गौहर खान ने दिया बेटे को जन्म, सोशल मीडिया पर शुरू हुआ बधाइयों का सिलसिला: Gauhar Khan News
Gauhar Khan News

Gauhar Khan News: टेलीविजन और बॉलीवुड की चर्चित एक्ट्रेस गौहर खान लंबे समय से अपनी प्रेगनेंसी की खबरों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई थी। वह और उनके पति जैद बेसब्री से अपने घर में आने वाले नन्हे मेहमान का इंतजार कर रहे थे। घर में बच्चे के आने का जितना इंतजार कपल को था उतना ही इंतजार फैंस भी कर रहे थे और अब सब का इंतजार खत्म हो चुका है और एक्ट्रेस के घर में नन्हा मेहमान आ चुका है।

गौहर के घर आया नन्हा मेहमान

गौहर खान ने कुछ दिनों पहले ही बेबी शॉवर का आयोजन किया था पर अब सोशल मीडिया के जरिए जानकारी देते हुए उन्होंने बताया है कि उनके घर पर एक नन्हा सा बेबी बॉय आया है और उन्हें अब जाकर असली खुशी का अहसास हुआ है। बता दें कि एक्ट्रेस के बेटे का जन्म 10 मई को हुआ है लेकिन उन्होंने आज सोशल मीडिया के जरिए इस बारे में फैंस को जानकारी दी है। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर की है जिस पर इट्स ब्वॉय लिखा हुआ है और इसके कैप्शन में एक्ट्रेस ने अपने इमोशन जाहिर करते हुए लिखा कि मैं और जैद माता-पिता बनकर बहुत खुश हैं और हमारे नन्हे बच्चे की ओर से आप सभी को प्यार और दुआओं के लिए बहुत सारा धन्यवाद।

शुरू हुआ बधाई का सिलसिला

गौहर ने जैसे ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इस बात का अनाउंसमेंट किया कि वह एक बेटे की मां बन गई है। फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और बधाइयां का दौर शुरू हो गया। पोस्ट पर लोगों ने जमकर शुभकामनाएं दे रहे हैं और नए जीवन की शुरुआत के लिए गुड लक कहते नजर आ रहे हैं।एक्ट्रेस के साथ लोग उनके पति जैद दरबार को भी बधाइयां देकर पापा बनने की नई जर्नी को अच्छे से इंजॉय करने की बातें कह रहे हैं। बता दें कि कपल ने साल 2020 में शादी की थी और अब 2023 में यह एक बच्चे के माता-पिता बन चुके हैं।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...