'के' ब्यूटी ड्रामा की एक्ट्रेसेज जैसे शाइनी हो जाएंगे बाल, जब आप लगाएंगी ये 5 हेयर मास्क: Korean Hair Mask Remedy
Korean Hair Mask Remedy

Hair Mask for Gray Hair: उम्र से पहले सफेद बालों पर लगाएं यह देसी जड़ी बूटी, कुछ ही दिनों में दिखोगा असर, इस तरह बनाएं हेयर मास्क सफेद बालों की समस्या आजकल बहुत आम हो गई है। असमय सफेद होने वाले बाल न सिर्फ आपकी खूबसूरती को कम करते हैं, बल्कि आपकी उम्र भी बढ़ा देते हैं। सफेद बालों को काला करने के लिए कई रासायनिक उपचार उपलब्ध हैं, लेकिन ये बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में घरेलू उपचार अपनाना एक बेहतर विकल्प है। आज हम आपको एक ऐसी देसी जड़ी बूटी के बारे में बताएंगे जिसका इस्तेमाल करके आप कुछ ही दिनों में अपने सफेद बालों को काला कर सकते हैं। यह जड़ी बूटी है भृंगराज। भृंगराज को बालों के लिए अमृत माना जाता है। यह बालों को गहरा करने के साथ-साथ उन्हें मजबूत और चमकदार भी बनाता है।

Also read : हेयर स्पा और केराटीन ट्रीटमेंट में क्या है बेस्ट, बालों का मेकओवर करने से पहले जरूर जान लें: Hair Spa vs Hair Keratin

भृंगराज कैसे बालों को करता है काला

भृंगराज, जिसे कालीघेंटा या भृंगअमृत भी कहा जाता है, आयुर्वेद में बालों के लिए एक अद्भुत हर्ब मानी जाती है। यह बालों को कई तरह से फायदा पहुंचाती है, जिनमें शामिल हैं। भृंगराज में एंटीऑक्सीडेंट और पोषक तत्व होते हैं जो बालों के रोम को मजबूत करते हैं और बालों के झड़ने को रोकने में मदद करते हैं। भृंगराज बालों के विकास को तेज करती है और नए बालों को उगने में मदद करती है।

भृंगराज बालों को प्राकृतिक रूप से काला करने में मदद करती है। यह सफेद बालों को कम करने और बालों को चमकदार बनाने में भी मदद करती है। भृंगराज रूसी और खुजली को दूर करने में मदद करती है। यह स्कैल्प को स्वस्थ और मॉइश्चराइज्ड रखने में भी मदद करती है। भृंगराज बालों को चमकदार और मुलायम बनाने में मदद करती है। यह बालों को frizz से बचाने में भी मदद करती है।

कैसे बनाएं हेयर मास्क

Bhringraj
Bhringraj Hair Mask

भृंगराज, आयुर्वेद में बालों के लिए संजीवनी बूटी मानी जाती है, अपने आप में कमाल है। लेकिन जब इसे नारियल तेल के साथ मिला दिया जाता है, तो यह और भी अद्भुत हो जाता है। नारियल तेल, अपने पोषण गुणों के लिए जाना जाता है, बालों को गहराई से पोषण देता है। भृंगराज और नारियल तेल से बना हेयर मास्क बालों के लिए वरदान है। यह न सिर्फ बालों को प्राकृतिक रूप से काला करने में मदद करता है, बल्कि बालों के झड़ने और रूसी जैसी जिद्दी समस्याओं को भी दूर करता है।

इसे बनाना भी काफी आसान है। बस भृंगराज की पत्तियों को पानी में भिगोकर पीस लें और फिर उसमें नारियल तेल मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। इस हेयर मास्क को बालों में लगाकर 30 मिनट बाद धो लें। हफ्ते में एक बार लगाने से आपके बाल मजबूत, घने, काले और चमकदार हो जाएंगे। तो देर किस बात की, आज ही इस आसान नुस्खे को आजमाएं और पाएं खूबसूरत, काले और घने बालों का आशीर्वाद।

कैसे करें इसका इस्तेमाल

बना हुआ भृंगराज और नारियल तेल का हेयर मास्क लगाना आसान है अपने बालों को हल्का गीला कर लें, फिर ब्रश या दस्तानों की मदद से मास्क को जड़ों से लेकर बालों के सिरों तक अच्छी तरह लगाएं. सुनिश्चित करें कि सारे बाल मास्क से ढँके हों. मास्क को करीब एक घंटे तक लगा रहने दें, फिर माइल्ड शैम्पू से धो लें और कंडीशनर लगाएं. हफ्ते में दो बार इस प्रक्रिया को दोहराने से आपके बाल मजबूत, काले और चमकदार बनेंगे!

मैं आयुषी जैन हूं, एक अनुभवी कंटेंट राइटर, जिसने बीते 6 वर्षों में मीडिया इंडस्ट्री के हर पहलू को करीब से जाना और लिखा है। मैंने एम.ए. इन एडवर्टाइजिंग और पब्लिक रिलेशन्स में मास्टर्स किया है, और तभी से मेरी कलम ने वेब स्टोरीज़, ब्रांड...