NSIHI SAXENA

Nishi Saxena Style: स्टार प्लस का धारावाहिक “अनुपमा” टीआरपी चार्ट पर लगातार बना हुआ है। इसमें अभी समर की प्रेमिका डिम्पी के रूप में निशि सक्सेना नजर आ रही हैं। निशि एक बेहद ही बबली और प्यारी लड़की हैं। इनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर नजर डालें तो पता चलता है कि निशि बेहद क्यूट टॉप पहनती हैं, जो युवा लड़कियों के लिए परफेक्ट हैं। आइए नजर डालते हैं निशि सक्सेना के टॉप डिजाइन पर नजर। 

ब्लैक कट आउट टॉप 

Nishi Saxena Style
Nishi Saxena Style in Top

इस ब्लैक कट आउट टॉप को निशी सक्सेना ने मैचिंग शॉर्ट स्कर्ट के साथ पहना है, जो बहुत ही यंग वाइब दे रहा है। इस तरह के कट आउट टॉप टॉप को स्कर्ट के अलावा जीन्स और ट्राउजर के साथ भी पहना जा सकता है। निशि ने इस टॉप को परफेक्ट लुक देने के लिए किसी एक्सेसरीज की मदद नहीं ली है। उनका नैचुरल लुक ही गजब का लग रहा है। 

फ्लोरल प्रिंटेड टॉप 

Floral top
Floral top

यह फ्लोरल प्रिंटेड टॉप क्रॉप स्टाइल में है, जिसे निशि सक्सेना ने ब्लैक कलर की जीन्स के साथ पहना है और वह गजब दिख रही हैं। ब्लू एंड व्हाइट कलर कॉम्बिनेशन वाले फ्लोरल टॉप को निशि ने सही तरीके से एक्सेसराइज भी किया है। उन्होंने व्हाइट फ्रेम वाले ग्लासेज के साथ बड़ी साइज एक हूप्स ईयररिंग्स पहने हैं और बाल भी खुले रखे हैं। निशि का यह लुक अधिकतर लड़कियों पर सूट करेगा। 

पफ स्लीव्स टॉप 

पफ स्लीव्स टॉप 
Puff Sleeves Tops

निशि ने यहां ब्लैक कलर की डेनिम शॉर्ट्स के साथ पाउडर पिंक कलर का पफ स्लीव्स टॉप पहना है। यह एकदम से गर्ली और यंग लुक दे रहा है। इसकी नेकलाइन भी काफी डिफरेंट और प्यारी है। नेकलाइन पर सिलवटें पड़ रही हैं, जो इस टॉप को औरों से अलग लुक दे रही है। निशि के प्लेन खुले बाल इस पफ स्लीव्स टॉप के साथ परफेक्ट दिख रहे हैं। 

ब्लैक ऑफ शोल्डर टॉप 

Off Shoulder
Off Shoulder Top

इस ऑफ शोल्डर टॉप को देखकर मुंह से “जबरदस्त” ही निकल रहा है। इसका ऑफ शोल्डर कट बहुत शानदार है और फैब्रिक भी शाइनी होने की वजह से पार्टी वेयर लुक दे रहा है। इसे निशि ने ब्राउन कलर के मिनी स्कर्ट के साथ पेयर किया है। एक्सेसरीज के नाम पर उन्होंने कानों में स्टड्स पहने हैं और वॉच भी पहनी है। 

स्मोक्ड टॉप 

Smoked Top
Smoked Top

निशि सक्सेना की यह स्मोक्ड टॉप हॉट फेवरेट है और कभी भी ट्रेंड से बाहर नहीं जाती है। यह बहुत पतले स्ट्रैप वाली टॉप है, जिसका कलर ग्रे ब्लू शेड में है। इसे निशि ने ब्लैक डेनिम शॉर्ट्स के साथ पहना है, जिसमें वह बहुत क्यूट नजर आ रही हैं। सिर्फ एक सिम्पल वॉच के साथ निशि का यह लुक अधिकतर युवा लड़कियों को जरूर पसंद आएगा। 

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...