Tere Bin Season 2: पाकिस्तानी सीरियल ‘तेरे बिन’ का पहला सीजन भारत में भी काफी पसंद किया गया। ये रोमांटिक शो दर्शकों की पसंदीदा लिस्ट में शामिल है। युमना जैदी और वहाज अली की नोंक झोंक और केमेस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीतने में कोई कसन नहीं छोडी। ये लव-हेट स्टोरी दर्शकों को इतनी पसंद आर्द की पहले सीजन के खत्म होने के बाद से वे दूसरे सीजन का इंतजार कर रहे हैं। ‘तेरे बिन’ में युमना जैदी ने ‘मीरब’ और वहाज अली ने ‘मुर्तसिम’ का किरदार निभाया है। इनकी दमदार एक्टिंग की वजह से शो दर्शकों के दिलों में बस गया। दूसरे सीजन का इंतजार कर रहे फैंस को जल्द ही अगला सीजन देखने को मिलने वाला है। इसके दूसरे सीजन से पहले एक नजर डालते हैं पहले सीजन की कहानी पर।
न न करते प्यार…. वाली कहानी ‘तेरे बिन’
पाकिस्तानी सीरियल ‘तेरे बिन’ यूट्यूब की ट्रेंडिंग लिस्ट का हिस्सा है। भारत में भी इस शो को खूब सराहा गया है। शो दो ऐसे किरदारों के बारे में है, जिनका व्यक्तित्व एक दूसरे से बिल्कुल अलग है। मीरब ऐसे परिवार से ताल्लुक रखती है जहां उसे प्यार के साथ अपने सपनो को पूरा करने की आजादी है। उसके माता पिता ने आजादी के साथ खूब संस्कार दिए। उसकी जिंदगी में सबकुछ उथल पुथल जाता है, जब जबरन मुर्तसिम से उसका निकाह करा दिया जाता है। उन दोनों की मर्जी के बिना इस शादी से दोनों ही काफी खफा रहते हैं। मीरब और मुर्तसिम दोनों ही एक-दूसरे को पसंद नहीं करते हैं, लेकिन जब वो एक-दूसरे को जानने लगते हैं तो करीब आने लगते हैं। शो के पहले सीजन ने दर्शकों को कई बार ट्विस्ट एंड टर्न के जरिए चौंकाया। शो में दोनों के प्यार से लेकर बिछड़ने जैसे कई पडावों ने दर्शकों को बांधे रखा। हजारों मुश्किलों और गलतफहमियों के बाद मुर्तसिम और मीराब साथ होते हैं। मुर्तसिम और बच्चे के साथ साथ मीराब अपने वकील बनने के सपने को पूरा करने के लिए भी तैयार है। अब दूसरे सीजन में इनके रिश्ते और मीराब के सपनों की कहानी के साथ साथ मेकर्स फैंस के लिए क्या लाने वाले हैं इसका इंतजार सभी को है।
कब आएगा तेरे बिन का सीजन 2
कोई शो जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हों तो उसमें कुछ तो बात होगी। ‘तेरे बिन’ के लिए दर्शकों का प्यार इसकी सफलता को बयां करता है। शो के अगले सीजन से जुडे अपडेट कई बार आए हैं। लेकिन अब शायद दर्शकों को लम्बे समय तक इंतजार न करना पडे। खबरों के मुताबिक इसका अगला सीजन 28 दिसम्बर को यूट्यूब पर जियो टीवी के चैनल पर स्ट्रीम होने वाला है।
