Highlight Hack: आजकल कोई भी महिला ज्यादा समय तक एक ही लुक को रखना पसंद नहीं करती हैं। समय-समय पर वे अपने लुक्स को चेंज करती रहती है। इसके लिए सबसे ज्यादा वे अपने बालों में ही बदलाव लाती है। कभी अपना हेयर स्टाइल बदल कर देखती है। तो कभी अपने बालों का कलर। हेयर कलर या हेयर हाईलाइट करने से आपके लुक में सबसे ज्यादा बदलाव देखने को मिलता है।
कई महिलाएं इसके लिए बाजार में महंगे प्रोडक्ट लेकर या सैलोन पर हजारों रुपए देकर अपने बालों को हाईलाइट करती हैैं। बाहर सैलोन पर जाकर बालों को हाईलाइट करने में ना सिर्फ आपका पैसा बल्कि आपका समय भी जाता ही है। ऐसे में अगर आपके बाल घर बैठे ही हाईलाइट हो जाए तो कैैसा रहेगा। सैलोन जैसे हेयर हाईलाइट आप घर पर भी कर सकती है। आज हम आपके सामने ब्यूटी एक्सपर्ट सायमा के ऐसे ही कुछ टिप्स शेयर कर रहे है। जिससे आप घर बैठे ही अपने बालों को हाईलाइट कर सकती हैै।
सही कलर का करें चुनाव

घर पर ही हेयर हाईलाइट करने के लिए आपको अपने मनपसंद कलर का चुनाव करना होगा। कलर का चुनाव करते समय इस बात का जरुर ध्यान रखें कि आप जो भी कलर चुने वह अच्छी कंपनी का हो और एक्सपायर ना हुआ हो। सस्ते कलर के चक्कर में लॉ क्वालिटी के कलर से आपके बालों पर कोई साइड इफेक्ट नहीं होना चाहिए। इसलिए कलर की कंपनी भरोसेमंद ही चुने।
कलर को तैयार करें

कलर के चुनाव के बाद अब बारी आती है आपके कलर को तैयार करने की। तो इसके लिए आपको एक प्लास्टिक के बाउल में हेयर कलर पाउडर को निकाल लेना है। अब इसमें आप डेवलपर को मिक्स करें। अब आप एक स्पैचुला की मदद से 2 मिनट तक इस मिक्सचर को अच्छी तरह से मिक्स करें। लम्स रहने से आपके बालों में पूरी तरह से हाईलाइट का कलर नहीं आएगा।
कलर को बालों पर लगाएं

अब मिक्स किए हुए कलर को अपने बालों में लगाना शुरु कर दें। इसके लिए आपको पहले अपने बालों को दो सेक्शन में बांट लेना है। अब आप अपने बालों के क्राउन एरिया को अलग करें और उन्हें क्लचर की सहायता से अच्छी तरह पैक कर लें। अब आपको अपने नीचे के बालों को कलर करना है। इसके लिए अपने बालों के छोटे-छोटे सेक्शन लें और फिर उन बालों पर कलर करना शुरु करें। जब आप बालों को अलग-अलग सेक्शन में बांटे तब ध्यान रखें कि सेक्शन बहुत छोटे-छोटे हो।
कलर के बाद बालों को करें वॉश

कलर लगाने के बाद इसे आप लगभग 30 से 45 मिनट तक तक रखें। इसके बाद आप अपने बालों को धो सकती है। बालों को धोने के लिए केवल कंडीशनर का ही उपयोग करें। शैंपू का इस्तेमाल बिलकुल भी ना करें। इससे आपके बालों का पूरा कलर आने से पहले ही निकल जाएगा। इसलिए आप अपने बालों को धोने के लिए केवल कंडीशनर का ही इस्तेमाल करें।
