बचपन की एक मासूम कहानी लेकर आ रही है ‘फायरफ्लाइज’: Fireflies Series
Fireflies Series

Fireflies Series: ओटीटी पर जहां हर तरह के कंटेंट की भरमार है। वहीं बच्‍चों के लिए ओटीटी पर सीमित कंटेंट ही अवेलेबल है। ऐसे में जी5 बच्‍चों के लिए जल्‍द ही शो लेकर आ रहा है और इस शो का नाम है ‘फायरफ्लाइज-पार्थ और जुगनू’। बच्‍चों की यह फैंटेसी सीरीज कुछ बचपन की उन कहानियों की याद दिलाती नजर आ रही है। जो कभी किसी घर या किसी पेड़ को हॉन्‍टेड बता बच्‍चों को सुनसान जगह पर जाने के लिए मना करने के बहाने जैसी होती थी। या किसी बड़े की सुनाई कोई फैंटेसी कहानी राक्षस, परी और भूतों की। इस सीरीज को नेशनल अवॉर्ड विनर हेमंत गाबा ने निर्देशित किया है। आलोक वर्मा इसके राइटर हैं।

एक किवदंती और बच्‍चों की उत्‍सुकता के साथ दोस्‍ती की कहानी

इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। जिसे देख बच्‍चे बेहद उत्‍साहित हैं। इसकी कहानी पार्थ के इर्द-गिर्द घूमती है। पार्थ एक टीनएजर है जिसको स्‍कूल में क्‍लास रिपीट करनी पडती है। जहां वह रहता है उसके पास में एक जंगल है। जिसके बारे में तरह तरह की कहानियां उसने पढी और सुनी है। उस जंगल में 40-50 साल में एक जादुई पेड़ उगता है। उस पेड़ की जादुई शक्तियां पाने के लिए जंगल में वनराक्षस भी जाग जाता है। ऐसी कहानी का सच जानने की कोशिश में पार्थ की मुलाकात जंगल में जुगनू से होती है। जुगनु काफी रहस्‍यमयी है। भीम मुक्‍तेश्‍वर के हांटेड जंगल में जुगनू अकेला बिना किसी डर घूमता फिरता है। जुगनू और पार्थ की दोस्‍ती, जुगनु का रहस्‍य और जंगल से जुडी किवदंतियों को समझने और देखने के लिए आप जल्‍द ही जी5 पर इस सीरीज को देख पाएंगे।

कौन हैं कलाकार

YouTube video

इस सीरीज में काफी समय बाद बॉलीवुड कलाकार प्रियांशु चटर्जी और मधु नजर आएंगे। सीरीज में राहुल सिंह और हितेश दवे मुख्‍य भूमिका निभा र‍हे हैं। इनके अलावा मीत मुखी,मुखी, एकम बिंजवे, ल्यूक केनी, अक्षत सिंह, जोया अफरोज, वरुण कपूर, हर्षित भोजवानी, अनाया शिवन, रीवा अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं।