भृंगराज से पाएं झड़ते बालों से छुटकारा, ऐसे करें प्रयोग: Bhringraj for Hair
Bhringraj for Hair

बालों में भृंगराज का इस्तेमाल करने का तरीका क्या है

बालों के लिए भृंगराज औषधी के समान है। यह बालों की कई परेशानियों को दूर कर सकता है। आइए जानते हैं बालों में भृंगराज का प्रयोग करने का क्या है तरीका?

Bhringraj for Hair: बालों के लिए भृंगराज काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। अधिकतर बालों के लिए शैंपू और तेल बनाने वाली कंपनियां दावा करती हैं कि उनके ऑयल और शैंपू में भृंगराज है। इसका कारण इसमें मौजूद औषधीय गुण होता है। भृंगराज के प्रयोग से आप अपने बालों को झड़ने से रोक सकते हैं। साथ ही यह बालों को सफेद होने से बचाव कर सकता है। भृंगराज में मौजूद औषधीय गुणों की चर्चा जितनी की जाए, उतना कम है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटी-हेयरफॉल, एंटी-डैंड्रफ, एंटीइंफ्लेमेटरी गुण भरपूप रूप से मौजूद होते हैं, जो बालों को झड़ने से रोक सकते हैं।

आज हम आपको इस लेख में झड़ते बालों के लिए भृंगराज का कैसे करें प्रयोग बताएं। आइए जानते हैं बालों में भृंगराज का इस्तेमाल करने का तरीका क्या है?

झड़ते बालों में कैसे करें भृंगराज का इस्तेमाल?

Bhringraj for Hair

सामग्री

भृंगराज पाउडर – 1 चम्मच
नारियल का तेल – 2 चम्मच

विधि
सबसे पहले 1 कटोरी में 2 चम्मच करीब नारियल तेल लें। इसमें 1 चम्मच भृंगराज पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। अब इस मिश्रण को अपने बालों में लगा लें। इस तेल को अपने स्कैल्प पर लगाना न भूलें। इसके बाद अपने बालों की अच्छे से मसाज करें। अब करीब 1 घंटे के लिए बालों को तौलिए से लपेटकर बांध लें। बाद में शैंपू से अपने बालों को धोएं। सप्ताह में करीब 3 बार इस मिश्रण का प्रयोग करने से झड़ते बालों को रोका जा सकता है।

सफेद बालों को रोके

बालों में नियमित रूप से भृंगराज का तेल लगाने से सफेद बालों को रोकने में मदद मिल सकती है। अगर आप कम उम्र में ही सफेद बालों की परेशानी से जूझ रहे हैं, तो अपने बालों में नियमित रूप से भृंगराज तेल लगाएं। इससे सफेद बालों की परेशानी को कम किया जा सकता है।

Bhringraj

डैंड्रफ से छुटकारा

डैंड्रफ और गंदे स्कैल्प की परेशानी को कम करने के लिए आप भृंगराज का प्रयोग कर सकते हैं। नियमित रूप से इसका प्रयोग करने से आप बालों में होने वाली खुजली को दूर कर सकते हैं। इसके अलावा आप इस तेल को समय पर लगाएं। यह स्कैल्प को गहराई से साफ करने में प्रभावी होता है।

 Hair

बालों की बढ़ाए ग्रोथ

भृंगराज तेल को बालों में लगाने से आपके बालों की ग्रोथ अच्छी हो सकती है। साथ ही आप इसके पाउडर को मिक्स करके अपने बालों पर लगा सकते हैं। इससे आपके बालों की ग्रोथ अच्छी होगी। साथ ही यह बालों को लंबा करने में असरदार हो सकता है।

Bhringraj Benefits
Credit: canva

गंजेपन से छुटकारा

बालों के गंजेपन को दूर करने के लिए आप भृंगराज का प्रयोग कर सकते हैं। इससे बालों का गंजापन दूर हो सकता है। अगर आप धूल-मिट्टी और प्रदूषण की वजह से बालों के गंजेपन से परेशान हैं, तो इसका प्रयोग बालों में जरूर करें।

bringraj

बालों के लिए भृंगराज काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। हालांकि, ध्यान रखें कि अगर आपके बालों को भृंगराज से किसी तरह की परेशानी है, तो एक्सपर्ट की सलाह लेकर ही अपने बालों में भृंगराज अपने बालों पर लगाएं।

निक्की मिश्रा पिछले 8 सालों से हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों पर लिख रही हैं। उन्होंने ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स में एमए और भारतीय विद्या भवन से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। लिखना उनके लिए सिर्फ एक प्रोफेशन...

Leave a comment