सीरियल 'दूसरी मां' में एक्टर दर्शन दवे आएंगे नज़र: Darshan Dave in Doosri Maa
Darshan Dave in Doosri Maa

Darshan Dave in Doosri Maa: एण्डटीवी के फैमिली ड्रामा दूसरी मां में एक वकील के तौर पर नजर आएंगे दर्शन दवे। कई पेचीदगियों और परतों वाले उनके इस किरदार का नाम रणधीर शर्मा है। सोमवार से शुक्रवार रात 8 बजे आने वाले इस शो में इस किरदार के साथ शो में आएगी एक नई ताजगी। एक्टर दर्शन की दुनिया में एक ऐसा नाम हैं जिन्हें उनके फैंस उनकी एक्टिंग टैलेंट की वजह से बेहद पसंद करते हैं। कई टेलीविजन शोज में का म कर चुके एक्टर दर्शन दवे ने खुद को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक जाने-माने चेहरे के तौर पर स्थापित किया है।

अब वे एण्डटीवी के फैमिली ड्रामा दूसरी मां में रणधीर शर्मा की भूमिका में अपने फैंस के सामने होंगे। इसमें उनका किरदार बड़ा ही इंट्रेस्टिंग रहने वाला है। वे रणधीर के रूप में वह यशोदा (नेहा जोशी) और अशोक (मोहित डागा) के जीवन में बहुत ही स्मार्टली नई अड़चनें और मुश्किलें लेकर आएंगे। मेकर्स का मानना है कि इससे शो के ड्रामा को ताजगी मिलेगी और दर्शकों के मन में अब आगे क्या होगा वाली रोचकता पैदा होगी। उम्मीद की जा रही है कि दर्शन अपनी एक्टिंग के दम पर इस किरदार को बहुत खूबसूरत अंदाज से निभाने वाले हैं।

पेचीदा और कई परतों वाला है किरदार

शो में रणधीर शर्मा के तौर पर अपनी एंट्री के बारे में दर्शन दवे ने बताया कि रणधीर शर्मा का मेरा किरदार नये-नये ट्विस्ट्स और ड्रामा लेकर आएगा। वकील के तौर पर रणधीर की अशोक से दुश्मनी है और वह अशोक के सामने सारे केस हारा है। यहां तक कि, रणधीर के गायब होने के बाद, और यशोदा के मुश्किल समय में रणधीर उसके लिए मदद का हाथ बढ़ाता है। रणधीर दयालु होने का दिखावा कर यशोदा को इम्प्रेस करना चाहता है, लेकिन असल में उसकी शख्सियत पेचीदा और कई परतों वाली है। इस किरदार निभाने के लिए मैं बहुत उत्साहित हूं, क्योंकि इससे मुझे इस अनूठी परत वाले किरदार की गहराईयों को एक्स्प्लोर करने का मौका मिला है।

धोखे और मातृत्व का ताना – बाना है आएगा नज़र

एण्डटीवी की यह शो अपने सब्जेक्ट की वजह से वैसे भी पसंद किया जाता है। कहनी का केंद्र बिंदु यशोदा (नेहा जोशी) की कहानी है, जो उत्तर प्रदेश में अपने परिवार के साथ एक खुशहाल जीवन बिता रही है। लेकिन स्थित तब अजीब होती है, जब वह अनजाने में अपने पति के अवैध बच्चे कृष्णा (आयुध भानुशाली) को गोद ले लेती है। वह अपने साथ हुए धोखे से आहत है लेकिन एक मां के तौर पर वो उस बच्चे को भरपूर प्यार देने की कोशिश करती है।अपने पति के अतीत से ताल-मेल बिठाने और कृष्णा के लिये अपने ही परिवार और समाज के खिलाफ जाने का उसका सफर इस शो खास बनाता है। यह शो सोमवार से शुक्रवार एण्डटीवी पर ऑन एयर होता है। अब देखना यह है कि दर्शन दवे का किरदार शो में क्या नयापन लेकर आता है।