्ट को अपने बालों पर लगाएं। बाद में जब मास्क सूख जाए, तो इसे नॉर्मल पानी से धो लें। सप्ताह में दो बार इस खास हेयर मास्क का प्रयोग करने से बालों की परेशानी कम की जा सकती है।

गुलाब जल के प्रयोग से आप बालों की कई परेशानियों को कम कर सकते हैं। हालांकि, अगर आपको गुलाबजल से एलर्जी की परेशानी है, तो इस स्थिति में बालों में गुलाब जल का प्रयोग न करें, इससे आपकी एलर्जी बढ़ सकती है।