Overview: बालों को रात में स्ट्रेट रखने के लिए करें ये काम
How do I keep my hair straight when I sleep: स्ट्रेट हेयर बहुत ही क्लासी और कूल लगते हैं, लेकिन रोज-रोज बालों को स्ट्रेट करना और उन पर हीटिंग टूल्स का इस्तेमाल करने से आपके बाल डैमेज हो सकते हैं। अगर आपको स्ट्रेट बाल पंसद हैं, तो आप उन्हें एक बार स्ट्रेट करके कई दिनों तक सही केयर की मदद से सेट करके रख सकती हैं। इससे आपके बाल डैमेज होने से बच जाएंगे।
Keep Hair Straight: स्ट्रेट हेयर बहुत ही क्लासी और कूल लगते हैं, लेकिन रोज-रोज बालों को स्ट्रेट करना और उन पर हीटिंग टूल्स का इस्तेमाल करने से आपके बाल डैमेज हो सकते हैं। अगर आपको स्ट्रेट बाल पंसद हैं, तो आप उन्हें एक बार स्ट्रेट करके कई दिनों तक सही केयर की मदद से सेट करके रख सकती हैं। इससे आपके बाल डैमेज होने से बच जाएंगे।
रात को सोते हुए अक्सर स्ट्रेट हेयर बिगड़ जाते हैं और वो आपस में उलझ जाते हैं। लेकिन कुछ खास टिप्स और ट्रिक्स की मदद से आप सोते हुए भी अपने बालों को स्ट्रेट रख सकती हैं, जिससे सुबह भी आपके बाल बिल्कुल सेट नजर आएंगे।
हेयर स्ट्रेटनिंग के बाद बालों को सीधा कैसे रखें?

अगर आप चाहती हैं कि आपके बालों की स्ट्रेटनिंग लंबे समय तक बनी रहे, तो आपको उनकी खास केयर करनी होगी। इससे उन्हें आप लंबे वक्त तक मेंटेन कर पाएंगी। इसके लिए आप कुछ खास टिप्स की मदद से सकते हैं।
ड्राई शैम्पू यूज करें
बालों को पसीने, नमी और एक्ट्रा ऑयल से बचाने के लिए एक अच्छे ड्राई शैम्पू का इस्तेमाल करें। इस तरह के शैंपू से बालों में बाउंस आता है और उन्हें पोषण भी मिलता है। इससे बालों की हेल्थ अच्छी रहती है।
मॉइस्चराइजिंग कंडीशनर यूज करें
बालों की फ्रीजीनेस को कम करने के लिए उन पर मॉइस्चराइजिंग कंडीशनर का इस्तेमाल जरूर करें। कंडीशनर आपके बालों में शाइन लाएगा और उन्हें हाइड्रेट रखने में मदद करेगा।
स्ट्रेटनिंग मास्क लगाएं

स्ट्रेटनिंग मास्क केराटिन, आर्गन ऑयल और प्रोटीन से बनता है। इसे बालों पर लगाने से बाल हाइड्रेट रहते हैं। आप चाहें, तो घर पर ही केले, दही, शहद और जैतून के तेल की मदद से स्ट्रेटनिंग मास्क बनाकर बालों पर लगा सकते हैं। इससे आपके बालों से फ्रीजीनेस कम होगी। इसे बालों पर 1 घंटे के लिए लगाकर छोड़ दें और बाद में नॉर्मल पानी से उन्हें धो लें।
माइक्रोफ़ाइबर तौलिए का करें इस्तेमाल
एक बार जब आप कंडीशनर लगाकर बालों को धो लें, इसके बाद बालों की उलझन कम करने के लिए चौड़े दांतों वाली कंघी का उपयोग करें। इसके बाद बालों को किसी अच्छी क्वालिटी वाले माइक्रोफाइबर तौलिये से थपथपाकर सुखाएं।
सोते समय बालों को कैसे सीधे रखें?

- सोने से पहले अपने बालों में आर्गन ऑयल बेस्ड सीरम की कुछ बूंदे लगाएं। इसे रात भर के लिए छोड़ देने से बालों का झड़ना कम हो सकता है और आपके बालों को सीधा बनाए रखने में मदद मिल सकती है।
- अपने बालों में कंघी करें और एक साटन स्कार्फ की मदद से बालों को सीधा ही उन पर लपेट लें। साटन स्कार्फ में बालों को अच्छे से फसा लें ताकि बाल पूरी रात उनमें सेट रहें।
- इस तरीके से सोते हुए भी आपके बालों की स्ट्रेटनिंग खराब नहीं होगी और सुबह उठने के बाद भी आप स्टाइलिश नजर आएंगी।
