10 बेस्ट हेयर कलरिंग टेक्निक्स के बारे ज़रूर जान लीजिए:  Hair Color Technique
Hair Color Technique

10 बेस्ट हेयर कलरिंग टेक्निक्स, जो लगते हैं बहुत ही ज्यादा खूबसूरत

आजकल के समय में लगभग बालों में कलर हर कोई करवाता है लेकिन हेयर कलर टेक्निक जानने के बाद ही बालों में कलर करवाना चाहिए।

 Hair Color Technique: आजकल के समय में बालों में कलर हर कोई करवाता है, लेकिन आपको हो सकता है कि कुछ गिनेचुने हेयर कलर टेक्निक के बारे में ही पता हो। अगर आप हेयर कलर में कुछ अलग करना चाहते हैं, तो आपको कुछ और टेक्निक के बारे में जान लेना चाहिए। इन्हें जानने के बाद ही बालों में कलर करवाना चाहिए, तो आइए हम आपको टॉप 10 हेयर कलर टेक्निक के बारे में जानकारी देते हैं, जो इस समय काफी ज्यादा ट्रेड में है।

ऑल ओवर हेयर कलर

Hair Color Technique

ऑल ओवर हेयर कलर को सिंगल प्रोसेस हेयर कलर भी कहा जाता है, क्योंकि इसमें पूरे बालों में एक ही शेड लगाया जाता है। इस तरह का हेयर कलर उन लोगों के लिए अच्छा रहता है, जिनके पूरे ही बाल सफेद होते हैं।

परमानेंट हेयर कलर

Hair colour

इस हेयर कलर टाइप में पहले बालों में मौजूद जो रंग होता है उसको हटाया जाता है, फिर उन पर ही नया रंग चढ़ाया जाता है। परमानेंट हेयर डाई में अमोनिया और पराक्साइड होते हैं, इसीलिए परमानेंट हेयर कलर से पहले पैच टेस्ट जरूर करवा लें।

डेमी परमानेंट हेयर कलर

Hair Color Technique Tips

यह बालों को कलर करने का तरीका होता है। इसमें परमानेंट हेयर कलर की तुलना में कम केमिकल होते हैं। इनमें अमोनिया नहीं होता है और हाइड्रोजन पराक्साइड की मात्रा भी कम होती है।

सेमी परमानेंट हेयर कलर

Hair Colouring

इस तरह के हेयर कलर में ना तो अमोनिया होता है और ना ही हाइड्रोजन परॉक्साइड होता है। इसको बाल की ऊपरी परत पर ही चढ़ाया जाता है। यह सिंथेटिक या नेचुरल कलर दोनों ही हो सकते हैं। यह हेयर कलर टाइप 10 से 12 बार शैंपू करने पर चला जाता है।

टेंपरेरी हेयर कलर

Hair Colour Treatment

इस तरह का हेयर कलर एक बार शैंपू करने से ही निकल जाता है। इस तरह के हेयर कलर के प्रकार उन लोगों के लिए अच्छे रहते हैं जो कुछ दिनों, पार्टी या स्पोर्टी लुक के लिए कुछ बोल्ड ट्राय करना चाहते है। इस तरह की हेयर कलर के प्रकार ज्यादातर बालों को डिफरेंट कलर जैसे पीला, गुलाबी, हरा इत्यादि करने के लिए उपयोगी होते हैं।

टू टोन हेयर कलरिंग

अगर आप एक बोल्ड लुक चाहते हैं तो इस तरह का हेयर कलर टाइप अपना सकते हैं। इसमें हेयर कलर के दो शेड शामिल होते हैं एक बेस हेयर शेड और एक स्ट्रैंड लाइट या डार्क करने के लिए।

हाईलाइट

Highlight

बालों को हाईलाइट करने का मतलब होता है बालों के प्राकृतिक रंग से कुछ शेड हल्के कलर करना। वहीं अगर आप डार्क कलर चाहते हैं तो उसे लोलाइट्स कहते हैं। हाइलाइट्स रंग में स्ट्रेड साइज में अलग-अलग होते हैं। इसमें ऑब्रे इफेक्ट लोलाइटस टेक्सचर्ड हाईलाइट जैसे ऑप्शन मौजूद होते हैं। अपनी स्टाइल के हिसाब से आप इनका चुनाव कर सकते हैं। हाइलाइटिंग लंबे और छोटे दोनों बालों के लिए काफी अच्छी होती है और उन्हें अच्छी लगती भी है साथ ही यह डार्क और पैर दोनों ही स्किन टाइप पर जचती है।

फ्रॉस्टिंग

Frosting

यह हेयर कलर टेक्निक छोटे बालों पर खूब अच्छे लगते हैं। इसमें बालों के टिप्स को सिर्फ ब्लीच किया जाता है। अमूमन बालों में मौजूदा रंग से दो-तीन शेड हल्का रंग बालों को दिया जाता है। वही कुछ डिफरेंट लुक के लिए आप सिर्फ बालों के बेस पर भी फ्रॉस्टिंग कर सकते हैं।

हेयर कंटूरिंग

Hair Contouring

यह हेयर कलर टेक्निक बिल्कुल नई है। जिस तरह मेकअप कंटूरिंग किया जाता है उसी तरह से इस हेयर स्टाइल में चेहरे के आसपास बालों को हल्की और डार्क टोन के साथ कलर किया जाता है। यह आपके चेहरे के मेकअप के साथ मिलकर उस की रंगत बढ़ाते हैं। आप इसके साथ हल्के हाईलाइट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह टेक्निक ग्लैमरस लुक के लिए ट्राई किया जा सकता है।

बैलेज

Colour Hair

यह एक तरीके की हाइलाइटिंग होती है। इस हाइलाइटिंग तकनीक में बालों पर जहां स्वाभाविक रूप से लाइट पड़ती है, बालों के उन्ही हिस्सों पर हाईलाइट किया जाता है। इससे बालों में नेचुरल शाइन आता है।

हेयर कलर करवाने से पहले इन बातों का ध्यान रखें

Hair Colour Care
  • बालों को रंग करवाने से पहले एलर्जी टेस्ट जरूर करें। इसके लिए अपने हेयर एक्सपर्ट से परामर्श लें।
  • हेयर कलर टेक्निक का चुनाव करने के बाद हेयर कलर का चयन भी सोच समझ कर करना चाहिए। रंग का चयन करते समय अपनी स्किन टोन को भी ध्यान में रखें। इसके लिए आप हेयर विग कलर चेक भी कर सकते हैं।
  • हेयर कलर के दुष्प्रभाव से बचने के लिए किसी एक्सपर्ट से ही बाल में कलर करवाएं।
  • हेयर कलर के 72 घंटों के बाद तक शैंपू ना करें।
  • एक्सपर्ट द्वारा बताया गया शैंपू और कंडीशनर का ही इस्तेमाल करें।
  • बालों को कलर कराने से पहले कुछ दिनों तक डाई कंडीशनर या हीट स्टाइलिंग प्रोडक्ट का इस्तेमाल ना करें।
  • घर पर हेयर कलर करने से पहले अच्छी क्वालिटी के रबड़ ग्लव्स या डिस्पोजेबल लेटेक्स ग्लव्स खरीद ले।
  • हेयर कलर करने से पहले बालों की 1 लेयर पर कलर लगा कर देख ले कि यह वही कलर है जिसे आप पूरे बालों पर लगाना चाहते हैं।
  • पहले मेहंदी या मैटेलिक डाई लगाई है तो कई बार शैंपू करने के बाद ही हेयर कलर का इस्तेमाल करें।
  • घर पर हेयर कलर कैसे करें इसके लिए पैकेट पर लिखें निर्देश को अच्छी तरह से पढ़े और उसका इस्तेमाल करें।
  • सैलून में बालों को रंग करवाने से पहले ही हेयर कलर के प्रकार के बारे में अच्छी तरह से जान ले।

कलर वाले बालों की देखभाल ऐसे करें

  • धूप में जाने से पहले कलर बालों को स्कार्फ़ या हैट से जरूर कवर कर ले, ताकि सूरज की हानिकारक किरणे आपके बालों की नमी ना छीन सके। इसके अलावा आप अल्ट्रावॉयलेट फिल्टर जैसे प्रोडक्ट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जो बालों की धूप से सुरक्षा करते हैं।
  • कलर किए बालों के लिए बाजार में मिलने वाले प्रोफेशनल शैंपू का ही प्रयोग करें।
  • समय-समय पर हेयर स्पा करवाते रहें या फिर घर पर ही स्पा करें।
  • जब भी बालों को कलर करें तो उसके बाद बालों में कंडीशनर जरूर लगाएं, वरना थोड़े समय के बाद बालों की असली चमक कम हो जाती है और यह रूखे हो जाते हैं।

कौन-कौन से कलर करवा सकते हैं बालों में

  • चॉकलेट ब्राउन
  • बरगंडी
  • एश ब्राउन
  • कार्मेल ब्लॉन्ड
  • मिडनाइट ब्लू