Find UAN Number
Find UAN Number

Summary: UAN नंबर कैसे पता करें? आधार और मोबाइल से मिनटों में जानें पूरा तरीका

सैलरी से कटने वाला PF आपके खाते में जमा होता है और इसका बैलेंस या निकासी UAN से ही संभव है। UAN एक 12 अंकों का यूनिक नंबर है जो हर कर्मचारी को मिलता है।

Find UAN Number: अगर आप नौकरी करते हैं तो आपकी सैलरी से प्रोविडेंट फंड (PF) काटा जाता होगा। यह राशि सीधे आपके PF अकाउंट में जमा होती रहती है और ज़रूरत पड़ने पर आप इसे निकाल भी सकते हैं। साथ ही, आप अपने PF अकाउंट का बैलेंस भी आसानी से चेक कर सकते हैं। नौकरी बदलने पर भी पुराना PF खाता नए खाते से लिंक कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए सबसे अहम चीज़ होती है UAN (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर)। UAN एक 12 अंकों का यूनिक नंबर होता है, जिसे हर कर्मचारी को दिया जाता है। बिना UAN के आप PF से जुड़ी किसी भी जानकारी या सुविधा का लाभ नहीं उठा सकते। लेकिन कई बार लोग अपना UAN नंबर भूल जाते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है तो घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अब आप आधार और मोबाइल नंबर की मदद से मिनटों में ऑनलाइन अपना UAN पता कर सकते हैं।

UAN नंबर क्यों जरूरी है?

  • हर कर्मचारी को केवल एक बार UAN दिया जाता है, जो पूरी नौकरी के दौरान चलता है।
  • EPF से जुड़े सभी खातों को आप एक ही जगह देख सकते हैं।
  • ऑनलाइन क्लेम करना आसान है। PF निकालना, ट्रांसफर करना या अन्य सेवाएं आसानी से मिलती हैं।
  • इसमें पारदर्शिता और सुरक्षा ज्यादा रहती है।

इन स्टेप्स को फॉलो करके पता करें UAN नंबर

अगर आप अपना UAN नंबर भूल गए हैं, तो EPFO की वेबसाइट पर जाकर आप इसे आसानी से दोबारा प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए केवल आपका आधार नंबर या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर चाहिए।

EPFO की वेबसाइट पर जाएं

सबसे पहले https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in पर विजिट करें।

‘Know Your UAN’ विकल्प चुनें

होम पेज पर आपको ‘Know Your UAN’ का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।

जानकारी भरें

  • अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें।
  • कैप्चा कोड डालकर Request OTP पर क्लिक करें।
  • आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा, जिसे दर्ज करना होगा।
  • आधार या पैन डिटेल दर्ज करें।
  • OTP वेरिफाई होने के बाद आपसे आधार नंबर, पैन नंबर या सदस्य आईडी मांगी जाएगी। इनमें से कोई एक जानकारी डालें।
  • UAN नंबर स्क्रीन पर दिखेगा।
  • डिटेल भरने और सबमिट करने के बाद आपका UAN नंबर स्क्रीन पर दिखाई देगा। आप चाहें तो इसका स्क्रीनशॉट ले सकते हैं या कहीं सुरक्षित नोट कर सकते हैं।

UAN नंबर पता करने के दूसरे तरीके

SMS के जरिए – अगर आपका मोबाइल EPFO में रजिस्टर्ड है, तो आप EPFOHO UAN टाइप करके 7738299899 पर भेज सकते हैं।
नियोक्ता से पूछें – आपका HR या Accounts विभाग भी आपको आपका UAN बता सकता है।
सैलरी स्लिप देखें – कई बार सैलरी स्लिप पर भी UAN लिखा होता है।

अगर UAN अब भी न मिले तो क्या करें?

अगर ऊपर बताए गए सभी तरीकों से भी आपको UAN नंबर नहीं मिलता है, तो आप EPFO हेल्पडेस्क से संपर्क कर सकते हैं या नजदीकी EPFO ऑफिस जाकर मदद ले सकते हैं।

तो, आप भी इन स्टेप्स को फॉलो करके अपना UAN नंबर आसानी से पता कर सकते हैं।

अभिलाषा सक्सेना चक्रवर्ती पिछले 15 वर्षों से प्रिंट और डिजिटल मीडिया में सक्रिय हैं। हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में दक्षता रखने वाली अभिलाषा ने करियर की शुरुआत हिंदुस्तान टाइम्स, भोपाल से की थी। डीएनए, नईदुनिया, फर्स्ट इंडिया,...