'तेरी मेरी डोरियां' में आने वाला है यह ट्विस्ट,क्या अंगद साहिबा आएंगे करीब?: Teri Meri Doriyaann 
Teri Meri Doriyaann 

Teri Meri Doriyaann: स्टार प्लस पर आने वाला धारावाहिक “तेरी मेरी डोरियां” में शानदार ट्विस्ट आने वाला है। धारावाहिक में भी यह दिखाया जा रहा है कि साहिबा अपने पति अंगद के सामने सीरत का साथ देने वाले लड़के की सच्चाई देने में लगी हुई है। इसके लिए वह लगातार कोशिश कर रही है हालांकि अंगद उसकी बातों पर भरोसा नहीं करता है। लेकिन आने वाले एपिसोड में यह दिखाया जाएगा कि साहिबा काफी हद तक अपनी इस कोशिश में कामयाब होती है लेकिन जो असली मुजरिम है वह फिर से अंगद को कंफ्यूज करने की कोशिश करता है। 

“तेरी मेरी डोरियां” की कहानी

“तेरी मेरी डोरियां” तीन बहनों और तीन भाइयों की कहानी है जिनकी जिंदगी आपस में उलझी हुई है।इस धारावाहिक में मुख्य भूमिका में विजयेन्द्र कुमेरिया, हिमांशी पाराशर, तुषार ढेंबला, रूपम शर्मा, जतिन अरोड़ा और प्राची हाडा नजर आ रहे हैं। इसे आधुनिक प्रेम कहानी कहा जा सकता है जिसमें कई ट्विस्ट और टर्न है। या धारावाहिक प्यार की गंभीर और उलझे हुए पक्ष पर रोशनी डालता है। धारावाहिक की शुरुआत में दर्शकों को अच्छा लगता था कि किसकी जोड़ी किसके साथ बनेगी, हालांकि अब यह काफी हद तक स्पष्ट हो चुका है। 

साहिबा की लड़ाई 

Teri Meri Doriyaann

इस धारावाहिक में अभी यह ट्रैक चल रहा है कि साहिबा अपने पति अंगद के सामने सच्चाई लाने की कोशिश में लगी हुई है। वह अंगद को यह दिखाना चाहती है कि उसने धोखे से अंगद के साथ शादी नहीं की है बल्कि सीरत  और उसे भगाने वाले लड़के की वजह से उसे अंगद से शादी करनी पड़ी। यही वजह है कि जैसे ही उसे पता चला कि सीरत गैरी से मिलने के लिए बड़े गुरुद्वारे जाने वाली है तो वह अंगद के साथ भी उसी समय पर वहां जाने के लिए तैयार हो गई। अंगद उसकी यह बात समझने को तैयार नहीं है लेकिन वह अंगद पर जोर डालती है और जबरन उसे बड़े गुरुद्वारे सेवा करने के लिए और गैरी की सच्चाई सामने लाने के लिए ले जाती है। 

बैसाखी पर खुलेगा राज 

“तेरी मेरी डोरियां” में अभी बैसाखी का त्यौहार दिखाया जा रहा है जिसके लिए सब बेहद खुश और एक्साइटेड हैं। यह दिखाया गया है कि साहिबा ने अंगद के लिए व्रत रखा है और खाना तो दूर पानी तक नहीं किया है।  लेकिन अंगद सारी बातें कहता है कि वह किसी भी हालत में साहिबा को पानी पिला कर उसका व्रत नहीं खुलवाएगा। लेकिन आने वाले एपिसोड में यह दिखाया जाएगा कि अंगद को बचाने के लिए साहिबा पत्थर खा लेती है और बेहोश हो जाती है। इसके बाद अंगद अपनी कही हुई बातों को याद करते हुए साहिबा को पानी पिला कर उसका व्रत खुलवा देता है। 

आने वाली सच्चाई 

आने वाले ट्रैक में यह दिखाया जाने वाला है कि साहिबा सीरत और गैरी की सच्चाई अंगद के सामने लाने में सफल हो गई है। अंगद अपने भाई गैरी की सच्चाई जानने के बाद उससे कई सवाल पूछता है और उसे थप्पड़ भी लगाता है। सब कुछ अपने हाथ से जाता हुआ देखकर गैरी बौखला जाता है और उल्टे साहिबा पर फिर से सवाल उठाता है और कहता है कि वह अपनी सच्चाई साबित करके रहेगा। गैरी की इस हरकत के बाद साहिबा परेशान हो जाती है और अंगद से कहती है यदि इस सच्चाई को लाने के बाद भी अंगद उस पर नहीं बल्कि गहरी पर भरोसा करेगा तो यह बिल्कुल भी सही नहीं है। 

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...