गौहर खान ने रिवील किया नन्हे मेहमान का नाम और चेहरा,फैंस ने जमकर लुटाया प्यार: Gauhar Khan Son Name
Gauhar Khan Son Name

Gauhar Khan Son Name: टेलीविजन और बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान पिछले कुछ समय से अपनी प्रेगनेंसी को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई थी और 10 मई को एक नन्हे से बेटे को जन्म दिया है। बेटे के 1 महीने का पूरा होने के बाद एक्ट्रेस ने फैंस के साथ उसका नाम और तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह अपने पति और बेटे के साथ पोज दे रही हैं।

गौहर ने शेयर की तस्वीर

39 साल की गौहर ने पिछले महीने अपने घर में एक बेटे का स्वागत किया है। एक्ट्रेस ने बड़ी ही धूमधाम से अपना बेबी शॉवर किया था और उसके बाद बेटे के जन्म की जानकारी फैंस के साथ साझा की थी। बच्चे का 1 महीने का होने के बाद अब एक्ट्रेस ने उसका फेस सभी के सामने रिवील किया है और नाम भी बता दिया है। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने तस्वीर शेयर करते हुए फैंस को सारी जानकारी दी है।

एक्ट्रेस के बेटे का नाम

एक्ट्रेस ने अपने नन्हे से बेटे का नाम जहान रखा है। तस्वीर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा हमारा जहान। हम आपको अपने बेटे के नाम बता रहे हैं। माशाअल्लाह इन्हें इस दुनिया में आए एक महीना हो चुका है। इतना प्यार देंगे के लिए आप सभी का बहुत शुक्रिया, हम अपनी ब्लेसिंग्स काउंट कर रहे हैं।

प्राइवेसी करें मेंटेन

सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने अपने पति और बच्चे के साथ तस्वीर शेयर की है। कपल अपने नन्हे से बच्चे को एकटक निहारते हुए मुस्कुरा रहा है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने बच्चे को अपनी प्राइवेसी बनाए रखने के लिए सभी से अपील भी की है। एक्ट्रेस ने लिखा हम चाहते हैं आप इसी तरह से हमारे नन्हे मेहमान की प्राइवेसी बनाए रखें। जहान की ओर से आप सभी को ढेर सारा प्यार।

फैंस ने लुटाया प्यार

फैंस ने इन तस्वीरों पर जमकर प्यार लुटाया है। अपने बच्चे के साथ कपल को देख फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। एक ने लिखा प्यारी तस्वीर है, दूसरे ने कहा माशाल्लाह, आप हमेशा सलामत रहे। इसके अलावा कई सारे कमेंट कर फैंस ने अपना प्यार लुटाया है।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...