नीम और भृंगराज हेयर मास्क से सफेद बाल होंगे कम, जानें अन्य फायदे और बनाने का तरीका: Neem and Bhringraj Hair Mask
Neem and Bhringraj Hair Mask

समय से पहले सफेद होते बालों की समस्याओं को कम कर सकता है यह हेयर मास्क

सफेद बालों की परेशानी को कम करने के लिए नीम और भृंगराज का हेयर मास्क बालों के लिए फायदेमंद हो सकता है। आइए जानते हैं कैसे करें इसका प्रयोग और इसके अन्य फायदे?

Neem and Bhringraj Hair Mask: आधुनिक समय में हम में से कई लोग अपने झड़ते और बेजान बालों से काफी ज्यादा परेशान रहते हैं। ऐसे में अक्सर समझ नहीं आता है कि आखिर बालों की खूबसूरती को कैसे निखारें? मुख्य रूप से कम उम्र में सफेद होते बालों की परेशानी काफी ज्यादा चिंता बढ़ा देती है। ऐसे में कई लोग अपने सफेद बालों को छिपाने के लिए तरह-तरह के नुस्खों का सहारा लेने लग जाते हैं। अगर आपके बाल सफेद हो रहे हैं, तो परेशान न हों। इस स्थिति में आपको केमिकल युक्त चीजों के बजाय नैचुरल उपायों का सहारा लेना चाहिए। इन नैचुरल उपायों से सफेद बालों की परेशानी को कम करने में मदद मिलती है। साथ ही बालों को नुकसान होने की संभावना भी कम हो सकती है।

सफेद बालों को कम करने के लिए आप नीम और भृंगराज का हेयर मास्क अपने बालों पर लगा सकते हैं। यह समय से पहले सफेद होते बालों की समस्याओं को कम कर सकता है। आइए जानते हैं कैसे करें नीम और भृंगराज का बालों पर इस्तेमाल और इसके फायदे क्या हैं?

बालों में कैसे इस्तेमाल करें नीम और भृंगराज?

बालों में नीम और भृंगराज का हेयर मास्क लगाने से काफी लाभ हो सकता है। इसका प्रयोग करने के लिए सबसे पहले नीम और भृंगराज की पत्तियों को बराबर मात्रा में लें। अब इन पत्तियों को पीसकर इसका रस निकाल लें। इसके बाद इस रस में थोड़ा सा नींबू का रस मिक्स करें और फिर अपने बालों पर हेयर मास्क की तरह एप्लाई करें। इसके बाद उंगलियों की मदद से बालों के स्कैल्प में अच्छे से मसाज करें।

Neem and Bhringraj Hair Mask
Neem and Bhringraj Hair Mask

इससे जड़ों तक नीम और भृंगराज का पोषण पहुंच सकेगा। इसके बाद इसे करीब 1 घंटे के लिए छोड़ दें। बाद में नॉर्मल शैंपू लगाकर अपने बालों को धो लें। इससे बालों की खूबसूरती बढ़ेगी।

नीम और भृंगराज हेयर मास्क लगाने के फायदे

  • नियमित रूप से नीम और भृंगराज का हेयर मास्क बालों में लगाने से आपके सफेद होते बालों की समस्या को कम किया जा सकता है।
  • बालों को झड़ने से रोकने के लिए आप सप्ताह में कम से कम 1 बार नीम और भृंगराज का हेयर मास्क लगाएं। इससे झड़ते और बेजान बालों से छुटका मिलेगा।
  • डैंड्रफ की समस्याओं से जूझ रहे लोगों के लिए नीम और भृंगराज हेयर मास्क फायदेमंद हो सकता है। इससे स्कैल्प के संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सकता है।
  • यदि आपके बालों की हेयर ग्रोथ रुक गई है, तो ऐसी स्थिति में नीम और भृंगराज हेयर मास्क फायदेमंद हो सकता है। यह बालों की ग्रोथ बढ़ाने में प्रभावी है।
Neem and Bhringraj Hair Mask Benefits
Neem and Bhringraj Hair Mask Benefits

कम उम्र में सफेद बालों की परेशानी को कम करने के लिए आप नीम और भृंगराज से तैयार हेयर मास्क लगा सकते हैं। इससे कुछ ही दिनों में आपके बालों की परेशानी को कम किया जा सकता है। हालांकि, अगर आपके बाल काफी ज्यादा खराब हो रहे हैं, तो ऐसी स्थिति में एक्सपर्ट की मदद जरूर लें।

निक्की मिश्रा पिछले 8 सालों से हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों पर लिख रही हैं। उन्होंने ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स में एमए और भारतीय विद्या भवन से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। लिखना उनके लिए सिर्फ एक प्रोफेशन...