Traditional Beauty Secrets From Grandmother
Traditional Beauty Secrets From Grandmother

Overview:दादी मां के नुस्खों से पाएं नैचुरल ग्लो और हेल्दी स्किन

दादी मां के बताए ये पुराने जमाने के नुस्खे भले ही सरल लगें, लेकिन इनके फायदे लंबे समय तक टिके रहते हैं। ये न केवल आपकी स्किन और बालों की देखभाल करते हैं बल्कि केमिकल्स से होने वाले नुकसान से भी बचाते हैं। अगर आप भी नैचुरल ब्यूटी चाहती हैं, तो इन पारंपरिक उपायों को जरूर आज़माएं।

Beauty Secrets: आज के समय में जहां बाजार में तरह-तरह के कॉस्मेटिक्स और स्किनकेयर प्रोडक्ट्स मौजूद हैं, वहीं पुराने जमाने के घरेलू नुस्खे आज भी उतने ही असरदार माने जाते हैं। हमारी दादी-नानी ने जो ब्यूटी सीक्रेट्स अपनाए, वे न केवल किफायती थे बल्कि प्राकृतिक भी। आइए जानते हैं ऐसे 7 शानदार पुराने नुस्खे जो आपकी खूबसूरती में चार-चांद लगा सकते हैं।

मुल्तानी मिट्टी का फेसपैक

multani mitti face pack
multani mitti face pack

मुल्तानी मिट्टी चेहरे की गहराई से सफाई करती है और ताजगी लाती है। इसमें गुलाबजल या दूध मिलाकर लगाने से स्किन ऑयल-फ्री और ग्लोइंग बनती है।

बेसन और हल्दी का लेप

Gram flour and turmeric face pack
Gram flour and turmeric face pack

पुराने समय से ही हल्दी और बेसन को स्किन ब्राइटनिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है। यह टैनिंग हटाने और चेहरे को नैचुरल ग्लो देने का काम करता है।

नारियल तेल से मसाज

नारियल का तेल न सिर्फ बालों बल्कि त्वचा के लिए भी वरदान है। रात में हल्की मालिश करने से स्किन मॉइस्चराइज रहती है और झुर्रियां कम होती हैं।

गुलाबजल का टोनर

गुलाबजल एक नैचुरल टोनर है। इसे चेहरे पर लगाने से स्किन हाइड्रेटेड रहती है और थकान दूर होती है। यह त्वचा में निखार भी लाता है।

दही और शहद का पैक

दही स्किन को मुलायम बनाता है और शहद उसे गहराई से पोषण देता है। दोनों को मिलाकर लगाने से चेहरा स्मूद और ग्लोइंग हो जाता है।

आंवला बालों के लिए जादुई

बालों की चमक और मजबूती के लिए आंवला पुराने समय से इस्तेमाल होता रहा है। आंवला पाउडर या जूस को बालों पर लगाने से डैंड्रफ कम होता है और बाल घने बनते हैं।

उबटन से नैचुरल ग्लो

शादी-ब्याह में दुल्हन को उबटन लगाने की परंपरा रही है। हल्दी, चंदन, दही और बेसन से बना उबटन स्किन को नैचुरल तरीके से निखारता है।

मेरा नाम वंदना है, पिछले छह वर्षों से हिंदी कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हूं। डिजिटल मीडिया में महिला स्वास्थ्य, पारिवारिक जीवन, बच्चों की परवरिश और सामाजिक मुद्दों पर लेखन का अनुभव है। वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं और नियमित...