भृंगराज के पत्तों का इन 3 तरीकों से करें इस्तेमाल, बालों की हर एक समस्या हो जाएगी दूर
Bhringraj Leaf for Hair : भृंगराज की पत्तियां बालों के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। आइए जानते हैं कैसे करें इसका इस्तेमाल?
Bhringraj Leaf for Hair: आधुनिक समय में बढ़ते प्रदूषण और गलत खानपान की वजह से लोगों के बाल काफी ज्यादा सफेद हो रहे हैं। इसके अलावा बालों से जुड़ी अन्य परेशानियों का खतरा काफी ज्यादा बढ़ रहा है, जिसमें झड़ते बाल, बालों के रंग में बदलाव, बालों का डैमेज होना शामिल है। इन परेशानियों को कम करने के लिए आप आयुर्वेद में मौजूद हर्ब्स का प्रयोग कर सकते हैं। इन हर्ब्स में भृंगराज की पत्तियां फायदेमंद साबित हो सकती हैं। यह बालों को झड़ने से रोक सकता है। साथ ही इससे बालों को काला करने में भी मदद मिल सकती है। अगर आप चाहते हैं कि आपके बाल काले और घने हो, तो आप भृंगराज की पत्तियों का प्रयोग कर सकते हैं। यह कम उम्र में सफेद होते बालों की समस्याओं को दूर कर सकता है। आइए जानते हैं बालों पर किस तरह भृंगराज की पत्तियों का इस्तेमाल करें?
बालों में कैसे लगाएं भृंगराज की पत्तियां?
भृंगराज की पत्तियों से बनाएं तेल

सफेद बालों की परेशानी को दूर करने के लिए कई लोग भृंगराज की पत्तियों का इस्तेमाल करते हैं। इसे आप अपने घरों में भी तैयार कर सकते हैं। इसके लिए 1 मुट्ठी भृंगराज की पत्तिया लें। अब इस पत्तियों को 1 कप तिल के तेल में अच्छे से उबाल लें। जब तेल के रंग में थोड़ा सा बदलाव नजर आए, तो इसे छानकर अलग से रख लें। नियमित रूप से इस तेल को बालों में लगाने से बालों को काला करने में मदद मिल सकती है। साथ ही यह बालों की अन्य समस्याओं को भी दूर कर सकता है।
भृंगराज की पत्तियों का लेप

डैंड्रफ, सफेद बाल, खुजली जैसी समस्याओं को दूर करने के लिए भृंगराज का लेप आप अपने बालों में लगा सकते हैं। इसके लिए भृंगराज की पत्तियों को अच्छे से पीस लें। इसके बाद इस पेस्ट में एलोवेरा जेल को मिक्स कर लें। आप चाहे तो इसमें मेथी के पेस्ट को भी मिक्स कर सकते हैं। इससे आपके बाल काले और घने हो सकते हैं। साथ ही इससे झड़ते बालों की समस्याओं को भी दूर किया जा सकता है।
भृंगराज पत्तियों का पाउडर और नारियल तेल
इस हेयर पैक को बालों में लगाने के लिए सबसे पहले भृंगराज की पत्तियों का पाउडर लें, इसमें नारियल का तेल मिक्स करके अपने स्कैल्प पर अप्लाई करें। करीब 1 से 2 घंटे बाद अपने बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें। सप्ताह में 2 से 3 बार इस तरह भृंगराज को लगाने से आपके बाल काफी ज्यादा खूबसूरत नजर आएंगे। साथ ही इससे बालों की ग्रोथ काफी ज्यादा अच्छी हो सकती है।

सफेद बालों से लेकर झड़ते बालों की समस्याओं को दूर करने के लिए आप भृंगराज की पत्तियों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपके बालों को काफी लाभ मिल सकता है। हालांकि, ध्यान रखें कि अगर आपकी समस्या काफी ज्यादा बढ़ रही है, तो ऐसी स्थिति में तुरंत अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
