स्किन को ऐसे नुकसान पहुंचाता है अमोनिया युक्त हेयर कलर: Ammonia in Hair Color
Ammonia in Hair Color

अमोनिया युक्त हेयर कलर को लेकर जानें ज़रूरी बातें

अमोनिया युक्त हेयर कलर के इस्तेमाल से न सिर्फ बालों को नुकसान हो सकता है, बल्कि इससे आपकी स्किन भी खराब हो सकती है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से-

Ammonia in Hair Color: आधुनिक समय में अपने लुक को फैशनेबल दिखाने के लिए लोग तरह-तरह के मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने लगे हैं। इन मेकअप प्रोडक्ट्स में हेयर कलर भी शामिल है। कई लोग बालों को कलर करने के लिए नैचुरल उपायों का सहारा लेते हैं। वहीं, कुछ लोग बरगंडी, गोल्डन, रेड कलर के लिए बालों में मार्केट में मौजूद हेयर कलर का इस्तेमाल करते हैं। इन कलर के अलावा मार्केट में कई अन्य कलर के हेयर डाई आसानी से मिल जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं इन कलर में अमोनिया होता है। अमोनिया युक्त हेयर कलर का इस्तेमाल करने से न सिर्फ आपके बालों को नुकसान पहुंचता है, बल्कि इससे आपकी स्किन भी प्रभावित होती है। जी हां, अमोनिया युक्त हेयर हाई का इस्तेमाल करने से स्किन पर एलर्जी होती है, जो कई तरह की समस्या का कारण बन सकती है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से-

कलर नहीं करता है सूट

Ammonia in Hair Color

कुछ लोगों को अमोनिया युक्त हेयर कलर सूट नहीं करता है, जिसकी वजह से उनके बाल खराब हो जाते हैं। वहीं, स्किन पर कई अन्य तरह की समस्याएं होने लगती हैं। ऐसे में कभी भी अगर आप मार्केट का हेयर कलर यूज कर रहे हैं तो पैच टेस्ट करना जरूरी होता है। ताकि स्किन और बालों को सुरक्षित रखा जा सके।

स्किन हो सकती है ड्राई

अमोनिया युक्त हेयर कलर का इस्तेमाल करने से न सिर्फ आपके बाल ड्राई होते हैं, बल्कि अगर यह आपकी स्किन पर लग जाए तो आपकी स्किन भी काफी ज्यादा ड्राई और बेजान हो सकती है। इसलिए इस तरह के हेयर कलर का इस्तेमाल करने से बचें।

एलर्जी की समस्या

अगर गलती से आपके चेहरे या फिर गर्दन पर अमोनिया युक्त हेयर कलर लग जाए, तो इसकी वजह से चेहरे पर दाने, दाग-धब्बे, खुजली, रैशेज इत्यादि हो सकते हैं। इसलिए अगर आप हेयर कलर कर रहे हैं तो अपनी स्किन और गर्दन को अच्छे से ढककर रखें।

सूजन की परेशानी

कुछ लोगों को अमोनिया युक्त हेयर कलर की वजह से पलकों, होंठों, हाथ, पैरों पर सूजन आ जाती है। यह एलर्जी के कारण होता है। इस स्थिति में आपको तुरंत डॉक्टर से सलाह लेने की जरूरत होती है।

लाल चकत्ते

अमोनिया युक्त हेयर कलर की वजह से स्कैल्प पर कई बार फफोले, दाने या असहनीय खुजली हो सकती है। इसके अलावा कुछ स्थितियों में चेहरे और स्कैल्प पर चकत्ते की समस्या हो सकती है। अगर आपकी यह परेशानी काफी ज्यादा बढ़ रही है तो इस स्थिति में तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।

आंखों को भी हो सकता है नुकसान

अमोनिया युक्त हेयर कलर का इस्तेमाल करने से न सिर्फ आपके बाल और स्किन को नुकसान पहुंच सकता है, बल्कि कभी-कभी इसकी वजह से आपकी आंखों में भी जलन और सूजन की परेशानी हो सकती है। कुछ लोगों को अमोनिया युक्त हेयर कलर के इस्तेमाल से आंखों की रोशनी भी कनम होने लग सकती है।

अमोनिया युक्त हेयर कलर से स्किन और बालों को कई तरह का नुकसान हो सकता है। ऐसे में कोशिश करें कि नैचुरल हेयर कलर का प्रयोग करें। ताकि आपकी परेशानी को कम किया जा सके।

Leave a comment