Celebrity Blouse Designs: स्टार प्लस पर आने वाला धारावाहिक अनुपमा सुपरहिट है और इसके साथ ही सुपरहिट है इस में आने वाले सभी कलाकार। रूपाली गांगुली के फैशन की तो कोई तुलना ही नहीं है लेकिन आप अनुपमा की ऑनस्क्रीन भाभी के फैशन को भी नजरअंदाज नहीं कर सकते। बरखा भाभी ऑनस्क्रीन जितनी ज्यादा हॉट दिखती हैं, उतनी ही ज्यादा हॉट रियल लाइफ में भी हैं। बरखा भाभी का किरदार अश्लेषा सावंत निभा रही हैं जो बेहद खूबसूरत साड़ियों के साथ उतने ही स्टाइलिश ब्लाउज भी पहनती हैं। आज इस आर्टिकल में हम अश्लेषा सावंत के टॉप फाइव ब्लाउज के बारे में जानेंगे जिन्हें आप किसी भी दर्जी से बनवा सकती हैं।
चिकनकारी बीड्स ब्लाउज
चिकनकारी गर्मियों का हॉट फेवरेट लुक है और जब चिकनकारी लहंगा पहना जाए तो उसके साथ पहना गया ब्लाउज कोई आम डिजाइन का कैसे हो सकता है। यहां अनुपमा की बरखा भाभी ने चिकनकारी स्काई ब्लू लहंगा पहना है, जिसका ब्लाउज डीप प्लन्जिंग नेक में तो है ही लेकिन इसकी खासियत इस ब्लाउज का कट है। यह ब्लाउज बेहद खूबसूरत कट के साथ है। साथ ही इस ब्लाउज के नीचे की ओर बॉर्डर की तरह व्हाइट कलर के बीड्स लगे हैं।
सिल्वर लेस स्लीवलेस ब्लाउज
स्लीवलेस ब्लाउज तो बहुत स्मार्ट और स्टाइलिश लुक देता है लेकिन यदि किसी स्लीवलेस ब्लाउज में सिल्वर कलर की लेस लगा दी जाए तो यह गजब दिखता है। अश्लेषा सावंत का पिंक ब्लाउज इसलिए खास है क्योंकि इसकी नेक लाइन और स्लीवलेस पर सिल्वर कलर की लेस लगी हुई है। इस तरह की ब्लाउज को आप किसी भी तरह की साड़ी के साथ पहन सकती हैं और गॉर्जियस लुक पा सकती हैं।
हॉल्टर नेक ब्लाउज
हॉल्टर नेक ब्लाउज इतना ग्लैमरस लुक देता है कि आप इसकी कल्पना नहीं कर सकते। यहां अश्लेषा सावंत ने ऑफ व्हाइट शीयर हॉल्टर नेक ब्लाउज पहना है, जिसे उन्होंने प्लेन यलो कलर की साड़ी के साथ शेयर किया है। यह ब्लाउज काफी ग्लैमरस और हॉट दिख रहा है लेकिन आप इस तरह के हॉल्टर नेक ब्लाउज को किसी भी कलर की साड़ी के साथ पेयर करके इतना ही ग्लैमरस और गॉर्जियस लुक पा सकती हैं।
पफ स्लीव ब्लाउज
पफ स्लीव ब्लाउज इतना भी खूबसूरत दिख सकता है, यह बरखा भाभी की यह फोटो प्रूव करती है। यहां अश्लेषा सावंत ने मल्टी कलर लहंगा पहना है, जिसके साथ यलो कलर के ब्लाउज को पेयर किया है। यह हाफ स्लीव ब्लाउज पफ में है और काफी खूबसूरत दिख रहा है। आप इस तरह के ब्लाउज को साड़ी और लहंगा दोनों के साथ पहन सकती हैं।
बॉम्बे कट ब्लाउज
बॉम्बे कट ब्लाउज पहले के जमाने में बहुत ट्रेंड में हुआ करता था। आज भी कई महिलाओं को बॉम्बे कट ब्लाउज ही पहनना पसंद है क्योंकि इससे शेप बहुत खूबसूरत आती है। अश्लेषा सावंत ने यहां बॉम्बे कट ब्लाउज ही पहना है, जो एम्ब्रॉएडरी वाला है। इस पैटर्न वाले ब्लाउज को साड़ी और लहंगा दोनों के साथ पेयर किया जा सकता है।
