Gauahar Khan
Gauahar khan

Gauahar Khan सोशल मीडिया पर अपने फोटो और वीडियो से अपने फैंस को दीवाना बनाए रहती हैैं। सिर्फ इतना ही नहीं गौहर खान ने बिग बॉस के सातवें सीजन में अपने स्टाइल और अपनी पर्सनालिटी से लोगों का दिल जीत लिया था। यहीं वजह थी कि लोगों ने उन्हें इस सीजन का विनर भी बनाया था। गौहर खान अपने वेस्टर्न स्टाइल के लिए तो अपने फैंस की पसंदीदा है ही लेकिन गौहर के एथनिक लुक भी लोगों को काफी पसंद आते हैं। आपने कई मौकों पर गौहर को एथनिक कपड़ों में अपने स्टाइल का जादू दिखाते हुए देखा ही होगा। गौहर के इन एथनिक लुक्स की बात करें तो इनके स्टाइल आपको इस कदर दीवाना बना देंगे कि आप भी इन्हें अपनाए बिना नहीं रह पाएंगी।

Gauahar Khan : ब्राइट और वाइब्रेंट

Bright and Vibrant

गौहर के इस कलरफूूल सूट की तारिफों के चर्चें काफी दूर तक हैं। त्यौहारों या फिर शादी के इस सीजन में गौहर का यह लुक काफी अच्छा है आप इसे फॉलो कर सकती है। इस ब्राइट और वाइब्रेंट ऑउटफिट के साथ गौहर ने लाइट मेकअप लुक ही रखा हुआ है उन्होंने सिर्फ काजल, मस्कारा और लिपस्टिक से ही अपने लुक को कंप्लीट किया है।

समर लुक

Summer Look

गर्मियों के मौसम में ज्यादातर लड़कियां ऐसे ही कपड़े पहनने पसंद करती है जिसमें वे कंफर्टेबल हो। ऐसे में गौहर का यह सूट आपको काफी अच्छा लुक देने के साथ ही गर्मी के मौसम में कूल दिखाने के लिए काफी हैै। गौहर के वाइट कुर्ते में कलरफुल फ्लावर्स है इससे यह पूरी तरह आपको समर लुक दे रहा है। इसके साथ गौहर ने ग्रीन कलर का दुप्पट्टा लिया हुआ है। साथ ही मेकअप में गौहर ने नो मेकअप लुक फॉलो किया है।

रेड सूट

Red Suit

आपके किसी फैमिली फंक्शन में अगर आप सूट पहनना चाहती है तो गौहर का यह सूट आपको पीक कर लेना चाहिए। गौहर का यह रेड सूट काफी सुंदर है। इसके साथ गौहर ने थोड़ा बल्शिंग लुक देते हुए अपना मेकअप किया हैै।

वाइट चिकनकारी

White Kurti

इन दिनों चिकनकारी किए हुए सूट काफी ट्रेंड में हैं। ऐसे में आप भी इस ट्रेंड को फॉलो करते हुए गौहर का यह सूट ट्राय कर सकती हैं। चिकनकारी वर्क किए हुए इस वाइट कुर्ते में आपको गर्मियों के लिए बहुत ज्यादा रिलैक्सिंग, कूल, कम्फर्ट और स्टाइलिश लुक मिल सकता है। 

रमजान लुक

Ramdan look

त्योहारों के मौसम में आप गौहर का यह सूट ट्राय कर सकते हैं। गौहर के कलेक्शन का खूबसूरत कुर्ता और प्लाजो पेंट है। ये पारंपरिक कुर्ता रेशम से तैयार किया गया था। त्योहार के दौैरान आप भी इसे पहन सकती है।

Leave a comment