श्वेता तिवारी अपनी ऑन-स्क्रीन बेटियों पर इस तरह जताती हैं मां की ममता: Main Hoon Aparajita
Main Hoon Aparajita

Main Hoon Aparajita: शो ‘मैं हूं अपराजिता‘, अपराजिता (श्वेता तिवारी) नाम की एक ख्याल रखने वाली मां का सफर है, जो अपने पूर्व पति अक्षय (मानव गोहिल) के मोहिनी (श्वेता गुलाटी) नाम की एक दूसरी औरत से प्यार करने के बाद अकेले ही अपनी तीनों बेटियों को जिंदगी के उतार-चढ़ाव के लिए तैयार कर रही हैं। इस शो में हाई-वोल्टेज ड्रामा के बीच, अक्षय अपराजिता को उनकी बेटी छवि की शादी वीर से कराने के लिए मनाने में लगा है। दूसरी ओर, अपराजिता इस बात से आश्वस्त होना चाहती है कि वीर उनकी बेटी के लिए सही लड़का है।

Main Hoon Aparajita: ऑन स्क्रीन बेटियों के साथ खास है श्वेता का रिश्ता

आने वाले एपिसोड में दर्शक देखेंगे कि अपराजिता अपनी बेटियों को छुट्टियों के लिए ऋषिकेश ले जाने का फैसला करती है। ऋषिकेश के रास्ते में वो सभी एक झील के किनारे छोटी-सी पिकनिक मनाने के लिए रुकते हैं, जहां अक्षय उन सभी को सरप्राइज देता है और अपनी बेटियों से जुड़ने के लिए उनके साथ कुछ गेम्स भी खेलता है। दूसरी ओर, अपराजिता अपनी बेटियों से घुलने-मिलने और उनका हौसला बढ़ाने की हर कोशिश कर रही हैं। वैसे, अपराजिता का रोल निभा रहीं श्वेता तिवारी का रियल लाइफ में भी अपनी ऑन-स्क्रीन बेटियों के साथ बड़ा खास रिश्ता है। असल में हाल ही में मुंबई के पास एक आउटडोर शूटिंग के दौरान उन सभी ने मिलकर बहुत मस्ती की थी। इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने यह भी सुनिश्चित किया कि आउटडोर शूटिंग के दौरान उनकी ऑनस्क्रीन बेटियां कम्फर्टेबल रहें और अच्छे से एंजॉय करें।

क्या कहती हैं श्वेता तिवारी

श्वेता तिवारी बताती हैं, ‘‘मां-बेटी का रिश्ता दुनिया के सबसे खूबसूरत रिश्तों में से एक है। इस शो में मैं तीन बेटियों की मां का रोल निभा रही हूं और ये सभी बड़ी प्यारी हैं। मैं अब उनके दोस्त की तरह बन गई हूं। सभी बड़ी स्मार्ट और उत्सुक बच्चियां हैं और इंडस्ट्री की हर बात सीखना चाहती हैं। हाल ही में एक आउटडोर शूटिंग के दौरान हमें एक पिकनिक सीक्वेंस करने का मौका मिला। प्रोडक्शन के इंतजामों से अलग मैंने भी यह सुनिश्चित किया कि आउटडोर शूटिंग के दौरान वो सभी कम्फर्टेबल रहें और अच्छे से एंजॉय करें। हम सभी ने साथ मिलकर बढ़िया वक्त गुजारा, जहां हमने फुटबॉल और अंताक्षरी खेली और अपने सोशल मीडिया के लिए कुछ मजेदार वीडियोज भी बनाए। शूटिंग के बाद हम सभी डिनर पर भी गए। इन लड़कियों के साथ कोई भी दिन सुस्त नहीं होता। इस तरह का क्वालिटी टाइम यकीनन हमारा रिश्ता मजबूत बनाता है और हमारी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री में निखार लाता है।‘‘

जहां अनुष्का मारकंडे, ध्वनि गौरी, श्रुति चौधरी और श्वेता तिवारी कई चीजों से अपना रिश्ता मजबूत बना रहे हैं, वहीं यह देखना दिलचस्प होगा कि अपराजिता किस तरह अक्षय की दूसरी पत्नी मोहिनी के द्वारा खड़ी की गई मुश्किलों से निपटेगी और इससे अपनी बेटियों को बचाएगी।

ज्यादा जानने के लिए देखिएमैं हूं अपराजिता, हर सोमवार से शनिवार शाम 730 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर!

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...