'तेरी मेरी डोरियां' में नया ट्विस्ट, क्या अंगद-साहिबा आएंगे करीब?: Teri Meri Doriyaann Twist
Teri Meri Doriyaann Twist

Teri Meri Doriyaann Twist: स्टार प्लस पर आने वाला धारावाहिक “तेरी मेरी डोरियां” दिनों दिन सफलता के पायदान पर ऊपर ही चढ़ रहा है। इसका एक मुख्य कारण इसमें नजर आने वाले कपल्स की केमिस्ट्री है, जो कि दिन दूनी रात चौगुनी तेजी से बढ़ रही है। इसके मुख्य कैरेक्टर अंगद और साहिबा की जोड़ी लोगों को पसंद आने लगी है और इनके बीच होने वाले तकरार और प्यार भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है।

साहिबा की प्रेगनेंसी 

अब तक यह दिखाया जा चुका है कि कियारा प्रेग्नेंट है और साहिबा उसे बदनामी से बचाने के लिए उसकी जगह अपने नाम पर प्रेगनेंसी रिपोर्ट बनवा लेती है। यह दुख की बात है कि यह प्रेगनेंसी रिपोर्ट अंगद की चाची के हाथ लग जाती है और वह सब को इस बारे में बता देती है और पूरा बरार खानदान साहिबा की प्रेगनेंसी को लेकर बेहद खुश है। लेकिन अंगद के मम्मी पापा समझ जाते हैं कि कहीं ना कहीं कुछ ना कुछ गड़बड़ है। अंगद खुद साहिबा की प्रेगनेंसी को लेकर बहुत कंफ्यूज है और उससे दस सवाल करता है। अंगद को अब यही लगने लगा है कि साहिबा का कोई बॉयफ्रेंड है और उसकी प्रेगनेंसी की वजह वही है। अंगद इस बात को लेकर साहिबा से कई सवाल भी करता है और साहिबा उसे यह कहती है उसे थोड़ा समय चाहिए। साहिबा अंगद को यह भी कहती है उसे ऐसी कोई बात नहीं कहनी चाहिए जिसे लेकर बाद में उसे पछतावा हो। 

कियारा की प्रेगनेंसी और साहिबा  

कियारा अपने बॉयफ्रेंड जतिन से मिलती है और उसे अपनी प्रेगनेंसी के बारे में बताती है। जतिन कियारा की प्रेगनेंसी को लेकर झूठ मूठ की खुशी जाहिर करता है लेकिन साथ ही उसे यह भी कहता है कि यदि उसने इस बच्चे को रखना चाहा तो उसे अपने प्रोफेशनल करियर को छोड़ना पड़ेगा। वह कहता है कि वह बच्चे को पालने के साथ ही अपने करियर को आगे नहीं बढ़ा सकती है। यह सुनकर कियारा कंफ्यूज हो जाती है और वह जतिन से यह कहती है कि क्या उसके कहने का मतलब है एक मां वर्किंग लेडी नहीं बन सकती है। कियारा यह बात साहिबा को फोन पर बताती है कि जातीं ने उसे अबॉर्शन के लिए कहा है। साहिबा के मुंह से अबॉर्शन शब्द सुनकर अंगद फिर परेशान हो जाता है। 

सीरत की सोच 

वहीं, दूसरी ओर साहिबा की बड़ी बहन सीरत साहिबा की प्रेगनेंसी की खबर को लेकर हैरान है। उसे यह समझ नहीं आ रहा कि जब साहिबा ने मना कर दिया था कि उसके और अंगद से भी कुछ नहीं है तो भला हुआ प्रेगनेंट कैसे हो सकती है। वह ये भी सोचती है कि यहां साहिबा की जिंदगी कितनी आगे बढ़ गई है और वहीं दूसरी ओर उसका पति गैरी तो उसकी ओर देखता भी नहीं है। 

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...