Hair Care After Color: बाल हमारी पर्सनैलिटी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं, जो हमारे लुक को ओवर ऑल चेंज कर सकते हैं। यही कारण है कि जब हम अपना हेयर स्टाइल चेंज करते हैं तो इससे हमारा ओवर ऑल लुक भी बदल जाता है। कई बार अपने लुक को चेंज करने के लिए हम अपने बालों को कलर करवाने से भी गुरेज नहीं करते हैं। यह देखने में आता है कि जब हम बालों को कलर करवाते हैं तो शुरुआत में तो हमें काफी अच्छा लगता है, लेकिन कुछ वक्त बाल सूखे, बेजान व डैमेज्ड नजर आने लगते हैं।
अधिकतर लोगों की यही शिकायत होती है कि कलर करवाने के बाद उनके बाल डैमेज हो गए और अब उनके बाल बिल्कुल बेकार हो गए हैं। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि बालों को कलर करवाने के बाद वे उनकी सही तरह से केयर नहीं करते हैं। जिससे समय के साथ केमिकल ट्रीटेड हेयर डैमेज हो जाते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे कुछ आसान तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप डैमेज्ड कलर हेयर एक बार फिर से नई जान फूंक सकते हैं-
Also read: स्किन को ऐसे नुकसान पहुंचाता है अमोनिया युक्त हेयर कलर: Ammonia in Hair Color
कलर बालों को किस तरह से डैमेज करता है

अगर आप बालों को कलर करवाने के बारे में सोच रही हैं तो आपको पहले यह समझना चाहिए कि यह बालों को किस तरह डैमेज करता है-
- हेयर डाई में केमिकल, विशेष रूप से अमोनिया और हाइड्रोजन पेरोक्साइड होते हैं, जो आपके बालों से प्राकृतिक तेल को छीन लेते हैं। नमी की कमी से बाल रूखे हो जाते हैं और टूटने लगते हैं।
- हेयर डाई में मौजूद केमिकल आपके बालों में प्रोटीन बंधन को तोड़ देते हैं, जिससे बाल कमजोर हो जाते हैं। इससे बालों के दोमुंहेपन तथा टूटने की शिकायत होने लगती है।
- हेयर डाई में मौजूद केमिकल स्कैल्प में जलन पैदा कर सकते हैं, जिससे खुजली, रेडनेस या कुछ मामलों में एलर्जी भी हो सकती है।
- कलरिंग के दौरान बालों की सबसे बाहरी लेयर क्यूटिकल को हटाया जा सकता है या क्षतिग्रस्त किया जा सकता है, जिससे बाल डैमेज हो जाते हैं।
- हार्श केमिकल्स के लगातार संपर्क में रहने से बालों के रोम कमजोर हो सकते हैं, जिससे बाल पतले हो सकते हैं और यहां तक कि बाल झड़ने भी शुरू हो सकते हैं।
बालों को दें डीप कंडीशनिंग ट्रीटमेंट
अगर कलर करवाने की वजह से आपके बाल डैमेज हो गए हैं तो ऐसे में जरूरी है कि आप बालों को डीप कंडीशनिंग ट्रीटमेंट दें। दरअसल, कलर किए हुए बाल अक्सर नमी खो देते हैं, जिससे वे रूखे व कमजोर हो जाते हैं। डीप कंडीशनिंग ट्रीटमेंट, विशेष रूप से आर्गन, नारियल या एवोकाडो जैसे नेचुरल ऑयल से बालों की देखभाल करने से नमी को बहाल करने, बालों की जड़ों की मरम्मत करने और इलास्टिसिटी को बेहतर बनाने में मदद मिलती है। नियमित रूप से डीप कंडीशनिंग करने से कुछ ही वक्त में आपके बाल अधिक स्मूथ, शाइनी व मैनेजेबल हो जाएंगे। यह टूटने और दोमुंहे बालों को कम करने में भी मदद करता है।
सल्फेट-फ्री शैंपू का इस्तेमाल करें

अगर आपने बालों को कलर करवाया है तो यह बहुत अधिक जरूरी है कि आप सल्फेट फ्री शैम्पू का इस्तेमाल करें। सल्फेट्स आपके बालों से नेचुरल ऑयल व कलर को छीन सकते हैं, जिससे और अधिक सूखापन और फीकापन आ सकता है। वहीं, सल्फेट-फ्री शैंपू बालों के नेचुरल ऑयल को बनाए रखते हैं, जिससे बालों का कलर लंबे समय तक वैसा ही बना रहता है। इतना ही नहीं, सल्फेट फ्री शैम्पू आपके बाल की नमी को बनाए रखेंगे। जिससे वे चमकदार दिखेंगे और रंग लंबे समय तक जीवंत रहेगा।
हीट स्टाइलिंग से बचें
अगर कलर करने के कारण आपके बाल डैमेज्ड हो गए हैं तो आपको इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए कि आप अपने बालों पर हीट स्टाइलिंग टूल्स का इस्तेमाल बिल्कुल भी ना करें। आपको यह पता होना चाहिए कि हीट पहले से ही डैमेज्ड बालों को और नुकसान पहुंचा सकती है। अगर आपको हीट का इस्तेमाल बालों पर करना ही है तो डैमेज कम करने के लिए हमेशा हीट प्रोटेक्टेंट स्प्रे लगाएं। हीट स्टाइलिंग को कम करने से अतिरिक्त सूखापन और बालों के टूटने को रोका जा सकेगा, जिससे आपके बाल ठीक हो सकेंगे। इससे बालों को अपनी प्राकृतिक मजबूती और चमक वापस पाने में मदद मिलती है।
लीव-इन कंडीशनर का इस्तेमाल करें

कलर करवाने के कारण डैमेज हुए बालों पर लीव इन कंडीशनर का इस्तेमाल करना काफी अच्छा माना जाता है। लीव-इन कंडीशनर पूरे दिन लगातार नमी और प्रोटेक्शन प्रदान करते हैं। खासतौर से कलर किए हुए बालों को वो सुलझाने और स्मूथ बनाए रखने में भी मदद करते हैं। इससे आपके बालों में उलझने और रूखेपन की संभावना कम होगी। समय के साथ वे अधिक जेंटल व मैनेजेबल बन जाएंगे। लीव इन कंडीशनर कहीं ना कहीं कलर के कारण हुए डैमेज को रिवर्स करने में काफी हद तक मददगार साबित होते हैं।
हेयर मास्क का करें इस्तेमाल
डैमेज्ड हेयर को रिपेयर करने में हेयर मास्क बहुत अधिक प्रभावशाली होते हैं। विशेष रूप से वे हेयर मास्क जिनमें केराटिन, बायोटिन, या एसेंशियल ऑयल जैसे तत्व होते हैं, वे डैमेज्ड बालों को गहराई से मरम्मत और पोषण प्रदान करते हैं। नियमित उपयोग के साथ, हेयर मास्क आपके बालों के टेक्सचर और इलास्टिसिटी को इंप्रूव करते हैं, जिससे वे अधिक स्वस्थ और अधिक जीवंत दिखाई देते हैं।
