Main Hoon Sath Tere Serial: हम सभी को जीवन में पता नहीं होता कि किस मोड़ पर और किस तरह हम प्रेम करेंगे। लेकिन जीवन में कभी न कभी किसी न किसी को प्यार होता है। प्यार के कुछ ऐसे ही रंग जीटीवी पर आने वाले नए सीरियल ‘मैं हूं साथ तेरे’ में देखने को मिलेंगे। इस सीरियल के तारीख की फिलहाल घोषणा नहीं की गई है लेकिन यह सीरियल बहुत जल्द ऑन एयर होने वाला है।
Also read : सीरियल ‘दूसरी मां’ में एक्टर दर्शन दवे आएंगे नज़र: Darshan Dave in Doosri Maa
कहानी है कुछ हटकर
प्रोमों से पता चल रहा है कि इसकी कहानी कुछ हटकर है। इसमें एक अमीर बिजनेसमैन को एक मिडिल क्लास टीचर से प्यार हो जाता है। लेकिन वो लड़की एक प्यारे से बेटे की मां भी है। इसमें कुणाल वोहरा और उल्का गुप्ता मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। प्रोमो की शुरुआत स्कूल कैंपस में होती है जहां नायक स्कूल जाकर एक क्लास के बाहर खिड़की से एक बच्चे से पूछता है कि मुझे शादी करनी है। बच्चा पूछता है आप क्या करते हो? इस पर वह कहता है छोटा- मोटा बिजनेस कर लेता हूं तुम दोनों का ख्याल अच्छे से रखूंगा। इस पर बच्चा कहता हे अच्छा मैं पूछ कर बताउंगा।
इन सीरियल्स में आ चुके हैं नजर
कुणाल वोहर टेलीविजन की दुनिया का एक स्थापित नाम है। वह जिंदगी की महक, कृष्णा चली लंदन, पिंजरा खूबसूरती का, इमली में नजर आ चुके हैं। वहीं आने वाले इस सीरियल में एक टीचर और एक मां की भूमिका निभाने वाली उल्का गुप्ता अपनी वर्सेटाइल एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। वे सीरियल झांसी की रानी और बन्नी चाओ होम डिलीवरी में नजर आ चुकी हैं।
