Summary: गौहर खान और ज़ैद दरबार के घर में खुशियों का आगमन
टीवी एक्ट्रेस गौहर खान और म्यूजिक प्रोड्यूसर ज़ैद दरबार 1 सितंबर 2025 को अपने दूसरे बेटे के माता-पिता बने। पहले से उनके घर में एक बेटा ज़ेहान है।
टीवी और फैशन की दुनिया की जानी-मानी एक्ट्रेस गौहर खान ने अपने फैंस के लिए खुशियों की खबर शेयर की है। गौहर और उनके पति म्यूजिक प्रोड्यूसर जैद दरबार अब दूसरे बेटे के माता-पिता बन गए हैं। यह नन्हा मेहमान 1 सितंबर 2025 को इस दुनिया में आया। पहले से ही उनके घर में एक बेटा ज़ेहान है, और अब परिवार में नई खुशियों की बहार आ गई है। गौहर और जैद ने इंस्टाग्राम पर इस खुशखबरी को शेयर किया है।
गौहर ने दिया दूसरे बेटे को जन्म
गौहर और जैद की यह खुशी उनके फैंस के लिए भी उत्साहजनक है। सोशल मीडिया पर दोनों ने इस नई जिम्मेदारी और खुशी को शेयर किया है। गौहर ने अपनी खुशियों का जिक्र करते हुए लिखा कि उनका परिवार अब पूरी तरह से पूरा महसूस हो रहा है। यह पोस्ट उन्होंने अपने बड़े बेटे जेहान के नाम से पोस्ट की है, जिसमें यह लिखा है कि जेहान अपने छोटे भाई को अपनी दुनिया में शामिल करके बेहद खुश है। साथ ही गौहर और जैद ने यह भी लिखा कि वे अपनी खुशियों से भरी फैमिली के लिए सबकी दुआ और प्यार चाहते हैं।
लोगों की बधाइयां
इस खुशखबरी एक पोस्ट होते ही गौहर और जैद को मुबारक मिलने शुरू हो गए हैं। एक यूजर ने लिखा, “परिवार का सबसे नन्हा और प्यारा नया सदस्य, जीहू का छोटा भाई। आपको प्यार, दुआएं और शक्ति भेज रही हूं।” एक अन्य ने लिखा, “मां बधाई”। तीसरे यूजर ने लिखा, “बधाई हो आपी, ईश्वर आपका भला करे”। आप दोनों को बधाई, हार्दिक बधाई, माशाअल्लाह जैसे मुबारकों से गौहर और जैद दरबार का इंस्टाग्राम कमेन्ट सेक्शन भर चुका है। एक्ट्रेस अदिति गोवित्रीकर ने भी गौहर और जैद को बधाई देते हुए लिखा, दिल से बधाई”। गायिका नीति मोहन ने लिखा, इस खबर को सुनकर हम बेहद खुश हैं। आप सबको खासकर जेहान को बहुत सारी बधाई”।
गौहर खान की मातृत्व यात्रा
गौहर ने पहले भी मीडिया के सामने मातृत्व के अनुभव शेयर किए हैं। जेहान के जन्म के बाद से ही गौहर ने अपने अनुभवों और चुनौतियों को खुले मन से बताया था। अब दूसरे बेटे के जन्म के साथ उनकी मातृत्व यात्रा और भी खास बन गई है। वह कई बार कह चुकी हैं कि बच्चों के जन्म के बाद परिवार की प्राथमिकताएं बदल जाती हैं और हर दिन नई जिम्मेदारियों और प्यार से भरा होता है। उन्होंने अपनी किताब और इंटरव्यू में भी इस बात का जिक्र किया था कि एक मां होने का अनुभव जीवन में स्थायित्व और संतुलन लाता है। अब जब उनके घर में दूसरा बच्चा आया है, तो इस अनुभव में और भी गहराई आएगी। म्यूजिक प्रोड्यूसर और गौहर के पति जैद दरबार ने भी अपने बेटे के स्वागत को बेहद उत्साहित हैं।
परिवार और करियर में संतुलन
गौहर और जैद दोनों ही अपने करियर में सक्रिय हैं। गौहर टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाए हुए हैं, वहीं जैद म्यूजिक प्रोडक्शन में अपना करियर बना रहे हैं। इसके बावजूद दोनों ने अपने निजी जीवन और परिवार को प्राथमिकता दी है।
