No more toxic relative
No more toxic relative

Summary: इन 10 टॉक्सिक आदतों वाले रिश्तेदारों से तुरंत दूरी बनाएं

अगर परिवार का कोई सदस्य लगातार नकारात्मक सोच, झूठ, अपमान और स्वार्थी रवैया दिखाए, तो यह रिश्ता आपके आत्मसम्मान और मानसिक शांति के लिए हानिकारक है। ऐसे में ज़रूरी है कि सही समय पर ऐसे टॉक्सिक रिश्तों से दूरी बना ली जाए।

Toxic Family Members: रिश्ते हमारे जीवन का आधार होते हैं। इस कारण ही हमें अपने परिवार से जुड़ाव , सुरक्षा, प्यार और मानसिक शांति मिलती है। लेकिन ये जरुरी नहीं हर रिश्ता हमेशा स्वस्थ और सकारात्मक हो। ऐसा अक्सर देखा जाता है की परिवार के कुछ सदस्य अपनी गलत आदतों, ख़राब सोच और नकारात्मक व्यवहार से रिश्तों को खोखला कर देते हैं। ऐसी स्तिथि में रिश्ते निभाना आत्मसम्मान और मानसिक सेहत दोनों के लिए ही काफी नुकसानदायक साबित होता है। इसलिए यह पहचानना जरूरी है कि कौन-सा रिश्ता हमारे लिए अच्छा है और कौन हमें अंदर से खोखला कर रहा है।

जरुरी है सही समय पर ऐसे रिश्तों से दूरी बना ली जाए ताकि जीवन खुशहाल रहे।

कुछ लोग हर समय हमें गिल्ट महसूस करवाते रहते हैं। इस तरह का भावनात्मक ब्लैकमेल हमारी आज़ादी और मानसिक शांति छीन लेता है। ऐसे रिश्तों से तुरंत दूरी बना लें।

Toxic Family Members
Breaking ties with a toxic relative symbolized by tearing toxic people sign

अगर परिवार का कोई भी कोई सदस्य आपकी राय को कभी महत्व नहीं देता और हर समय खुद को ही सही साबित करने में लगा रहता है, या बस उसके मन में मैं की भावना है तो ऐसा व्यवहार रिश्ते को कमजोर कर देता है। जरुरत है दोनों पक्ष एक-दूसरे को सुनें और समझें।

रिश्तों की असली पहचान मुश्किल और दुःख के वक़्त में होती है। अगर परिवार का सदस्य सिर्फ खुशियों में आपके साथ हो और परेशानी में किनारा कर ले , तो यह रिश्ता सिर्फ नाम का है। ऐसे लोगों से दूरी बना लेना ही बेहतर है।

किसी भी तरह की हिंसा चाहे वो उसके व्यवहार में दिखाई दें , या फिर वो आपके लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करे जैसे चिल्लाना, ताना मारना या हाथ उठाना।  ऐसे रिश्ते में रहना आपके आत्मसम्मान और सेहत दोनों के लिए खतरनाक है।

Toxic relative
Toxic relative causing arguments and emotional stress in the family

अगर कोई सदस्य हर समय सिर्फ बुराइयों, शिकायतों और नकारात्मक सोच में डूबा रहता है, तो यह आपके मन पर भी गहरा असर डालता है। लगातार नकारात्मकता आपके आत्मविश्वास और खुशियों को खत्म कर सकती है।

किसी भी रिश्ते की नींव सम्मान और भरोसे पर टिकी होती है। अगर परिवार का सदस्य आपकी बातों, फैसलों या भावनाओं का मज़ाक उड़ाता है या आपको बार-बार नीचा दिखाने की कोशिश करता है , तो यह रिश्ता खराब हो चुका है।

सच्चाई और भरोसा रिश्ते को मजबूत रखते हैं। लेकिन अगर सामने वाला लगातार झूठ बोले, बातें छुपाए या धोखा दे, तो उस रिश्ते में टिके रहना सिर्फ दर्द और परेशानियां बढ़ाएगा।

अगर कोई हर वक़्त आपकी तुलना दूसरों से करता है और आपको नीचा दिखाने का हर संभव प्रयास करता है , तो ऐसे व्यक्ति से तुरंत रिश्ता ख़त्म कर दें।

जो सदस्य सिर्फ अपने फायदे के बारे में सोचता हो और आपकी भावनाओं को कभी महत्व न दे, उससे जुड़े रहना आपके लिए गंभीर रूप से नुकसानदायक ही साबित होगा।

अगर कोई आपकी तरक्की देखकर खुश होने की बजाय जलन और ईर्ष्या महसूस करता है, तो यह साफ़  इशारा है कि ऐसा रिश्ता बिलकुल भी स्वस्थ नहीं है।

उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाली तरूणा ने 2020 में यूट्यूब चैनल के ज़रिए अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद इंडिया टीवी के लिए आर्टिकल्स लिखे और नीलेश मिश्रा की वेबसाइट पर कहानियाँ प्रकाशित हुईं। वर्तमान में देश की अग्रणी महिला पत्रिका...