Rose Water Benefits for hair in Hindi: गुलाब का फूल कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल होता है। ऐसे ही गुलाब की पंखुड़ियों को पानी में मिलाकर गुलाब जल (Rose water) बनाया जाता है। गुलाब जल में एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जो हमारी त्वचा को पोषण और नमी प्रदान करते हैं। गुलाब जल में कोई भी केमिकल इस्तेमाल नहीं होता है, जिस कारण यह हमारे चेहरे के लिए बहुत फायदेमंद होता है। घर पर बनाए जाने वाले फेस पैक में भी गुलाब जल का इस्तेमाल होता है। गुलाब जल की सुगंध से हमें रिलैक्स महसूस होता है। तो आईए जानते हैं की गुलाब जल हमारे त्वचा और बालों के लिए कितना फायदेमंद है हम यह भी जानेंगे कि इसका इस्तेमाल हमें कैसे करना चाहिए, जिससे हम इसका भरपूर फायदा उठा पाएंगे।
Also read: गुड़हल के फूल से मिलेंगे सारा खान जैसे लाल गाल, निखर जाएगी रंगत: Hibiscus Flower for Skin
अगर आप अपनी त्वचा की देखभाल के लिए प्राकृतिक उत्पाद का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो घर पर ही गुलाब जल बनाकर चेहरे का ख्याल रख सकते हैं।
त्वचा की नमी को बनाए रखता है

गर आपकी स्किन ड्राई है तो आपको अपने चेहरे की नमी बनाए रखने के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल करना चाहिए। यह हमारे चेहरे की मॉइश्चर लेवल को बैलेंस करता है।
त्वचा का पीएच लेवल रखता है संतुलित
हमारे आसपास के प्रदूषण और गंदगी से हमारी त्वचा का नेचुरल पीएच लेवल बिगड़ता है, जिससे हमारे चेहरे पर चकत्ते ,कील और मुहांसे की समस्या होने लगती है। गुलाब जल हमारे चेहरे का पीएच संतुलित कर चेहरे पर होने वाली समस्याओं को दूर करता है। गुलाब जल में एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण भी होता है। चेहरे पर होने वाले जलन को भी यह दूर करता है।
गर्मी में सनबर्न से दिलाता है राहत
तड़कती धूप के कारण सनबर्न की समस्या हो जाती है। सनबर्न होने पर गुलाब जल को लगाने से काफी आराम मिलता है। यह जलन और सूजन को कम करता है। अगर गुलाब जल पहले से ही लगा लिया जाए तो सनबर्न की समस्या के चांसेस कम होते हैं।
चेहरे के डेड सेल्स को हटाने में है मददगार
गुलाब जल एक नेचुरल क्लींजर है कॉटन पर गुलाब जल लगाकर चेहरे पर अप्लाई करने से चेहरा क्लीन किया जा सकता है। यह टोनर का भी काम करता है चेहरे की गंदगी को हटाकर यह मुहासे की समस्या से छुटकारा दिलाता है।
एंटी एजिंग गुण
विटामिन ए और विटामिन सी से भरपूर गुलाब जल में एंटी एजिंग गुण पाए जाते हैं। हमारे त्वचा के फ्री रेडिकल्स और स्ट्रेस से लड़कर यह हमारे चेहरे पर होने वाले झुरियों और फाइन लाइंस को कम करता है। अगर नियमित रूप से चेहरे पर गुलाब जल लगाया जाए तो चेहरा काफी सॉफ्ट होता है।
कैसे करें गुलाब जल का चेहरे पर इस्तेमाल

गुलाब जल को टोनर की तरह इस्तेमाल करने के लिए चेहरे को थोड़ा सा साफ कर लें। उसके बाद कॉटन में गुलाब जल लगाकर चेहरे पर धीरे-धीरे अप्लाई करें। ऐसा करने से हमारे चेहरे की नमी बनी रहेगी और चेहरा ताजा और स्वच्छ होगा। घर पर बनाए जाने वाले फेस मास्क में लिक्विड के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल किया जाता है। अगर आप बेसन, मुल्तानी मिट्टी, हल्दी इत्यादि का फेस पैक बनाना चाहते हैं तो उसे गीला करने के लिए उसमें आवश्यकता अनुसार गुलाब जल डालें। यह हमारे चेहरे के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसके अलावा गुलाब जल को किसी स्प्रे बोतल में रखकर आप मिस्ट के जैसे इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे आप चेहरे पर भी लगा सकते हैं और पूरे बॉडी में अच्छे सुगंध के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है।
बालों के लिए गुलाब जल कैसे हैं उपयोगी ?
गुलाब जल का मॉइश्चराइजिंग गुण बाल के रूखेपन को दूर करने में सहायक होता है। स्कैल्प पर लगाने से डैंड्रफ की समस्या भी दूर होती है। ठंडा होने के कारण यह बालों के जड़ों को काफी आराम पहुंचता है।
बालों पर गुलाबजल कैसे लगाएं?
शैंपू लगाने के बाद कंडीशनर के रूप में गुलाब जल का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह बालों में नमी को बनाएगा। किसी स्प्रे बोतल में भरकर आप इसे हेयर स्प्रे के जैसे भी इस्तेमाल कर सकते हैं। डैंड्रफ और एक्स्ट्रा तेल की समस्या को दूर करने में कारगर साबित होगा।
